अलवर: सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने कहा कि पहलगाम में पिछले दिनों हुए आतंकी हमले का बदला जरूर लिया जाएगा. अब दिल्ली में कमजोर नेता नहीं बैठे हैं. अब भारत की ताकत को सब जानते हैं. यही कारण है कि जब रूस व यूक्रेन के बीच युद्ध होता है तो विश्व के नेता कहते हैं कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाओ. वे ही युद्ध रुकवा सकते हैं.
माथुर ने कहा कि चीन ने हमारी किसी भी भूमि पर कब्जा नहीं किया. वे खुद और अलवर के एक विधायक इस बात के गवाह हैं. वे खुद भारत-चीन सीमा पर कई जगह घूमकर आए हैं. ओम माथुर ने रविवार को अलवर स्थित प्रताप ऑडिटोरियम में अपने अभिनंदन समारोह के दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए यह दावा किया.
सिक्किम के राज्यपाल ने कहा कि चीन सीमा पर भारत वहीं है. भारत की सीमा में चीन का कहीं भी अवैध कब्जा नहीं है. उन्होंने कहा कि 1962 में भारत चीन से युद्ध में हार गया था, उसका कारण था कि उस समय दिल्ली में कमजोर नेता बैठे थे, लेकिन आज ऐसा नहीं है. अब दिल्ली में मजबूत इरादों वाले नेता काबिज हैं. राज्यपाल माथुर ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में कुछ दिन पहले आतंकियों ने पर्यटकों पर कायरता से हमला किया. उन्होंने विश्वास दिलाया कि भारत पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला जरूर लेगा. भारत पर पहले भी आतंकवादियों ने हमला किया, उनका भी बदला लिया गया था.
उन्होंने कहा कि इस विश्वास का कारण अब बदला हिंदुस्तान का होना है. भारत ने आतंकवादियों को सहयोग करने वालों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है. अब तक करीब 10 आतंकवादियों के घरों को जमींदोज करने का काम केन्द्र सरकार ने किया है. अब भारत की ताकत को सब पहचानते हैं, तभी तो पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर हमला करने के बाद रूस, अमेरिका, ईरान, सउदी अरब ने इस आतंकवादी कार्रवाई की निंदा कर भारत के साथ खड़े होने और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में साथ देने की बात कही है. पहले जब ऐसी घटनाएं होती थीं तो विश्व का कोई देश भारत के साथ खड़ा नहीं होता था, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं.
पढ़ें : पहलगाम हमला आतंकवाद को संरक्षण देने वालों की हताशा को दर्शाता है: पीएम मोदी - 121ST MANN KI BAAT
भाजपा ने 35 साल में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई : ओम माथुर ने कहा कि भाजपा देश ही नहीं, विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. भाजपा 35 साल में देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफल रही. भाजपा के विकास का यह सफर अब थमने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा जैसे-जैसे बड़ी हो रही है, वैसे-वैसे ही पार्टी में नए लोगों को महत्व दिया जा रहा है. राजस्थान को ही लें, यहां भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया गया है. इसी तरह कई अन्य राज्यों में नए लोगों को दायित्व सौंपे गए हैं. उन्होंने कहा कि देश अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है.
देश पहलगाम में आतंकी हमले का जवाब देगा : अभिनंदन कार्यक्रम में मौजूद अलवर सांसद एवं केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने कुछ निर्दोष पर्यटकों की हत्या करने का दुस्साहस किया है. प्रधानमंत्री ने इस आतंकी हमले को भारत की आत्मा पर हमला बता, इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादियों और उन्हें पालने-पोषने वालों को कड़ी सजा देने का विश्वास दिलाया है. भूपेंद्र यादव ने कहा कि अलवर जिले में ई-लाइब्रेरी बनाने की पहल ओम माथुर ने अपने सांसद कोष से शुरू की थी. इसी कड़ी में अलवर के विवेकानंद स्मारक पर ई-लाइब्रेरी शुरू की गई है, साथ ही जिले भर में ई-लाइब्रेरी बनाने का काम तेजी से चल रहा है.