ETV Bharat / state

दुकानदारों को लेना पड़ेगा 1 और 2 का सिक्का, जान लीजिए आरबीआई का नियम - NEED TO GET COINS

शिकायतें मिल रही थी कि अंबिकापुर के दुकानदार ग्राहकों से सिक्के लेने से मना कर रहे हैं.

CASE OF TREASON WILL BE FILED
जान लीजिए आरबीआई का नियम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 7, 2025 at 7:21 AM IST

Updated : April 7, 2025 at 8:30 AM IST

3 Min Read

सरगुजा: जिला प्रशासन को लगातार ये शिकायतें मिल रही थी कि दुकानदार 1 और 2 रुपए के सिक्के नहीं ले रहे हैं. ग्राहक जब उनको ये सिक्के देने की कोशिश करते तो वो उसे लेने से इंकार कर देते. ग्राहक जब सवाल पूछते तो कहते कि ये सिक्के अब चलन में नहीं हैं. इस बात की शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने साफ कर दिया कि 1 और 2 रुपए के सिक्के नहीं लेने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अगर कोई दुकानदार ये सिक्के लेने से मना करता है तो राजद्रोह का मामला दर्ज किया जाएगा.

1 और 2 के सिक्के लेने से नहीं कर सकेंगे इंकार: अपर कलेक्टर सुनील नायक ने बताया कि अंबिकापुर जिले में व्यापारियों द्वारा 1 और 2 के सिक्कों को लेने से इंकार करने की शिकायतें मिल रही थी. मीडिया के जरिए भी ये जानकारी सामने आई कि दुकानदार इन सिक्कों को लेने से मना कर रहे हैं. ग्राहकों से कह रहे हैं कि ये सिक्के अब चलन से बाहर हो चुके हैं.

दुकानदारों को लेना पड़ेगा 1 और 2 का सिक्का (ETV Bharat)

कलेक्टर ने दिए निर्देश: अपर कलेक्टर सुनील नायक और दंडाधिकारी ने आदेश जारी किया है कि 1 और 2 के सिक्के भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अनुमोदित हैं और पूरी तरह वैध मुद्रा हैं. ये सिक्के बैंकों के माध्यम से बाजार में लाए जाते हैं, और जब तक इन्हें भारत सरकार द्वारा औपचारिक रूप से बंद घोषित नहीं किया जाता, तब तक इनका लेन देन बाध्यकारी है.

किसी भी व्यापारी द्वारा इन सिक्कों को लेने से इंकार किया जाना राजद्रोह के श्रेणी में आता है, इसके लिए भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 124-ए, संशोधित भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 152 के अंतर्गत गंभीर अपराध माना जाएगा. प्रशासन ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि वे 1 रुपए और 2 रुपए के सिक्कों को ग्राहकों से स्वीकार करें, अन्यथा शिकायत की स्थिति में उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी: सुनील नायक, अपर कलेक्टर

पीछे की कहानी: दरअसल, सरगुजा और खासकर अम्बिकापुर शहर में बाजार से एक और दो के सिक्के गायब हो चुके थे. इसका कारण ये था कि व्यापारी सिक्के लेते नही थे, जिस कारण छोटे दुकानदार यहां तक कि भिखारी भी यहां 1 और 2 के सिक्के लेने से इंकार कर देते थे. सिक्कों के चलन में नही होने से खरीदार का खर्च बढ़ता था वहीं व्यापारी की अतिरिक्त आमदनी हो जाती थी, 8 या 9 रुपये का सामान या तो सीधा 10 में बिक रहा था या उसके बदले में उतनी कीमत की अन्य सामग्री बेवजह दे दी जाती थी. जिला प्रशासन के निर्देश के बाद ग्राहकों को अब दुकानदार परेशान नहीं कर पाएंगे.

