ETV Bharat / state

रूस यूक्रेन युद्ध के चलते डीएपी खाद की हुई कमी: केदार कश्यप, वन मंत्री - SHORTAGE OF DAP FERTILIZER

वन मंत्री ने कठिया में बम्बू फैक्ट्री का निरीक्षण किया और जल संरक्षण पर जोर दिया.

SHORTAGE OF DAP FERTILIZER
केदार कश्यप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 6, 2025 at 10:54 AM IST

2 Min Read

बेमेतरा: एक दिवसीय दौरे पर बेमेतरा पहुंचे वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि डीएपी खाद की कमी की मुख्य वजह रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग है. वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि जल्द ही डीएपी खाद की कमी को दूर कर लिया जाएगा. वन मंत्री ने भरोसा दिलाया कि वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए इस समस्या का समाधान निकाला जा रहा है.

खाद की कमी जल्द होगी दूर: केदार कश्यप ने कहा कि किसान परेशान नहीं हों. हम जल्द ही खाद की कमी को दूर करेंगे. स्वामी विवेकानंद क्रिकेट स्टेडियम में पौधारोपण करने पहुंचे केदार कश्यप ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो पर्यावरण के काम में मदद करें. पेड़ लगाएं और जल संरक्षण का काम करें. केदार कश्यप ने अपने एक दिवसीय दौरे पर जिला पंचायत दफ्तर में एक बैठक भी ली. जिला मुख्यालय से सटे कठिया में बम्बू फैक्ट्री का भी दौरा किया.

जल संरक्षण पर फोकस: वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि जल संकट की गंभीरता को समझना जरूरी है.आज पानी बिक रहा है, ये सोचने वाली बात है. हमें जल संरक्षण के लिए हर संभव उपाय करने होंगे. किसानों से आग्रह है कि धान की जगह कम पानी वाली फसलें अपनाएं, ताकि जल संकट पर काबू पाया जा सके.

हर व्यक्ति को पेड़ लगाने के साथ ही उन्हें बचाने की जिम्मेदारी लेनी होगी. पानी के संरक्षण में जन भागीदारी सबसे जरूरी है: केदार कश्यप, वन मंत्री

घटते वन पर जताई चिंता: वन मंत्री केदार कश्यप ने कहां की वन संरक्षण को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है. बेमेतरा जिला वन विहीन है. देश के 148 ज़िलों के जल दोहन और कमी में बेमेतरा जिला का नाम शामिल है. यहां पौधारोपण करना जरूरी है. शासन प्रशासन के साथ ही आम लोगों की भी पौधारोपण को लेकर जिम्मेदारी बनती है.

बाल्टी भर पानी और घंटों का इंतजार, महिलाओं का छलका दर्द
बेमेतरा में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली, दिग्गजों ने भरी बीजेपी सरकार के खिलाफ हुंकार
बेमेतरा में पुलिस चौकी का घेराव, झूमाझटकी, समाज ने दिया ये अल्टीमेटम

बेमेतरा: एक दिवसीय दौरे पर बेमेतरा पहुंचे वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि डीएपी खाद की कमी की मुख्य वजह रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग है. वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि जल्द ही डीएपी खाद की कमी को दूर कर लिया जाएगा. वन मंत्री ने भरोसा दिलाया कि वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए इस समस्या का समाधान निकाला जा रहा है.

खाद की कमी जल्द होगी दूर: केदार कश्यप ने कहा कि किसान परेशान नहीं हों. हम जल्द ही खाद की कमी को दूर करेंगे. स्वामी विवेकानंद क्रिकेट स्टेडियम में पौधारोपण करने पहुंचे केदार कश्यप ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो पर्यावरण के काम में मदद करें. पेड़ लगाएं और जल संरक्षण का काम करें. केदार कश्यप ने अपने एक दिवसीय दौरे पर जिला पंचायत दफ्तर में एक बैठक भी ली. जिला मुख्यालय से सटे कठिया में बम्बू फैक्ट्री का भी दौरा किया.

जल संरक्षण पर फोकस: वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि जल संकट की गंभीरता को समझना जरूरी है.आज पानी बिक रहा है, ये सोचने वाली बात है. हमें जल संरक्षण के लिए हर संभव उपाय करने होंगे. किसानों से आग्रह है कि धान की जगह कम पानी वाली फसलें अपनाएं, ताकि जल संकट पर काबू पाया जा सके.

हर व्यक्ति को पेड़ लगाने के साथ ही उन्हें बचाने की जिम्मेदारी लेनी होगी. पानी के संरक्षण में जन भागीदारी सबसे जरूरी है: केदार कश्यप, वन मंत्री

घटते वन पर जताई चिंता: वन मंत्री केदार कश्यप ने कहां की वन संरक्षण को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है. बेमेतरा जिला वन विहीन है. देश के 148 ज़िलों के जल दोहन और कमी में बेमेतरा जिला का नाम शामिल है. यहां पौधारोपण करना जरूरी है. शासन प्रशासन के साथ ही आम लोगों की भी पौधारोपण को लेकर जिम्मेदारी बनती है.

बाल्टी भर पानी और घंटों का इंतजार, महिलाओं का छलका दर्द
बेमेतरा में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली, दिग्गजों ने भरी बीजेपी सरकार के खिलाफ हुंकार
बेमेतरा में पुलिस चौकी का घेराव, झूमाझटकी, समाज ने दिया ये अल्टीमेटम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.