सिरसा: सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सांझा कर पूर्व सांसद अशोक तंवर पर तंज कसा है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने वाले स्लीपर सेल पर कार्रवाई कर उन्हें साइड लाइन करना होगा.
सिरसा विधायक का पोस्ट: दरअसल सिरसा विधायक गोकुल सेतिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा. विधायक ने लिखा कि, "भईया क्या कर रहे हो. यह नाव में छेद करने वाले को फिर से स्टेज पर बुलाकर बिठा रहे हो. सतर्क रहें. आप नए लोगों को कार में बिठाएंगे और वैसे नेता पिछली खिड़की से कांग्रेसियों को कार से उतारेंगे."
ऑडियो भी किया सांझा: इसके साथ ही सिरसा विधायक ने एक ऑडियो भी सांझा किया. जिसमें उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में डॉ अशोक तंवर गोपाल कांडा के पक्ष में वोट करने की बात कह रहे हैं. ऑडियो सांझा करते हुए गोकुल सेतिया ने कहा, "अगर हरियाणा में संगठन को मजबूत करना है तो कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने वाले स्लीपर सेल पर कार्रवाई कर उन्हें साइड लाइन करना होगा और पार्टी को मजबूत करने वालों को जिम्मेवारी देनी होगी तभी संगठन मजबूत बन पाएगा."
"जिस व्यक्ति ने विधानसभा चुनाव में उनकी खिलाफत की. उस व्यक्ति का जून को राहुल गांधी के दौरे के दौरान लास्ट मौके पर लिस्ट में नाम शामिल किया गया और उन्हें मुख्य स्टेज पर बिठाने का काम किया गया. विधानसभा चुनाव में डॉ अशोक तंवर ने गोपाल कांडा के पक्ष में वोट करने की बात कर रहे हैं जिसकी एक ऑडियो भी वायरल हो रही है." -गोकुल सेतिया, सिरसा विधायक
बीजेपी पर साधा निशाना: विधायक गोकुल सेतिया ने हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के 11 साल के शासन पर बात करते हुए कहा कि हरियाणा में प्रशासन बेलगाम हो चुकी है. यहां तक की विधायकों की भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. संगठन में छोटे मोटे मतभेद होते रहते हैं. इन चीजों से हटकर पार्टी के हक में जो काम कर सकेगा उसी को संगठन की जिम्मेवारी देनी चाहिए. राहुल गांधी के हरियाणा दौरे के बाद पार्टी का हरियाणा में एक मजबूत संगठन बनेगा.
ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में घर में घुसकर फौजी के पिता की हत्या, 5 गिरफ्तार, पुरानी रंजिश का है मामला