ETV Bharat / state

पुलिस ने चोरी का FIR से किया इनकार, विरोध में दुकानदारों ने किया जींद-कैथल मार्ग कर दिया जाम - JIND KAITHAL ROAD BLOCKED

जींद में 6 दिन पहले हुई चोरी की प्राथमिकी दर्ज नहीं करने से नाराज दुकानदारों ने जींद-कैथल मार्ग जाम कर दिया.

Jind Kaithal road blocked
जींद-कैथल मार्ग पर अवरोधक डालकर जाम लगाते नगूरां स्थित दुकानदार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 1, 2025 at 8:49 PM IST

2 Min Read

जींदः नगूरां बस स्टैंड स्थित किराना दुकान में चोरी के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया. इससे नाराज दुकानदारों ने विरोध में रविवार को नगूरां बिजली घर के समीप जींद-कैथल मार्ग पर अवरोधक डालकर जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही अलेवा थाना प्रभारी आशीष कुमार मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी की ओर से तुरंत एफआईआर करने के आश्वासन के बाद जाम हटाने पर सहमति बनी. इससे पहले लगभग एक घंटे के जाम के कारण यातायात पूरी तरह से बाधित रहा.

जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगीः जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई. जाम लगा रहे दुकानदारों ने अलेवा थाना प्रभारी को बताया कि पुरूषोत्तम नामक दुकानदार का जय दुर्गे किराना स्टोर के नाम से नगूरां मुख्य बस स्टैंड पर काफी समय से दुकान है. चोरों द्वारा 26 मई को उसकी दुकान की पीछे की दीवार तोड़कर आगजनी के साथ-साथ लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया गया था. यही नहीं उसी दुकान में चोरों द्वारा पहले भी तीन बार चोरी हो चुकी है. इसके लिए तीनों बार पुलिस को शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन पुलिस आश्वासन के सिवा कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

पहले भी कई बार हो चुकी है चोरीः चोरी की समस्या को लेकर दुकानदार कई बार नगूरां चौकी प्रभारी के अलावा उचाना के विधायक देवेंद्र चतुर्भुज अत्री से भी मिले. पुलिस की ओर से अब तक पिछली चोरियों की घटनाओं में न तो एफआईआर की गई और ना ही कोई कार्रवाई की गई. इस कारण से इलाके में चोरों का आतंक बढ़ गया है. दुकानदार चोरों के आतंक से भयभीत हैं. समस्या को देखते हुए दुकानदारों को मजबूरी में जाम लगाने पर विवश होना पड़ा है. अलेवा थाना प्रभारी ने मामले को लेकर नगूरां चौंकी प्रभारी को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए. इसके बाद दुकानदारों ने अलेवा थाना प्रभारी की बातों से सहमत होकर करीब एक घंटे बाद जाम खोल दिया.

ये भी पढ़ेंः रोहतक PGI में एक साल की मासूम को 8 घंटे तक नहीं मिला वेंटिलेटर!, मध्यप्रदेश की बेटी की तड़पते हुए चली गई जान - BABY NOT GET VENTILATOR FOR 8 HOURS

जींदः नगूरां बस स्टैंड स्थित किराना दुकान में चोरी के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया. इससे नाराज दुकानदारों ने विरोध में रविवार को नगूरां बिजली घर के समीप जींद-कैथल मार्ग पर अवरोधक डालकर जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही अलेवा थाना प्रभारी आशीष कुमार मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी की ओर से तुरंत एफआईआर करने के आश्वासन के बाद जाम हटाने पर सहमति बनी. इससे पहले लगभग एक घंटे के जाम के कारण यातायात पूरी तरह से बाधित रहा.

जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगीः जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई. जाम लगा रहे दुकानदारों ने अलेवा थाना प्रभारी को बताया कि पुरूषोत्तम नामक दुकानदार का जय दुर्गे किराना स्टोर के नाम से नगूरां मुख्य बस स्टैंड पर काफी समय से दुकान है. चोरों द्वारा 26 मई को उसकी दुकान की पीछे की दीवार तोड़कर आगजनी के साथ-साथ लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया गया था. यही नहीं उसी दुकान में चोरों द्वारा पहले भी तीन बार चोरी हो चुकी है. इसके लिए तीनों बार पुलिस को शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन पुलिस आश्वासन के सिवा कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

पहले भी कई बार हो चुकी है चोरीः चोरी की समस्या को लेकर दुकानदार कई बार नगूरां चौकी प्रभारी के अलावा उचाना के विधायक देवेंद्र चतुर्भुज अत्री से भी मिले. पुलिस की ओर से अब तक पिछली चोरियों की घटनाओं में न तो एफआईआर की गई और ना ही कोई कार्रवाई की गई. इस कारण से इलाके में चोरों का आतंक बढ़ गया है. दुकानदार चोरों के आतंक से भयभीत हैं. समस्या को देखते हुए दुकानदारों को मजबूरी में जाम लगाने पर विवश होना पड़ा है. अलेवा थाना प्रभारी ने मामले को लेकर नगूरां चौंकी प्रभारी को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए. इसके बाद दुकानदारों ने अलेवा थाना प्रभारी की बातों से सहमत होकर करीब एक घंटे बाद जाम खोल दिया.

ये भी पढ़ेंः रोहतक PGI में एक साल की मासूम को 8 घंटे तक नहीं मिला वेंटिलेटर!, मध्यप्रदेश की बेटी की तड़पते हुए चली गई जान - BABY NOT GET VENTILATOR FOR 8 HOURS
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.