सीतापुर : तेज रफ्तार बाइक मोड़ पर बेकाबू हो गई. बाइक पर सवार 2 युवक कई फीट हवा में उछल गए. एक युवक पास में लगे सरकारी हैंडपंप के हत्थे से टकराया. इससे हत्था उसकी गर्दन के पास से होकर सीने के आर-पार हो गया. कुछ ही देर में तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गई. दूसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
पिसावां थाना क्षेत्र के बरमौहला गांव निवासी अरुण (19) पुत्र विद्याराम अपने दोस्त पवन (18) पुत्र तौले के साथ बुधवार की दोपहर गांव से गोपामऊ की तरफ बाइक से जा रहा था. स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक की स्पीड काफी ज्यादा थी. पिसावां-गोपामऊ मार्ग पर भकुरहा पुल के निकट मोड़ पर बाइक स्लिप हो गई. इससे दोनों युवक कई फीट हवा में उछल कर दूर जा गिरे. अरुण पास में लगे सरकारी हैंडपंप के हत्थे से आगे की तरफ से टकराया.

हत्था उसकी गर्दन के पास से होकर सीने से आर-पार हो गया. खून के छींटों से पूरा हैंडपंप लाल हो गया. जमीन पर भी खून बिखर गया. पवन भी इससे कुछ ही दूरी पर गिरा तड़प रहा था. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस एंबुलेंस से दोनों को लेकर स्थानीय सीचसी पहुंची. यहां चिकित्सकों ने अरुण को मृत घोषित कर दिया.

वहीं गंभीर रूप से घायल पवन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना मिलते ही परिजन सहित ग्रामीण सीएचसी पहुंच गए. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पिसावां थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की स्पीड काफी ज्यादा थी. इससे मोड़ पर बाइक के बेकाबू होने से हादसा हो गया.
यह भी पढ़ें : कार-ट्रक की टक्कर में 2 की मौत, दो बच्चों समेत 9 घायल; एटा से दिल्ली जा रहा था परिवार, अलीगढ़-पलवल हाईवे पर हादसा