ETV Bharat / state

सिरसा में 46 साल के कुंवारे को बना दिया शादीशुदा, फ़र्ज़ी बीवी खा गई सारा राशन, शिकायत के बाद अफसरों के उड़े होश - SIRSA FAKE FAMILY IDENTITY CARD

सिरसा जिला प्रशासन की बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. एक कुंवारे शख्स ने पेंशन के लिए अप्लाई किया, लेकिन उसे परिवार का टेंशन मिल गया.

Sirsa fake family identity card Case
सिरसा फर्जी पहचान पत्र (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 4, 2025 at 8:54 PM IST

Updated : April 5, 2025 at 4:16 PM IST

5 Min Read

सिरसा: जिला प्रशासन की बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. प्रशासन की गलती का खामियाजा 46 साल के एक शख्स को भुगतना पड़ रहा है. शख्स कुंवारा है, हालांकि दस्तावेज में नहीं बल्कि रियल में. दरअसल, उसके पहचान पत्र में उसे शादीशुदा बताया गया है. इस कारण शख्स को कुंवारे का पेंशन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शख्स ने पेंशन के लिए अप्लाई तो किया है. हालांकि उसकी पहचान पत्र पेंशन में रोड़ा डालने का काम कर रही है.

कुंवारा पेंशन के लिए किया था अप्लाई: दरअसल, सिरसा के राजू की उम्र 46 साल की है.उसके माता-पिता का निधन, जब वो छोटा था, तभी हो गया था. एक बहन है, जिसकी शादी भी वो कर चुका है. इसके अलावा उसके परिवार में कोई और सदस्य नहीं है. हरियाणा सरकार की ओर से पिछले दिनों कुंवारे युवकों के लिए पेंशन का प्रावधान किया गया था. इसके लिए राजू ने अप्लाई किया था. हरियाणा सरकार के ऑनलाइन पोर्टल के जरिए राजू ने अप्लाई किया था. लेकिन परिवार पहचान पत्र की सच्चाई देखकर राजू के होश ही उड़ गए.

सिरसा प्रशासन ने तो हद ही कर दिया (ETV Bharat)

बेटे की उम्र 37 साल अधिक: राजू के परिवार पहचान पत्र में एक महिला और उसके बेटे को शामिल किया गया है. पहचान पत्र के मुताबिक महिला को राजू की पत्नी दर्शाया गया है और उसके बेटे को राजू का बेटा दर्शाया गया है. हैरत की बात तो ये है कि महिला के बेटे की उम्र राजू से करीब 37 साल अधिक है. यानी कि बाप की उम्र 46 साल तो बेटे की उम्र 83 साल. अब राजू परिवार पहचान पत्र को सही करवाने के लिए पिछले दो महीनों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. हालांकि उसकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अब राजू ने हरियाणा सरकार से न्याय की गुहार लगाई है. इसकी जानकारी के बाद सिरसा के कार्यवाहक अतिरिक्त उपायुक्त डॉ सुभाष चंद्र ने जांच के आदेश दिए हैं.

पीड़ित ने कहा- नहीं हुई मेरी शादी: इस बारे में पीड़ित राजू ने कहा कि, " मैं कुंवारा पेंशन के लिए अप्लाई किया था. परिवार पहचान पत्र में मेरी पत्नी का नाम मोना बताया जा रहा है. मैंने शादी नहीं की है. मैं तो उन लोगों को जानता तक नहीं हूं. अपने पहचान पत्र को सही करने के लिए मै कई दिनों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा हूं. हालांकि मेरी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. मेरी उम्र 46 साल है. मेरे परिवार के पहचान पत्र में यह दोनों लोग कहां से आए, मुझे नहीं पता. जब इसकी शिकायत लेकर मैं सिरसा के लघु सचिवालय में बने दफ्तर में अपनी फरियाद लेकर गया, तो वहां भी मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई. वहां मुझे कहा जाता है कि अपनी पत्नी से तलाक ले लो. उसके बाद समस्या का समाधान हो जाएगा."

