सिवान: बिहार की सिवान पुलिस ने 6 मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है. जो पैसे का लालच देकर महिलाओं का अपहरण करते और उन्हें बेच देते थे. पुलिस ने पीड़ित महिला को यूपी से बरामद किया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मैरवा थाना क्षेत्र के खुर्द गांव निवासी एक शख्स की पत्नी अचानक फरवरी में गायब हो गई थी. जिसकी शिकायत परिजनों ने 17 फरवरी 2025 को गांव की एक महिला पर आरोप लगाते हुए दर्ज कराई थी.
यूपी से बरामद हुई महिला: इसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाई और कार्रवाई करते हुए, 24 घंटे के अंदर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. फिर उसकी निशानदेही पर टीम शनिवार को यूपी के मथुरा पहुंची. जहां से पीड़ित महिला को बरामद किया गया. यही नहीं मानव तस्करी में शामिल 5 लोगों को भी पुलिस ने वहां गिरफ्तार किया और सिवान लेकर आ गई.
पीड़ित महिला को 1.50 लाख में बेचा: गिरफ्तार आरोपी महिला ने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि पैसे का लालच देकर पीड़ित महिला को मथुरा के एक शख्स से 1.50 लाख में बेच दिया था. जहां पीड़िता की किसी अन्य व्यक्ति से शादी भी करा दी गई है. पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.
मानव तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई
— SIWAN POLICE (@sp_siwan) April 14, 2025
.
.#digsaran #HainTaiyaarHum #BiharPolice @followers#Bihar #BiharHomeDept#SiwanNews pic.twitter.com/4L6dQsCA62
कहां के है ये मानव तस्कर?: पकड़े गए कुल 6 में लोगों में दो महिलाएं भी शामिल है. उनकी पहचान आगरा के शाहबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेश चौहान, ब्रज किशोर ठाकुर के पुत्र लोकेश ठाकुर, देवरिया के मुन्ना पटेल के बेटे प्रदोष ठाकुर, आगरा की एक महिला, गोरखपुर के रहने वाले कृपा शंकर और मैरवा की रहने वाली एक महिला के रूप में की गई है.
क्या कहती है पुलिस: मानव तस्करों के भंडाफोड़ पर मैरवा एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि 17 फरवरी 2025 को एक परिवार ने उनकी बहू के अपहरण का गांव की एक महिला पर आरोप लगाया था. अपहरण के मामले में कार्रवाई करते हुए गांव की महिला को गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर एक महिला समेत 5 लोगों को मथुरा से गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता को भी बरामद कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
"पैसे का लालच देकर पीड़ित महिला को मथुरा के एक शख्स से 1.50 लाख में बेच दिया था. जहां पीड़िता की किसी अन्य व्यक्ति से शादी भी करा दी गई है. फिलहाल महिला को बरामद कर लिया गया है और 6 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है."-चंदन कुमार, एसडीपीओ, मैरवा
मानव तस्करी से कैसे बचें: मानव तस्करी एक गंभीर अपराध और मानवाधिकारों का उल्लंघन है. इससे बचने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर सतर्क रहना और कुछ जरूरी सावधानियों का पालन करना आवश्यक है. मानव तस्करी के तरीकों और संकेतों के बारे में जानकारी रखनी चाहिए, किसी के भी बहकावे या संदिग्ध ऑफरों के लालच में नहां आना चाहिए. जैसे अत्यधिक पैसे देने वाले नौकरी प्रस्तावों या विदेश में नौकरी के झूठे वादों से सतर्क रहें.
जानें नए आपराधिक कानून में मानव तस्करी के विरुद्ध क्या है सजा का प्रावधान....
— Bihar Police (@bihar_police) June 27, 2024
.
.#BiharPolice #newcriminallaw #Bihar pic.twitter.com/WCkVB2C3FL