पांवटा साहिब: सिरमौर पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. एसयूआई ने चरस के एक बड़े तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्कर पर पहले भी नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं. आरोपी बुजुर्ग (65 वर्ष) के पास से पुलिस को 2 किलो 105 ग्राम चरस मिला है. पुलिस ने शिलाई थाना में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
दरअसल सिरमौर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एसआईयू सिरमौर की टीम को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर टीम ने रेन शेल्टर जामली NH 707 के पास एक 65 साल के बुजुर्ग को तलाशी के लिए रोका. तलाशी लेने पर आरोपी बुजुर्ग के पास से टीम को 39,700 कैश और 2 किलो 105 ग्राम चरस मिला.
पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ पुलिस थाना शिलाई मे मामला दर्ज किया है. आरोपी की पहचान बेसु राम के रूप में हुई है, जो शिलाई का निवासी है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि इतने बड़े स्तर पर ये चरस कहां पहुंचाई जा रही थी और ये खेप कहां से लाई गई थी?
सिरमौर एसपी निश्चित सिंह नेगी ने कहा, "65 साल के आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपी के पास से चरस की बड़ी खेप बरामद हुई है".
सिरमौर एसपी ने कहा कि जिला सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्रों में चरस की तस्करी रोकना हमारे लिए चुनौती रहता है. क्योंकि जंगली रास्ते और भौगोलिक दृष्टि से कई बार आरोपियों को पकड़ना मुश्किल हो जाता है. फिर भी एसयूआई टीम लगातार सराहनीय कार्य कर रही है. नशा चाहे कोई भी हो सिरमौर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है उसे जड़ से खत्म किया जाए.
सिरमौर एसपी ने ऐसे मामले में आम नागरिकों से सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा जनता के सहयोग से नशे को पूर्ण रूप से खत्म किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: घर में चल रहा था नशे का अवैध कारोबार, पुलिस को बोरियों के हिसाब से मिला नशा