चंडीगढ़: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार गायक मासूम शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने 'रामायण का सार' नाम से एक नया गाना लॉन्च किया है. ये गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने के जरिए मासूम शर्मा ने गन कल्चर पर पर तंज कसा है. दरअसल हरियाणा सरकार ने गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों को बैन करने का फैसला किया. जिसके चलते उनके खटोला समेत कई गाने बैन हो गए. इसकी भड़ास मासूम शर्मा ने नए गाने के जरिए निकाली है.
मासूम शर्मा के नए गाने ने मचाया तहलका: रामायण का सार नाम के गाने में मासूम शर्मा की कुछ बोल्ड लाइनों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. जैसे: "बदले रामायण का सार, दिया था रावण तीर तै मार, पुरुषोतम श्री राम बता क्या पिस्टल ले रहे थे? अगर असहला माड़ी चीज, तो फौजी भाईयों के हाथों में बिंडे दे दो. हम होगे बैन, चल दुख नहीं, लेकिन वो कौन थे जो गाने सुन सुन के बदमाश बने? उनके नाम तो गिनवा दो."
गानों पर लगे बैन पर निकाली भड़ास! हरियाणा सरकार ने हाल ही में मासूम शर्मा के कई गानों को बैन किया है. इनमें "खटोला 2" और "60 मुकदमे" शामिल हैं. सरकार का तर्क था कि ये गाने गन कल्चर को बढ़ावा देते हैं, जो युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहे हैं. इस फैसले से नाराज मासूम शर्मा ने सार्वजनिक मंचों पर अपनी भड़ास निकाली. उनके नए गाने "रामायण का सार" में ये गुस्सा साफ झलकता है.
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा रामायण का सार गाना: मासूम शर्मा ने ये गाना अपने यूट्यूब चैनल पर May 23, 2025 को रिलीज किया था. अभी तक रामायण का सार गाने को डेढ़ करोड़ से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. 15 हजार से ज्यादा कमेंट कर लोगों ने गाने की तारीफ की है. प्रशंसक इसे जमकर शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इस गाने और विवाद को लेकर बहस छिड़ी हुई है.
मासूम के कॉन्सर्ट में हो चुका हंगामा: एक यूजर ने लिखा "मासूम शर्मा के गाने हरियाणा की शान हैं. बैन लगाना उनकी अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है." वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि सरकार का कदम युवाओं को हिंसा से बचाने के लिए जरूरी था. हाल ही में गुरुग्राम में मासूम शर्मा के एक कॉन्सर्ट में भी हंगामा हुआ, जब पुलिस ने "खटोला" गाने की परफॉर्मेंस को बीच में रोक दिया. इस घटना ने मासूम और उनके प्रशंसकों के गुस्से को और भड़का दिया.
कौन हैं मासूम शर्मा? मासूम शर्मा एक प्रसिद्ध हरियाणवी गायक, गीतकार और संगीतकार हैं. जिन्होंने हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अनूठी शैली और देसी अंदाज से लाखों प्रशंसकों का दिल जीता है। उनका जन्म जन्म 27 मार्च 1991 को हरियाणा के जींद जिले के ब्राह्मणवास गांव में हुआ. वो एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जहां खेती उनकी पारंपरिक आजीविका रही है. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सरकारी पब्लिक स्कूल से पूरी की और बाद में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से संगीत में स्नातक की डिग्री हासिल की.
करियर की शुरुआत: मासूम शर्मा शुरू में अभिनेता बनना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई का रुख किया, जहां उन्होंने दो साल तक संघर्ष किया, लेकिन अभिनय में सफलता नहीं मिली. मुंबई से वापस लौटने के बाद उन्होंने संगीत में करियर बनाने का फैसला किया. उनका पहला एल्बम "जलवा हरियाणवी" रिलीज हुआ, लेकिन इसे ज्यादा सफलता नहीं मिली. इसके बाद उनका गाना "मन्ने के गलती करी" भी औसत रहा. उनके करियर का टर्निंग पॉइंट गाना "कोठे चढ लक्कारु" रहा, जो सुपरहिट साबित हुआ और उन्हें हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में स्थापित कर दिया.
लोकप्रियता और उपलब्धियां: मासूम शर्मा ने अपनी गायकी में हरियाणवी लोक संस्कृति, देसी अंदाज और युवाओं की ऊर्जा को समाहित किया, जिसने उन्हें हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में बेहद लोकप्रिय बनाया. उनके कुछ सुपरहिट गानों (जैसे पिस्तौल, चंबल के डाकू, खटोला 2, ट्यूशन बदमाशी का और लोफर) ने बिलबोर्ड इंडिया लिस्ट में टॉप रैंकिंग हासिल की और सोशल मीडिया पर वायरल हुए.
विवादों से रहा नाता: मासूम शर्मा का करियर विवादों से भी जुड़ा रहा. उनके कुछ गानों, जैसे "एक खटोला जेल के भीतर" और "खटोला 2", पर हरियाणा सरकार ने गन कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप में प्रतिबंध लगा दिया. मासूम शर्मा के मुताबिक इससे उन्हें 5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
- 2021 में उन्हें वॉट्सऐप कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली थी.
- 2023 में उनके भाई के घर पर हवाई फायरिंग की घटना हुई.
- 2024 में एक महिला ने उन पर और उनके परिवार पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाया.
मासूम ने इन बैन को पब्लिसिटी स्टंट और व्यक्तिगत बदले की कार्रवाई करार दिया, उनका दावा है कि सरकार अश्लीलता को बढ़ावा देने वाले कलाकारों पर ध्यान नहीं दे रही. मासूम शर्मा की शादी रिंपी शर्मा से हुई है, जो लाइमलाइट से दूर रहती हैं.
मासूम शर्मा से जुड़ी खबरों को लिंक पर क्लिक कर पढ़ें-
- हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का इंस्टाग्राम पर अकाउंट बैन, फेसबुक पोस्ट कर सरकार पर निकाली भड़ास - MASOOM SHARMA INSTAGRAM ACCOUNT BAN
- हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के पीयू में हुए शो का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, यूटी डीजी और डीसी को नोटिस जारी - HARYANVI SINGER MASOOM SHARMA
- पंजाब यूनिवर्सिटी में मासूम शर्मा के शो के दौरान चाकूबाजी, एक छात्र की हुई मौत, बढ़ा बवाल - KNIFE ATTACK IN MASOOM SHARMA SHOW
- हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के लाइव कॉन्सर्ट में विवाद, पुलिस ने गाने से रोका, जमकर चले लात-घूंसे - MASOOM SHARMA CONCERT CONTROVERSY
- हरियाणवी सिंगर "मासूम" का बड़ा आरोप, टारगेट के तहत यूट्यूब पर किया जा रहा मेरे गानों को बैन - SINGER MASOOM SHARMA BIG ALLEGATION