सिरोही: जिले के आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के अमरापूरी स्थित बनास नदी में पड़े गड्ढे के बाहर बुधवार रात में तीन बच्चों के कपड़े मिलने से हड़कंप मच गया. गड्ढे में पड़े पानी में तीनों बच्चे नहाने गए थे और पानी में डूब गए. घटना की सूचना मिलने पर शहर थानाधिकारी हरचंद देवासी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया.
जिन बच्चों के कपड़े बाहर मिले, वह बुधवार शाम को घर से खेलने जाने का कह कर निकले थे. तीनों ही बच्चे पड़ोसी बताए जा रहे हैं. मौके पर पहुंचे गोताखोरों की टीम ने रात 10.30 बजे एक एक बच्चे के शव को बाहर निकाला और 10.40 मिनट पर दूसरे बच्चे के शव को भी बाहर निकल लिया. वहीं, रात 10.52 बचे तीसरे बच्चे का शव भी बाहर निकाल लिया गया.
तीनों के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. हादसे की सूचना मिलने पर पार्षद अमर सिंह सहित बड़ी संख्या में मानपुर के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. मौके पर कपड़े के अलावा क्रिकेट खेलने का बैट मिला है. उधर जानकारी मिलने पर माउंट आबू सीओ गोमाराम भी मौके पर पहुंचे.

मरने वाले बच्चों की पहचान चंदू (14 वर्ष) पुत्र राजूराम भील मानपुर हवाई पट्टी, गलाराम (12 वर्ष) पुत्र भानाराम और कालू (10 वर्ष) पुत्र भाना राम के रूप में हुई है. शहर थानाधिकारी हरचंद देवासी ने बताया कि बनास नदी में पड़े गड्ढे में पानी है. उसके बाहर तीनों बच्चों के कपड़े मिले. जिसके बाद बच्चों की तलाशी के लिए स्थानीय गोताखोरों की मदद ली गई, जिसमें सफलता मिली है. तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला गया है.
पार्षद अमर सिंह ने बताया कि मानपुर क्षेत्र के तीन बच्चे शाम को क्रिकेट खेलने गए. जिसके बाद नहाने क़े लिए बनास नदी में पड़े गड्ढे में गए, जहां गड्ढे के बाहर उनके कपड़े मिले. तीनों बच्चे नहाते समय पानी में डूब गए, जिनके शवों को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया.
पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा : पुलिस ने गुरुवार को तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया. मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं. वहीं, मानपुर में गमगीन माहौल में तीनों बच्चों का अंतिम संस्कार किया गया.