सिरमौर: हिमाचल प्रदेश में पुलिस लगातार नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में सिरमौर पुलिस द्वारा भी नशा कारोबारियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. नशा तस्करों के खिलाफ छेड़े गए इसी अभियान के तहत सिरमौर पुलिस ने एक घर से बोरियों के हिसाब से नशा बरामद किया है. जबकि दूसरे मामले में पुलिस ने उपमंडल पांवटा साहिब में नशा तस्कर से 425 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है.
पहले मामले में 17.560 Kg भुक्की बरामद
पहला मामला पुलिस थाना माजरा के तहत सामने आया है. यहां जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने दाऊद खान निवासी जगतपुर गांव, पांवटा साहिब के घर पर दबिश दी. एसआईयू टीम ने आरोपी के रिहायशी मकान से 3 बोरियों में भरी 17.560 किलोग्राम चूरा पोस्त यानी भुक्की बरामद की है. SIU ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. आरोपी के खिलाफ माजरा पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.

दूसरे मामले में 425 ग्राम भुक्की बरामद
दूसरे मामले में पांवटा साहिब के पुलिस थाना पुरूवाला की पुलिस टीम ने रामपुर घाट औद्योगिक क्षेत्र में जियोन कंपनी के सामने इमरान खान को भुक्की के साथ गिरफ्तार किया है. पांवटा साहिब के गांव मिश्रवाला के निवासी के कब्जे से पुलिस ने 425 ग्राम चूरा पोस्त यानी भुक्की बरामद की. आरोपी के खिलाफ पुरूवाला पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
"सिरमौर पुलिस ने पांवटा साहिब में दो मामलों में 17.560 किलोग्राम और 425 ग्राम चूरा पोस्त यानी भुक्की बरामद की है. दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है." - मानवेंद्र ठाकुर, डीएसपी, पांवटा साहिब