एक और दो रुपए के सिक्के ना लेने पर होगी कार्रवाई, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
जगदलपुर निकाय चुनाव में अजब गजब, 20 हजार के सिक्के से प्रत्याशी ने खरीदा नामांकन फार्म
पांच, 10 और 20 पैसा के सिक्के हैं तो यहां लेकर आइए, मिलेंगी खुशियां
शौक जुनून में बदला, नोटों के अद्भुत कलेक्शन के साथ टेलीफोन और पुराने बर्तन भी किया कलेक्ट - NOTE COLLECTING HOBBY

सरगुजा: जिला प्रशासन को लगातार ये शिकायतें मिल रही थी कि दुकानदार 1 और 2 रुपए के सिक्के नहीं ले रहे हैं. ग्राहक जब उनको ये सिक्के देने की कोशिश करते तो वो उसे लेने से इंकार कर देते. ग्राहक जब सवाल पूछते तो कहते कि ये सिक्के अब चलन में नहीं हैं. इस बात की शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने साफ कर दिया कि 1 और 2 रुपए के सिक्के नहीं लेने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अगर कोई दुकानदार ये सिक्के लेने से मना करता है तो राजद्रोह का मामला दर्ज किया जाएगा.

1 और 2 के सिक्के लेने से नहीं कर सकेंगे इंकार: अपर कलेक्टर सुनील नायक ने बताया कि अंबिकापुर जिले में व्यापारियों द्वारा 1 और 2 के सिक्कों को लेने से इंकार करने की शिकायतें मिल रही थी. मीडिया के जरिए भी ये जानकारी सामने आई कि दुकानदार इन सिक्कों को लेने से मना कर रहे हैं. ग्राहकों से कह रहे हैं कि ये सिक्के अब चलन से बाहर हो चुके हैं.

दुकानदारों को लेना पड़ेगा 1 और 2 का सिक्का (ETV Bharat)

कलेक्टर ने दिए निर्देश: अपर कलेक्टर सुनील नायक और दंडाधिकारी ने आदेश जारी किया है कि 1 और 2 के सिक्के भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अनुमोदित हैं और पूरी तरह वैध मुद्रा हैं. ये सिक्के बैंकों के माध्यम से बाजार में लाए जाते हैं, और जब तक इन्हें भारत सरकार द्वारा औपचारिक रूप से बंद घोषित नहीं किया जाता, तब तक इनका लेन देन बाध्यकारी है.

किसी भी व्यापारी द्वारा इन सिक्कों को लेने से इंकार किया जाना राजद्रोह के श्रेणी में आता है, इसके लिए भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 124-ए, संशोधित भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 152 के अंतर्गत गंभीर अपराध माना जाएगा. प्रशासन ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि वे 1 रुपए और 2 रुपए के सिक्कों को ग्राहकों से स्वीकार करें, अन्यथा शिकायत की स्थिति में उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी: सुनील नायक, अपर कलेक्टर

पीछे की कहानी: दरअसल, सरगुजा और खासकर अम्बिकापुर शहर में बाजार से एक और दो के सिक्के गायब हो चुके थे. इसका कारण ये था कि व्यापारी सिक्के लेते नही थे, जिस कारण छोटे दुकानदार यहां तक कि भिखारी भी यहां 1 और 2 के सिक्के लेने से इंकार कर देते थे. सिक्कों के चलन में नही होने से खरीदार का खर्च बढ़ता था वहीं व्यापारी की अतिरिक्त आमदनी हो जाती थी, 8 या 9 रुपये का सामान या तो सीधा 10 में बिक रहा था या उसके बदले में उतनी कीमत की अन्य सामग्री बेवजह दे दी जाती थी. जिला प्रशासन के निर्देश के बाद ग्राहकों को अब दुकानदार परेशान नहीं कर पाएंगे.

एक और दो रुपए के सिक्के ना लेने पर होगी कार्रवाई, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
जगदलपुर निकाय चुनाव में अजब गजब, 20 हजार के सिक्के से प्रत्याशी ने खरीदा नामांकन फार्म
पांच, 10 और 20 पैसा के सिक्के हैं तो यहां लेकर आइए, मिलेंगी खुशियां
शौक जुनून में बदला, नोटों के अद्भुत कलेक्शन के साथ टेलीफोन और पुराने बर्तन भी किया कलेक्ट - NOTE COLLECTING HOBBY
Last Updated : April 7, 2025 at 8:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.