सिरसा : हरियाणा के सिरसा में एक पति ने अपनी पत्नी की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर डाली है. महिला के बेरहमी से मर्डर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
बीवी की गला काटकर हत्या : सिरसा के गांव रामपुर ढिल्लो में आज एक पति ने सोते वक्त तेज धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर डाली है. मृतक महिला की पहचान 35 वर्षीय माया देवी के रूप में हुई है. उसका पति रोहताश मजदूरी करता है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस की टीम मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. दोनों की 20 साल पहले शादी हुई थी. पुलिस हत्या की वजह को ढूंढने की कोशिशों में जुटी हुई है.
आरोपी ने खुद ही पुलिस को फोन किया : बीवी का मर्डर करने के बाद पति ने थाने में खुद ही फोन किया और कहा कि उसने अपनी पत्नी को मार डाला है. लाश घर में पड़ी हुई है. आरोपी ने इसके बाद गांव के सरपंच रविल सिंवर को भी फोन कर हत्या की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला की डेडबॉडी आंगन में रखी चारपाई में पड़ी हुई थी. इतनी बेरहमी से मर्डर देखकर पुलिस भी मौके पर हैरान रह गई. महिला की गर्दन धड़ से अलग कर दी गई थी. पत्नी की लाश के पास ही पति बैठा हुआ था और वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार भी पास ही पड़ा हुआ था.

हत्या की वजह नहीं बताई : पुलिस के पूछे जाने पर भी आरोपी पति ने हत्या की वजह का खुलासा नहीं किया. दोनों के दो बेटे हैं जो छत पर सोए हुए थे, जबकि पति और पत्नी आंगन की चारपाई पर सोए हुए थे. पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पड़ोसियों को हत्या की जानकारी नहीं थी : पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी रोहताश किसी तरह के नशे का आदी नहीं था और उन्होंने किसी तरह के झगड़े की आवाज़ तक नहीं सुनी थी. जब पुलिस आई तब उन्हें हत्याकांड का पता चला. उन्होंने कहा कि परिवार का आसपास के लोगों से अच्छे संबंध थे. उन्हें कभी नहीं लगा कि रोहताश इस तरह से हत्या भी कर सकता है.






हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : यमुनानगर की यमुना नदी में डूबने लगे UP के 8 लोग, मौके पर मची चीख पुकार, महिला बोली - देखो-देखो सब डूब गए
ये भी पढ़ें : कैथल के पोलड़ गांव के मासूम बच्चों का दर्द, बोले - "प्लीज़ खाली मत करवाओ, मम्मा ने मुश्किल से घर बनवाया है"
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे पर ख़तरनाक स्टंट, कार की रूफ पर बैठकर हरियाणवी गाने पर किया डांस