सिंगरौली: बरगवां थाना क्षेत्र में एक पति पर पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने का आरोप लगा है. वहीं, पत्नी की हत्या के बाद पति ने भी आत्महत्या की कोशिश की. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है और हालत गंभीर बताई जा रही है. इधर पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
पति-पत्नी में हुआ था विवाद
इस मामले को लेकर बताया गया कि रविवार की रात बरगवां थाना के ग्राम पंचायत गोंदवाली में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ा तो पति लाले बसोर ने पीट-पीट कर अपनी पत्नी बिट्टन बसोर को मार डाला. बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में था और पत्नी की हत्या के बाद खुद भी आत्महत्या की कोशिश की. जिसके चलते वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया है और जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में उसका उपचार चल रहा है.
- सिंगरौली में पत्नी गई मायके तो बेटे ने कर दी मां की हत्या, ताला लगाकर पड़ोसियों को सुनाई कहानी
- सोना पहन शिलांग चलो, हनीमून पर जेवर से लाद राजा को क्यों ले गई सोनम
पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए भेजा शव
बरगवां थाना प्रभारी राकेश साहू ने बताया कि "घटना की सूचना लगते ही अल सुबह बरगवां पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां पति लाले बसोर की हालत नाजुक देख पुलिस ने उसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भिजवाया. वहीं, शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इसके बाद इस मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है और हर एंगल से घटना की जांच की जा रही है."