ETV Bharat / state

47 डिग्री पहुंचा सिरसा का पारा, गर्मी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी - HEALTH DEPARTMENT ADVISORY ON HEAT

सिरसा में बढ़ते तापमान से आम लोग परेशान है. गर्मी के कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है.

HEALTH DEPARTMENT ADVISORY ON HEAT
47 डिग्री पहुंचा सिरसा का पारा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 23, 2025 at 5:31 PM IST

3 Min Read

सिरसाः हरियाणा के सिरसा जिला में पिछले कई दिनों से गर्मी की तपिश का सिलसिला जारी है. इस वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी की वजह से सड़के सुनी दिखाई दे रही हैं. रोजाना गर्मी की तपिश और सुबह से लेकर सिलसिला यूं ही जारी है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने आमजनों के लिए एडवाइजरी जारी की है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी तक सिरसा जिला में हीट स्ट्रोक का कोई मामला नहीं आया है लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए व्यापक प्रबंध करने का दावा भी किया है.

हीट स्ट्रोक का कोई मामला नहीं: आपको बता दें कि सिरसा जिला में पिछले कई दिनों से 45 से 47 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. बुधवार को सिरसा हरियाणा का सबसे गर्म स्थान रहा. कल सिरसा में 47 डिग्री तापमान रिकॉर्ड दर्ज किया गया था. बढ़ती गर्मी की वजह से अब लोग बीमार भी हो रहे हैं जो अपने इलाज के लिए सिरसा के अस्पतालों में जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी तक सिरसा जिला में हीट स्ट्रोक का कोई मामला नहीं आया है लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए व्यापक प्रबंध करने का दावा भी किया है.

गर्मी की वजह से सड़के हैं सुनीः हरियाणा के सिरसा जिला में पिछले कई दिनों से गर्मी की तपिश का सिलसिला जारी है जिस वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी की वजह से सड़के सुनी दिखाई दे रही है और सुबह से लेकर गर्मी की तपिश का सिलसिला यूहीं ही जारी रहता है. लोग अपने घरों में ही दुबकने को मजबूर है और लोग गर्मी के मौसम को देखते हुए मार्किट भी कम ही निकल रहे है.

धूप में बाहर जाने से बचेंः खासकर दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बाहर न निकलने का प्रयास करें. गहरे भारी या तंग कपड़े पहनने से बचें. बाहरी तापमान अधिक होने पर कठोर श्रम वाली गतिविधियों से बचें. अधिक गर्मी के समय खाना पकाने से बचें. खाना पकाने के क्षेत्र को पूरी तरह से हवादार बनाएं जिसके लिए दरवाजे और खिड़कियां खोलें. शराब चाय कॉफी और कार्बोनेटेड शीतल पेय पीने से बचें. उच्च प्रोटीन वाले तथा बासी भोजन न करें. बच्चों और पालतू जानवरों को अकेला न छोड़ें. पशुओं को छाया में रखें और उन्हें पीने के लिए भरपूर पानी दें.

क्या बोले सीएमओः सिरसा स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ. महेंद्र भादू ने बताया कि अभी तक सिरसा जिला में हीट स्ट्रोक का कोई मामला नहीं आया है लेकिन एहतियात के तौर पर सिरसा के सरकारी अस्पतालों और प्राइवेट अस्पतालों में व्यापक प्रबंध किए गए है. उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे और बुजुर्ग गर्मी के मौसम को देखते हुए कम से कम बाहर निकले ताकि गर्मी से बचाव किया जा सके इसके साथ ही आमजन भी जरूरी काम हो तो ही अपने घरों से बाहर निकले. घर से बाहर निकलते समय अपने शरीर को पूरी तरह से ढक कर जाएं ताकि गर्मी से बचाव किया जा सके. उन्होंने कहा कि अभी अस्पतालों में उल्टी दस्त से बीमार लोग आ रहे है जिसका इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज: तापमान में 6.1 डिग्री का उछाल, 17 मई को बारिश की संभावना - HARYANA WEATHER UPDATE

सिरसाः हरियाणा के सिरसा जिला में पिछले कई दिनों से गर्मी की तपिश का सिलसिला जारी है. इस वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी की वजह से सड़के सुनी दिखाई दे रही हैं. रोजाना गर्मी की तपिश और सुबह से लेकर सिलसिला यूं ही जारी है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने आमजनों के लिए एडवाइजरी जारी की है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी तक सिरसा जिला में हीट स्ट्रोक का कोई मामला नहीं आया है लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए व्यापक प्रबंध करने का दावा भी किया है.

हीट स्ट्रोक का कोई मामला नहीं: आपको बता दें कि सिरसा जिला में पिछले कई दिनों से 45 से 47 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. बुधवार को सिरसा हरियाणा का सबसे गर्म स्थान रहा. कल सिरसा में 47 डिग्री तापमान रिकॉर्ड दर्ज किया गया था. बढ़ती गर्मी की वजह से अब लोग बीमार भी हो रहे हैं जो अपने इलाज के लिए सिरसा के अस्पतालों में जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी तक सिरसा जिला में हीट स्ट्रोक का कोई मामला नहीं आया है लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए व्यापक प्रबंध करने का दावा भी किया है.

गर्मी की वजह से सड़के हैं सुनीः हरियाणा के सिरसा जिला में पिछले कई दिनों से गर्मी की तपिश का सिलसिला जारी है जिस वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी की वजह से सड़के सुनी दिखाई दे रही है और सुबह से लेकर गर्मी की तपिश का सिलसिला यूहीं ही जारी रहता है. लोग अपने घरों में ही दुबकने को मजबूर है और लोग गर्मी के मौसम को देखते हुए मार्किट भी कम ही निकल रहे है.

धूप में बाहर जाने से बचेंः खासकर दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बाहर न निकलने का प्रयास करें. गहरे भारी या तंग कपड़े पहनने से बचें. बाहरी तापमान अधिक होने पर कठोर श्रम वाली गतिविधियों से बचें. अधिक गर्मी के समय खाना पकाने से बचें. खाना पकाने के क्षेत्र को पूरी तरह से हवादार बनाएं जिसके लिए दरवाजे और खिड़कियां खोलें. शराब चाय कॉफी और कार्बोनेटेड शीतल पेय पीने से बचें. उच्च प्रोटीन वाले तथा बासी भोजन न करें. बच्चों और पालतू जानवरों को अकेला न छोड़ें. पशुओं को छाया में रखें और उन्हें पीने के लिए भरपूर पानी दें.

क्या बोले सीएमओः सिरसा स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ. महेंद्र भादू ने बताया कि अभी तक सिरसा जिला में हीट स्ट्रोक का कोई मामला नहीं आया है लेकिन एहतियात के तौर पर सिरसा के सरकारी अस्पतालों और प्राइवेट अस्पतालों में व्यापक प्रबंध किए गए है. उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे और बुजुर्ग गर्मी के मौसम को देखते हुए कम से कम बाहर निकले ताकि गर्मी से बचाव किया जा सके इसके साथ ही आमजन भी जरूरी काम हो तो ही अपने घरों से बाहर निकले. घर से बाहर निकलते समय अपने शरीर को पूरी तरह से ढक कर जाएं ताकि गर्मी से बचाव किया जा सके. उन्होंने कहा कि अभी अस्पतालों में उल्टी दस्त से बीमार लोग आ रहे है जिसका इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज: तापमान में 6.1 डिग्री का उछाल, 17 मई को बारिश की संभावना - HARYANA WEATHER UPDATE
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.