भिवानी/चरखी दादरी/नूंहः पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव अभी समाप्त नहीं हुआ है. भारतीय सीमा पर सीजफायर है. वहीं भविष्य में किसी प्रकार के आपदा की स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार सीमावर्ती राज्य सरकारों के साथ मिलकर लगातार तैयारी में जुटी हुई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर पाकिस्तान सीमा से सटे सभी राज्यों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में हरियाणा के 22 जिलों में शनिवार को मॉक ड्रिल का आयोजित किया गया.
सामान्य और इमरजेंसी सर्विस सेवा से जुड़े लोग हुए शामिलः इसके तहत शाम में हरियाणा के सभी जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल और रात में ब्लैक आउट का अभ्यास किया गया. मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस प्रशिक्षित कर्मचारी, विद्यार्थी, युवाओं के अलावा इमरजेंसी सर्विस से जुड़े सुरक्षा बलों के जवान, बिजली कर्मी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, फायर सर्विस के स्टॉफ, रेडक्रॉस, एनसीसी, स्काउट एण्ड गाइड से जुड़े लोग के अलावा कई सामाजिक संगठनों के लोगों ने हिस्सा लिया.
15 मिनट के लिए अंधेरे में डूब गया शहरः रात 8 बजे से सवा 8 बजे तक सभी जिलों में ब्लैक आउट के लिए सायरन बजाया गया. इसके साथ ही शहर के सभी सरकारी भवनों और स्ट्रीट लाइट को बंद किया गया. वहीं आम लोगों ने भी अपने घरों के लाइटों को स्वतः बंद कर लिया. इस दौरान सड़कों पर गाड़ियों के चालकों ने साइड कर वाहनों के लाइटों को बंद कर लिया. ब्लैक आउट के दौरान 22 जिलों के कई शहरों में पूरी तरीके से अंधेरा छाया रहा.
मॉक ड्रिल में 500 लोग हुए शामिलः भिवानी के उपायुक्त महाबीर कौशिक ने बताया कि केंद्र सरकार के आदेशों की पालना करते हुए आज मॉक ड्रिल का आयोजन करवाया गया है. भिवानी के लघु सचिवालय में आयोजित मॉक ड्रिल में आपदा की स्थिति में कैसे निपटना है और कम समय में कैसे रिस्पांस देकर विपरीत परिस्थितियों से कैसे बचना है, इसका अभ्यास किया गया. अभियान में 500 लोगों ने हिस्सा लिया. मॉक ड्रिल के दौरान इमरजेंसी की घोषणा के साथ ही मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम और एंबुलेंस के साथ स्वास्थ्यकर्मी राहत-बचाव में जुट गए.
चरखी दादरी में आधा घंटा चला मॉक ड्रिलः चरखी दादरी में लघु सचिवालय, कोर्ट परिसर, बीडीपीओ कार्यालय और नगर परिषद कार्यालय परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. शाम 5 बजे से साढ़े 5 बजे तक मॉक ड्रिल चला. सीटीएम जितेंद्र कुमार ने कहा कि आपात स्थिति से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने के बारे में मॉक ड्रिल की गई है. इस दौरान डीएसपी धीरज कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
नूंह में पल-पल का अपडेट लेते रहे डीसीः ऑपरेशन शील्ड के तहत शनिवार को बस अड्डा नूंह परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. मैदान में अचानक सायरन सुनाई देने लगा.सायरन बजते ही लोग खुले मैदान की तरफ भागने लगे. कानों पर हाथ रखकर लोग जमीन पर लेट गए और जिसे जहां सुरक्षित स्थान मिला वहीं बैठ गए. लगभग 25 मिनट तक मॉक ड्रिल चला. जिला सैनिक कल्याण और जिला प्रशासन के समन्वय पूरा आयोजन किया गया. इस दौरान डीसी विश्राम कुमार मीणा और एडीसी प्रदीप मलिक कंट्रोल रूम में पल-पल का अपडेट लेते रहे.