उज्जैन : वर्ष 2025 में श्रावण का महीना 11 जुलाई से शुरू होने जा रहा है श्रावण का पहला सोमवार 14 जुलाई को होगा। श्रावण महीने में धर्म नगरी अवंतिका उज्जैन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर: के दर्शन को पहुंचते हैं. नगर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था को कैसे सुगम बनाया जाए, कब-कब बाबा महाकालेश्वर: नगर भ्रमण पर निकलेंगे इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस व प्रशासन ने कमर कस ली है. पुलिस एवं प्रशासन की समन्वय बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए व जरूरी दिशा निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को एसपी व कलेक्टर ने दिए हैं.
श्रावण-भाद्रपद माह को लेकर बदली रहेंगी व्यवस्थाएं
कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने बताया, '' पिछले वर्षो में निकाली गई भगवान महाकाल की सवारियों के अनुभव के आधार पर और सुधार करते हुए इस पर्व को अद्भुत और ऐतिहासिक रूप दिया जाए. बैठक में श्रावण-भाद्रपद माह में भस्मार्ती के समय में होने वाले बदलाव, सामान्य दर्शन व्यवस्था, शीघ्र दर्शन व्यवस्था, आवश्यक टेन्ट व्यवस्था, मंदिर के सभी एंट्री एग्जिट के पास जूता स्टैंड व मोबाइल लॉकर की व्यवस्था करना. प्रत्येक सोमवार निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी में बिजली, पानी, बेरिकेटिंग मार्ग की सफाई, चिकित्सा, जर्जर भवन व अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाओं को देख समय पर काम किए जाए.''

ट्रैफिक से लेकर सुरक्षा को लेकर
उज्जैन एसपी ने कहा, '' आम जन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होटल, लॉज, धर्मशाला में आने वाले गेस्ट, किराए दारो की सूची अपडेट करना, रात्रि गस्त, श्रद्धलुओं से अच्छा व्यवहार, ड्रोन, सीसीटीवी से निगरानी, संदिग्धों पर नजर, ट्रैफिक प्लान व अन्य सभी जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं. श्रावण मास में 4 और भाद्रपद माह में 2 सवारी निकाली जाएगी.
इस बार श्रावण मास में 4 सोमवार और भाद्रपद माह में 2 सोमवार के दिन बाबा महाकाल की सवारी निकेलगी. पहली सवारी 14 जुलाई, दूसरी सवारी 21 जुलाई, तीसरी सवारी 28 जुलाई, चौथी सवारी 4 अगस्त, पांचवी सवारी 11 अगस्त 2025, छठी सवारी राजसी (शाही) सवारी 18 अगस्त 2025 को निकाली जाएगी.''
20वां अखील भारतीय श्रावण महोत्सव
बैठक में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव पर भी चर्चा की गई. वर्ष 2025 में 20वां महोत्सव होना है. महोत्सव में राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय प्रतिभाओं को भी मंच दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें -