ETV Bharat / state

घर के पीछे तैयार कर रखा था अफीम का खेत, एक सप्ताह में दूसरे मामले का खुलासा - SIRMAUR OPIUM CASE

हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने अफीम की खेती का पर्दाफाश करते हुए दो अलग-अलग जगहों में 805 और 25 अफीम के पौधे नष्ट किए.

SIRMAUR OPIUM CASE
पांवटा साहिब में अफीम की खेती की नष्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : April 5, 2025 at 2:28 PM IST

3 Min Read

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश की जिला सिरमौर पुलिस ने एक बार फिर अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है. ताजा मामले में आरोपी ने अपने घर के पीछे सिर्फ अफीम की ही खेती की हुई थी. एक सप्ताह के अंदर सिरमौर पुलिस ने अफीम की खेती के दूसरे मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

गुप्त सूचना के आधार पर दी दबिश

ताजा मामला उपमंडल पांवटा साहिब से जुड़ा है. उपमंडल की पुलिस थाना माजरा की टीम को इस मामले में गुप्त सूचना मिली थी कि जाफर अली ने अपनी मलकियत जमीन में अफीम की खेती कर रखी है. आरोपी जाफर अली पांवटा साहिब के गांव गुलाबगढ़ का रहने वाला है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी, तो पाया कि जाफर अली ने अपने घर के पिछली तरफ खेत में अफीम के पौधे डोडे सहित खेत में उगा रखे हैं.

805 अफीम के पौधों की खेती

मौके पर जाफर अली भी घर पर मौजूद मिला. पुलिस ने खेत में उगाई गई अफीम के पौधों की गिनती की तो यह कुल 805 पौधे पाए गए. डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि अब तक विभिन्न तरह की खेती के बीच के पौधों में ही अफीम पकड़ी गई थी, लेकिन इस मामले में खास बात यह है कि आरोपी जाफर ने पूरी तरह से खेत में अफीम की खेती ही कर रखी थी.

"पुलिस ने संबंधित अफीम के पौधों को मौका पर नियमानुसार नष्ट कर दिया है. आरोपी जाफर अली के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने किस इरादे से यह अफीम की खेती कर रखी थी, उसको लेकर पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद ही पूरी जानकारी साझा की जा सकेगी." - मानवेंद्र ठाकुर, डीएसपी, पांवटा साहिब

कालाअंब में नष्ट किए थे 113 अफीम के पौधे

गौरतलब है कि हाल ही में 29 मार्च को सरिमौर जिले की कालाअंब पुलिस थाना की टीम ने विक्रमबाग में अफीम की खेती का पर्दाफाश किया था. इस मामले में आरोपी ने यह अफीम लहसुन के पौधों के बीच उगा रखी थी. इस मामले में पुलिस ने 113 अफीम के पौधे बरामद कर नष्ट किए थे.

बिलासपुर में अफीम की खेती का पर्दाफाश

वहीं, जिला बिलासपुर में भी पुलिस ने अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है. मामला बैरी के पास पुनाहण गांव का है. यहां पुलिस थाना बरणाणा की टीम ने एक खेत से अफीम के 25 पौधे बरामद किए. ये पौधे लहसुन और धनिए के बीच में छिपाकर लगाए गए थे. जिन्हें पुलिस द्वारा मौके पर नष्ट किया गया.

आरोपी महिला गिरफ्तार

डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि जब पुलिस नियमित गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस टीम बैरी के पुनाहण गांव में पहुंची तो उन्हें सड़क से करीब 50-60 मीटर दूरी पर एक खेत में संदिग्ध पौधे नजर आए, जो कि सामान्य फसल से अलग दिख रहे थे. पुलिस ने जब इसकी जांच की तो पौधे अफीम के पाए गए. पुलिस ने खेत की मालकिन हेमंता निवासी पुनाहण गांव के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: नाहन में अफीम की खेती का पर्दाफाश, लहसुन की खेती में लहलहा रहे थे पौधे

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश की जिला सिरमौर पुलिस ने एक बार फिर अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है. ताजा मामले में आरोपी ने अपने घर के पीछे सिर्फ अफीम की ही खेती की हुई थी. एक सप्ताह के अंदर सिरमौर पुलिस ने अफीम की खेती के दूसरे मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

गुप्त सूचना के आधार पर दी दबिश

ताजा मामला उपमंडल पांवटा साहिब से जुड़ा है. उपमंडल की पुलिस थाना माजरा की टीम को इस मामले में गुप्त सूचना मिली थी कि जाफर अली ने अपनी मलकियत जमीन में अफीम की खेती कर रखी है. आरोपी जाफर अली पांवटा साहिब के गांव गुलाबगढ़ का रहने वाला है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी, तो पाया कि जाफर अली ने अपने घर के पिछली तरफ खेत में अफीम के पौधे डोडे सहित खेत में उगा रखे हैं.

805 अफीम के पौधों की खेती

मौके पर जाफर अली भी घर पर मौजूद मिला. पुलिस ने खेत में उगाई गई अफीम के पौधों की गिनती की तो यह कुल 805 पौधे पाए गए. डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि अब तक विभिन्न तरह की खेती के बीच के पौधों में ही अफीम पकड़ी गई थी, लेकिन इस मामले में खास बात यह है कि आरोपी जाफर ने पूरी तरह से खेत में अफीम की खेती ही कर रखी थी.

"पुलिस ने संबंधित अफीम के पौधों को मौका पर नियमानुसार नष्ट कर दिया है. आरोपी जाफर अली के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने किस इरादे से यह अफीम की खेती कर रखी थी, उसको लेकर पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद ही पूरी जानकारी साझा की जा सकेगी." - मानवेंद्र ठाकुर, डीएसपी, पांवटा साहिब

कालाअंब में नष्ट किए थे 113 अफीम के पौधे

गौरतलब है कि हाल ही में 29 मार्च को सरिमौर जिले की कालाअंब पुलिस थाना की टीम ने विक्रमबाग में अफीम की खेती का पर्दाफाश किया था. इस मामले में आरोपी ने यह अफीम लहसुन के पौधों के बीच उगा रखी थी. इस मामले में पुलिस ने 113 अफीम के पौधे बरामद कर नष्ट किए थे.

बिलासपुर में अफीम की खेती का पर्दाफाश

वहीं, जिला बिलासपुर में भी पुलिस ने अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है. मामला बैरी के पास पुनाहण गांव का है. यहां पुलिस थाना बरणाणा की टीम ने एक खेत से अफीम के 25 पौधे बरामद किए. ये पौधे लहसुन और धनिए के बीच में छिपाकर लगाए गए थे. जिन्हें पुलिस द्वारा मौके पर नष्ट किया गया.

आरोपी महिला गिरफ्तार

डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि जब पुलिस नियमित गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस टीम बैरी के पुनाहण गांव में पहुंची तो उन्हें सड़क से करीब 50-60 मीटर दूरी पर एक खेत में संदिग्ध पौधे नजर आए, जो कि सामान्य फसल से अलग दिख रहे थे. पुलिस ने जब इसकी जांच की तो पौधे अफीम के पाए गए. पुलिस ने खेत की मालकिन हेमंता निवासी पुनाहण गांव के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: नाहन में अफीम की खेती का पर्दाफाश, लहसुन की खेती में लहलहा रहे थे पौधे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.