मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. साली ने अपने जीजा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि जीजा ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की और विफल होने पर चेहरे पर तेजाब छींट दिया. हालांकि पुलिस ने साली के आरोपों का खंडन करते हुए, पारिवारिक विवाद का मामला बताया है.
साली का जीजा पर गंभीर आरोप: साली ने जीजा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने घर में सुबह साढ़े नौ बजे अकेले सो रही थी. उसी समय जीजा घर पर आया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने लगा. साली के विरोध करने पर जीजा ने उसके चेहरे पर तेजाब छींट दिया है. जिस वजह से महिला का चेहरा बुरी तरह जल गया है. जीजा गहना लेकर भाग गया.
"जीजा दुष्कर्म करने आया था. थरमस में तेजाब लेकर आया था. विरोध करने पर मेरे ऊपर तेजाब फेंक दिया और बक्से में रखा गहना लेकर भाग गया. जाते-जाते बोला कि सबको मार देंगे."- पीड़ित साली
दुष्कर्म और एसिड अटैक का आरोप: घटना के अंजाम देने के बाद आरोपी जीजा मौके से फरार हो गया है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. पूरी घटना जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र का है. पीड़िता का कहना है कि उसका जीजा काफी समय से उस पर बुरी नजर रखता था और उसके पति के दुकान चले जाने के बाद घर पर आकर उसके साथ छेड़खानी करता था.
आरोपी जीजा फरार: घटना की सूचना मिलने पर पीड़ित पति ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पीड़ित महिला के दो बच्चे हैं. एक बच्चे उम्र 2 साल और दूसरे बच्चे का उम्र 5 साल है.
पुलिस ने आरोपों का किया खंडन: पीड़ित अपने पति के रहती है. उसका पति पान की दुकान चलता है. आरोपी जीजा महिला की बड़ी बहन का पति है, जो जिले के कांटी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहता है. वहीं टाऊन डीएसपी सीमा देवी ने बताया थाने में एक महिला का आवेदन दिया गया था. आवेदन में बताया कि गया कि उसके साथ उसका बहनोई गलत करने का प्रयास किया. विरोध करने पर चेहरा पर तेजाब फेंक उसका बहनोई मौके से फरार हो गया था.
"मामले की जानकारी के बाद थाना प्रभारी रमन कुमार ने जब मामले की जांच की तो यह आरोप गलत पाया गया है. पुलिस जांच में पता चला आरोपी की पत्नी पिछले तीन महीने से लापता थी, जिसको लेकर इन दिनों के बीच विवाद हुआ करता था. इसको लेकर बीते कई दिनों से दोनों के बीच झड़प भी हो रही है. आवेदिका द्वारा गलत सूचना पुलिस को दिया गया है. गलत करने और तेजाब फेंकने के मामले का पुलिस खंडन करती है."- सीमा देवी, टाऊन डीएसपी
ये भी पढ़ें
मुजफ्फरपुर दुष्कर्म पीड़िता के परिवार को 8 लाख, घर और पेंशन देगी बिहार सरकार