सिरसाः हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के पास सुखसागर कॉलोनी के लोगों में इन दिनों आक्रोश है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली निगम के अधिकारी आबादी वाले इलाके में बिजली का हाईटेंशन टेंशन टावर लगा रहे हैं. इससे आने वाले समय में परेशानी होगी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि टावर का विरोध करने पर बिजली निगम के अधिकारी डरा धमका रहे हैं. वहीं बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि बिजली लाइन के रूट में कृषि भूमि नहीं हैं. इसलिए अब कॉलोनी में ही टावर लगा रहे हैं. किसी को परेशान करने का हमारा कोई इरादा नहीं है. हम लोग तो निगम के नियम के अनुसार ही काम कर रहे हैं.
बिजली विभाग के खिलाफ आज किया प्रदर्शनः सुखसागर कॉलोनी के लोगों ने शुक्रवार को एक बार फिर निगम अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट किया. लोगों ने निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि अधिकारी उन्हें जानबूझकर परेशान कर रहे हैं. उनके साथ अन्याय किया जा रहा है और सुनने वाला कोई नहीं है. इस कॉलोनी में ज्यादातर डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी रहते हैं.

आगे-पीछे खाली पड़ी भूमि पर टावर लगाने की मांगः स्थानीय लोगों ने बताया कि टावर के नीचे मकान नहीं बनेगा सहित कई अन्य परेशानियां होगी. ग्रामीणों ने बताया कि निगम अधिकारियों के समक्ष कई दफा फरियाद कर चुके हैं लेकिन कॉलोनी वासियों की समस्या का समाधान नहीं हुआ है. सुखसागर कॉलोनी निवासी वकील चंद, छिंदर कौर, शीला, बंसी राम ने कहा कि बिजली निगम आगे-पीछे खाली पड़ी भूमि पर टॉवर लगाने की बजाए इसे आबाद एरिया में लगाना चाहता हैं, जो कि पूरी तरीके से नियमों के खिलाफ है.

अधिकारियों ने डराया 'ज्यादा विरोध किया तो ठीक नहीं होगा': डेरा प्रेमी वकील चंद, छिन्द्र कौर, शीला, बंसी राम ने रोषपूर्ण स्वर में बताया कि कुछ दिन पहले जब निगम की टीम आई, तब हमने आबाद एरिया में टावर लगाने का एतराज जताया था, पर कर्मचारी नहीं माने और उन्हें डराने धमकाने लग गए. कड़ा विरोध जताने पर एकबारगी टीम चली गई. मगर बीते दिवस निगम अधिकारी फिर मौके पर आए थे. टावर खड़ा करने के लिए निर्माण सामग्री गिरवा गए हैं. टॉवर का विरोध करने पर फिर से अधिकारी धमकाकर चले गए और कहा कि टावर तो इसी कॉलोनी की गली में लगेंगे. ज्यादा विरोध किया तो ठीक नहीं होगा. क्षेत्र के लोगों ने कहा कि हम सब मेहनत मजदूरी कर परिवार का पेट पाल रहे हैं. पाई पाई इकठ्ठा कर छोटा सा आशियाना बनाया है पर निगम अधिकारियों को यह बर्दाश्त नहीं.

बिजली मंत्री अनिल विज से न्याय की गुहारः सुखसागर कॉलोनी के लोगों ने कहा कि कॉलोनी के आगे और पीछे काफी गैर आबाद एरिया पड़ा है. निगम वहां टावर लगा सकता है, जिस पर हमें कोई एतराज नहीं. मगर आबाद एरिया में टावर लगाना निगम अधिकारियों की मनमानी है. लोगों ने कहा कि पहले ही गली में अनेक बिजली पोल लगे हुए हैं. ऊपर से हाईटेंशन टावर लगने से हालात और विकट हो जाएंगे. क्षेत्र के लोगों ने साफ कहा कि वे किसी भी सूरत में अपनी गली में टावर नहीं लगने देंगे. जबरन टावर लगाने की कोशिश बिजली निगम प्रशासन ने की, तो वे सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे. ग्रामीणों ने बिजली मंत्री अनिल विज से निगम अधिकारियों की ज्यादती के खिलाफ न्याय की गुहार लगाई है.

क्या बोले विभाग के अधिकारीः बिजली निगम के एसडीओ अंकित कंबोज ने फोन पर कॉलोनी में ही टावर लगाने की बात दोहराई है. उन्होंने कहा कि कृषि भूमि पर ही टावर लगाने को ही प्राथमिकता मिलती है लेकिन कॉलोनी में कृषि भूमि नहीं होने की वजह से अब कॉलोनी में ही टावर लगा रहे हैं. किसी को परेशान करने का हमारा कोई इरादा नहीं है. हम लोग तो निगम के नियम के अनुसार ही काम कर रहे है.