ETV Bharat / state

राम मंदिर में VIP दर्शन के लिए स्टॉल बढ़ाए गए, 11 से 12 बजे के बीच में जारी होगा पास - RAM MANDIR AYODHYA

प्रयागराज महाकुंभ 2025 को देखते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर में VIP दर्शन के लिए स्टॉल बढ़ाए गए.

राम मंदिर
राम मंदिर (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 12, 2024, 1:55 PM IST

अयोध्या: राम मंदिर में आने वाले वीआईपी दर्शन के लिए स्लॉट बढ़ा दिया गया है. अब दोपहर 11 बजे से 12 बजे के बीच रामलला का दर्शन प्राप्त होगा. प्रयागराज महाकुंभ 2025 को देखते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने यह निर्णय लिया है. ट्रस्ट के मुताबिक, महाकुंभ के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या भी पहुंचेंगे. इसको लेकर मंदिर परिसर में अन्य तैयारियां भी शुरू कर दी गई है.

राम मंदिर में वीआईपी दर्शन के लिए ट्रस्ट की ओर से पास जारी करने के नियम बनाए गए हैं. जिसमें लगभग प्रतिदिन 3000 वीआईपी श्रद्धालु रामलला का दर्शन कर रहे हैं. जिसके तहत दो-दो घंटे के 6 अलग-अलग स्टॉल निर्धारित किया गया था. जिसमें एक घंटे के नया स्लाट को जोड़ दिया गया है.

वहीं, वीआईपी दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक घंटे का नया स्टॉल तय किया है 11 से लेकर 12 तक में लगभग वीआईपी पास को जारी करने की योजना है.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अलग-अलग क्षेत्र और विभिन्न संस्थाओं से जुड़े कुछ ऐसे व्यक्ति भी होते हैं. अधिक दूरी तक चल नहीं सकते या फिर समय-समय कम होने के कारण दर्शन भी करना है. ऐसे आवश्यक लोगों को यहां पास जारी किया जाता है. जिनकी संख्या भी अब बढ़ गई है. जिसके लिए एक नया स्लॉट रखा गया है.

अयोध्या: राम मंदिर में आने वाले वीआईपी दर्शन के लिए स्लॉट बढ़ा दिया गया है. अब दोपहर 11 बजे से 12 बजे के बीच रामलला का दर्शन प्राप्त होगा. प्रयागराज महाकुंभ 2025 को देखते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने यह निर्णय लिया है. ट्रस्ट के मुताबिक, महाकुंभ के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या भी पहुंचेंगे. इसको लेकर मंदिर परिसर में अन्य तैयारियां भी शुरू कर दी गई है.

राम मंदिर में वीआईपी दर्शन के लिए ट्रस्ट की ओर से पास जारी करने के नियम बनाए गए हैं. जिसमें लगभग प्रतिदिन 3000 वीआईपी श्रद्धालु रामलला का दर्शन कर रहे हैं. जिसके तहत दो-दो घंटे के 6 अलग-अलग स्टॉल निर्धारित किया गया था. जिसमें एक घंटे के नया स्लाट को जोड़ दिया गया है.

वहीं, वीआईपी दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक घंटे का नया स्टॉल तय किया है 11 से लेकर 12 तक में लगभग वीआईपी पास को जारी करने की योजना है.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अलग-अलग क्षेत्र और विभिन्न संस्थाओं से जुड़े कुछ ऐसे व्यक्ति भी होते हैं. अधिक दूरी तक चल नहीं सकते या फिर समय-समय कम होने के कारण दर्शन भी करना है. ऐसे आवश्यक लोगों को यहां पास जारी किया जाता है. जिनकी संख्या भी अब बढ़ गई है. जिसके लिए एक नया स्लॉट रखा गया है.

यह भी पढ़ें: अयोध्या में बड़े उत्साह से मनाई गई गीता जयंती, 2000 वैदिक विद्वानों ने किया गीता पाठ

यह भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर में 10 नए पुजारी करेंगे रामलला की अर्चना, विवाह पंचमी से दी जाएगी नियुक्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.