जयपुर: सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती-2021 में पेपर लीक और डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास करने के मामले में एसओजी का एक्शन जारी है. एसओजी ने डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास करने के आरोप में अब एक और महिला ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने बताया अनुसंधान में आए नए तथ्यों के आधार पर ट्रेनी एसआई समेता कुमारी विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है. वह जालौर जिले के डावल गांव की रहने वाली है. एसआई की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद वह जोधपुर पुलिस लाइन में पदस्थापित थी. उसे वहीं से गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया. अब उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है.
खुद की जगह संगीता को बिठाया: एडीजी सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि एसआई भर्ती-2021 में 14 सितंबर 2021 को लिखित परीक्षा में समेता कुमारी विश्नोई ने खुद की जगह संगीता विश्नोई को डमी कैंडिडेट के रूप ने बिठाया व परीक्षा दिलवाई. उसने डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास की और एसआई में चयनित हुई. इस मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है.
अब तक 103 आरोपी गिरफ्तार: एडीजी वीके सिंह ने बताया कि एसआई भर्ती पेपर लीक और डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास करने के मामले में अब तक 103 आरोपियों को एसओजी गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें 51 ट्रेनी एसआई है. आरपीएससी के दो पूर्व सदस्य रामूराम राईका और बाबूलाल कटारा को भी इस मामले में एसओजी गिरफ्तार कर चुकी है. आरएएस अधिकारी (एसडीएम) हनुमानाराम को डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.