बेमेतरा: एक दिवसीय दौरे पर बेमेतरा पहुंचे वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि डीएपी खाद की कमी की मुख्य वजह रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग है. वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि जल्द ही डीएपी खाद की कमी को दूर कर लिया जाएगा. वन मंत्री ने भरोसा दिलाया कि वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए इस समस्या का समाधान निकाला जा रहा है.
खाद की कमी जल्द होगी दूर: केदार कश्यप ने कहा कि किसान परेशान नहीं हों. हम जल्द ही खाद की कमी को दूर करेंगे. स्वामी विवेकानंद क्रिकेट स्टेडियम में पौधारोपण करने पहुंचे केदार कश्यप ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो पर्यावरण के काम में मदद करें. पेड़ लगाएं और जल संरक्षण का काम करें. केदार कश्यप ने अपने एक दिवसीय दौरे पर जिला पंचायत दफ्तर में एक बैठक भी ली. जिला मुख्यालय से सटे कठिया में बम्बू फैक्ट्री का भी दौरा किया.
जल संरक्षण पर फोकस: वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि जल संकट की गंभीरता को समझना जरूरी है.आज पानी बिक रहा है, ये सोचने वाली बात है. हमें जल संरक्षण के लिए हर संभव उपाय करने होंगे. किसानों से आग्रह है कि धान की जगह कम पानी वाली फसलें अपनाएं, ताकि जल संकट पर काबू पाया जा सके.
हर व्यक्ति को पेड़ लगाने के साथ ही उन्हें बचाने की जिम्मेदारी लेनी होगी. पानी के संरक्षण में जन भागीदारी सबसे जरूरी है: केदार कश्यप, वन मंत्री
घटते वन पर जताई चिंता: वन मंत्री केदार कश्यप ने कहां की वन संरक्षण को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है. बेमेतरा जिला वन विहीन है. देश के 148 ज़िलों के जल दोहन और कमी में बेमेतरा जिला का नाम शामिल है. यहां पौधारोपण करना जरूरी है. शासन प्रशासन के साथ ही आम लोगों की भी पौधारोपण को लेकर जिम्मेदारी बनती है.