"मुझे बीपीएल कार्ड के तहत सस्ते दामों में हरियाणा सरकार की ओर से राशन मिलता है. वहां भी मेरे साथ ज्यादती हुई है. मेरे राशन पर भी डाका डाला जाता है. मेरा राशन मोना पहले ही ले जाती है, जबकि मुझे इसकी भनट तक नहीं लगती. मेरी हरियाणा सरकार अपील है कि मेरा परिवार पहचान पत्र दुरुस्त करें. साथ ही इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करे." -राजू, पीड़ित

पेंशन तो नहीं बल्कि मिल गया टेंशन: वहीं, राजू के जीजा गुरचरण सिंह ने कहा कि, "राजू काफी गरीब है. उसके घर पर कोई नहीं है. बीपीएल कार्ड के तहत उसको हर महीने राशन मिलता है, लेकिन पिछले कई महीनों से उसको राशन भी नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि सरकारी कागजों में दिखाई गई उसकी बीवी राजू का राशन ले जाती है, जबकि राजू अभी कुंवारा ही है. परिवार पहचान पत्र के अनुसार राजू की उम्र 46 साल है और उसकी बीवी की उम्र 57 साल है, जबकि उसके बेटे की उम्र 83 साल है, जो राजू से 37 साल बड़ा है. कई बार राजू का परिवार पहचान पत्र सही करवाने के लिए हम सरकारी दफ्तरों में गए, लेकिन अफसर और कर्मचारी राजू को एक ही बात बोलते है कि अपनी बीवी से तलाक ले लो. राजू ने कुंवारे पेंशन के लिए अप्लाई किया था. पेंशन तो नहीं मिली. बल्कि बीवी और बेटे की टेंशन जरूर मिल गई. हम सरकार जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान की मांग कर रहे हैं."

अधिकारी ने दिया आश्वासन: इस पूरे मामले में सिरसा के कार्यवाहक अतिरिक्त उपायुक्त डॉ सुभाष चंद्र ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. कर्मचारियों से इसका रिकॉर्ड मंगवाया गया है. इस मामले में किसी अन्य अधिकारी से जांच करवाए जाएंगे. जिस भी व्यक्ति ने इस तरह का काम किया है, उसके खिलाफ जांच की जाएगी. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी जरूर की जाएगी. यह गलती किसी व्यक्ति द्वारा जानबूझकर की गई है या फिर अनजाने में हुई है. उसकी जांच की जाएगी.इस त्रुटि को जल्द से जल्द दूर भी किया जाएगा. किसी महिला ने अगर राजू के बीपीएल कार्ड से राशन गलत तरीके से लिया है, तो उसकी भी जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी."

ये भी पढ़ें: हिसार के भाईयों का कमाल, कश्मीर की केसर कमरे में उगाकर हो गए मालामाल

सिरसा: जिला प्रशासन की बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. प्रशासन की गलती का खामियाजा 46 साल के एक शख्स को भुगतना पड़ रहा है. शख्स कुंवारा है, हालांकि दस्तावेज में नहीं बल्कि रियल में. दरअसल, उसके पहचान पत्र में उसे शादीशुदा बताया गया है. इस कारण शख्स को कुंवारे का पेंशन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शख्स ने पेंशन के लिए अप्लाई तो किया है. हालांकि उसकी पहचान पत्र पेंशन में रोड़ा डालने का काम कर रही है.

कुंवारा पेंशन के लिए किया था अप्लाई: दरअसल, सिरसा के राजू की उम्र 46 साल की है.उसके माता-पिता का निधन, जब वो छोटा था, तभी हो गया था. एक बहन है, जिसकी शादी भी वो कर चुका है. इसके अलावा उसके परिवार में कोई और सदस्य नहीं है. हरियाणा सरकार की ओर से पिछले दिनों कुंवारे युवकों के लिए पेंशन का प्रावधान किया गया था. इसके लिए राजू ने अप्लाई किया था. हरियाणा सरकार के ऑनलाइन पोर्टल के जरिए राजू ने अप्लाई किया था. लेकिन परिवार पहचान पत्र की सच्चाई देखकर राजू के होश ही उड़ गए.

सिरसा प्रशासन ने तो हद ही कर दिया (ETV Bharat)

बेटे की उम्र 37 साल अधिक: राजू के परिवार पहचान पत्र में एक महिला और उसके बेटे को शामिल किया गया है. पहचान पत्र के मुताबिक महिला को राजू की पत्नी दर्शाया गया है और उसके बेटे को राजू का बेटा दर्शाया गया है. हैरत की बात तो ये है कि महिला के बेटे की उम्र राजू से करीब 37 साल अधिक है. यानी कि बाप की उम्र 46 साल तो बेटे की उम्र 83 साल. अब राजू परिवार पहचान पत्र को सही करवाने के लिए पिछले दो महीनों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. हालांकि उसकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अब राजू ने हरियाणा सरकार से न्याय की गुहार लगाई है. इसकी जानकारी के बाद सिरसा के कार्यवाहक अतिरिक्त उपायुक्त डॉ सुभाष चंद्र ने जांच के आदेश दिए हैं.

पीड़ित ने कहा- नहीं हुई मेरी शादी: इस बारे में पीड़ित राजू ने कहा कि, " मैं कुंवारा पेंशन के लिए अप्लाई किया था. परिवार पहचान पत्र में मेरी पत्नी का नाम मोना बताया जा रहा है. मैंने शादी नहीं की है. मैं तो उन लोगों को जानता तक नहीं हूं. अपने पहचान पत्र को सही करने के लिए मै कई दिनों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा हूं. हालांकि मेरी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. मेरी उम्र 46 साल है. मेरे परिवार के पहचान पत्र में यह दोनों लोग कहां से आए, मुझे नहीं पता. जब इसकी शिकायत लेकर मैं सिरसा के लघु सचिवालय में बने दफ्तर में अपनी फरियाद लेकर गया, तो वहां भी मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई. वहां मुझे कहा जाता है कि अपनी पत्नी से तलाक ले लो. उसके बाद समस्या का समाधान हो जाएगा."

"मुझे बीपीएल कार्ड के तहत सस्ते दामों में हरियाणा सरकार की ओर से राशन मिलता है. वहां भी मेरे साथ ज्यादती हुई है. मेरे राशन पर भी डाका डाला जाता है. मेरा राशन मोना पहले ही ले जाती है, जबकि मुझे इसकी भनट तक नहीं लगती. मेरी हरियाणा सरकार अपील है कि मेरा परिवार पहचान पत्र दुरुस्त करें. साथ ही इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करे." -राजू, पीड़ित

पेंशन तो नहीं बल्कि मिल गया टेंशन: वहीं, राजू के जीजा गुरचरण सिंह ने कहा कि, "राजू काफी गरीब है. उसके घर पर कोई नहीं है. बीपीएल कार्ड के तहत उसको हर महीने राशन मिलता है, लेकिन पिछले कई महीनों से उसको राशन भी नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि सरकारी कागजों में दिखाई गई उसकी बीवी राजू का राशन ले जाती है, जबकि राजू अभी कुंवारा ही है. परिवार पहचान पत्र के अनुसार राजू की उम्र 46 साल है और उसकी बीवी की उम्र 57 साल है, जबकि उसके बेटे की उम्र 83 साल है, जो राजू से 37 साल बड़ा है. कई बार राजू का परिवार पहचान पत्र सही करवाने के लिए हम सरकारी दफ्तरों में गए, लेकिन अफसर और कर्मचारी राजू को एक ही बात बोलते है कि अपनी बीवी से तलाक ले लो. राजू ने कुंवारे पेंशन के लिए अप्लाई किया था. पेंशन तो नहीं मिली. बल्कि बीवी और बेटे की टेंशन जरूर मिल गई. हम सरकार जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान की मांग कर रहे हैं."

अधिकारी ने दिया आश्वासन: इस पूरे मामले में सिरसा के कार्यवाहक अतिरिक्त उपायुक्त डॉ सुभाष चंद्र ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. कर्मचारियों से इसका रिकॉर्ड मंगवाया गया है. इस मामले में किसी अन्य अधिकारी से जांच करवाए जाएंगे. जिस भी व्यक्ति ने इस तरह का काम किया है, उसके खिलाफ जांच की जाएगी. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी जरूर की जाएगी. यह गलती किसी व्यक्ति द्वारा जानबूझकर की गई है या फिर अनजाने में हुई है. उसकी जांच की जाएगी.इस त्रुटि को जल्द से जल्द दूर भी किया जाएगा. किसी महिला ने अगर राजू के बीपीएल कार्ड से राशन गलत तरीके से लिया है, तो उसकी भी जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी."

ये भी पढ़ें: हिसार के भाईयों का कमाल, कश्मीर की केसर कमरे में उगाकर हो गए मालामाल

Last Updated : April 5, 2025 at 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.