SHUKRA RASHI PARIVARTAN 2025: जनवरी का महीना चल रहा है. इस महीने में शुक्र ग्रह भी अपनी राशि परिवर्तन करने जा रहा है. जनवरी के आखिरी सप्ताह में शुक्र का राशि परिवर्तन होगा और शुक्र के इस राशि परिवर्तन से कई राशियों के लिए बहुत ही बेहतर समय की शुरुआत हो सकती है.
शुक्र का राशि परिवर्तन
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि "शुक्र ग्रह अभी कुंभ राशि में है. यह 27 जनवरी को रात्रि 12:00 बजे के बाद मतलब 28 जनवरी लग जाएगी. मीन राशि में प्रवेश करेगा और मीन राशि का स्वामी गुरु है.
शुक्र का राशि परिवर्तन मीन राशि के लिए कैसा ?
जब शुक्र ग्रह मीन राशि में प्रवेश करेगा, तो मीन राशि वालों के लिए समय थोड़ा अनुकूल नहीं रहेगा. बने हुए काम बिगड़ेंगे. समय से कोई भी काम नहीं होगा. मानसिक तौर पर थोड़ा अस्वस्थ रहेंगे पर जो लोग चतुर्थ चरण मीन राशि के जातक हैं, उनका काम बनेगा. हर कार्य में रुचि बढ़ेगी और स्वास्थ्य ठीक रहेगा.
इन राशि वालों की होगी बल्ले बल्ले
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि मीन राशि में शुक्र के बैठने से मेष राशि, मिथुन राशि, सिंह राशि, और कन्या राशि वालों के लिए लाभप्रद रहेगा. ऐसे जो भी जातक हैं, समय से कोई भी कार्य करें, उनका कार्य पूर्ण होगा. विशेष कर जो ठेकेदारी का काम करते हैं, जो नए प्रतिष्ठान चलाते हैं, उनके लिए शुभ समय है.
- मंगल का राशि परिवर्तन 7 राशियों की बदल देगा लाइफ, डायमंड जैसे चमकेगा भाग्य
- मनचाही कामयाबी का इन जातकों के लिए आ गया वक्त, बुध मकर राशि में करेंगे प्रवेश
मीन राशि वाले करें ये उपाय
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि मीन राशि वाले जातक शुक्र के इस राशि परिवर्तन से थोड़ा सावधानी पूर्वक कार्य करेंगे. जिससे उन्हें कोई नुकसान ना हो, मीन राशि वाले जातक पीली हल्दी की गांठ बनाकर अपने गले पर पहन सकते हैं, या हाथ में बांधे तो वहां पर शुक्र थोड़ा शांत रहेगा. ऐसा करने से गुरु प्रबल होता है और सभी काम सुचारू रूप से बनेंगे.