शिमला: रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है. बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार हासिल करने का अच्छा मौका है. शिमला जिले में सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 150 पदों को भरने के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है. यह भर्ती एसआईएस इंडिया लिमिटेड की ओर से जिला बिलासपुर के लिए की जा रही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला, देवेंद्र कुमार ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा किया जा रहा है.
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास या उससे अधिक होनी चाहिए. आयु सीमा 19 से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है. इन पदों पर केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. साथ ही, उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर और वजन 54 से 95 किलोग्राम के बीच होना चाहिए. इच्छुक उम्मीदवार इस पद से संबंधित योग्यता रखता हो अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों और रिज्यूमे के साथ निर्धारित तिथियों पर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं. 26 मई, 2025 को उप-रोजगार कार्यालय ठियोग, 27 मई, 2025 को उप-रोजगार कार्यालय जुब्बल और 28 मई, 2025 को उप-रोजगार कार्यालय रामपुर में प्रातः 11 बजे साक्षात्कार शुरू होंगे.
ऑनलाइन रोजगार पंजीकरण पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी
रोजगार अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदक का नाम ऑनलाइन रोजगार पंजीकरण पोर्टल पर पंजीकृत होना आवश्यक है. जिनका पंजीकरण नहीं हुआ है, वो eemis.hp.nic.in वेबसाइट पर जाकर घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार 85580-62252 पर संपर्क कर सकते हैं.