ETV Bharat / state

वरुण शर्मा और चंकी पांडे पहुंचेंगे कुल्लू, ढालपुर में होगी फिल्म 'राहु-केतु' की ग्रैंड शूटिंग - RAHU KETU MOVIE SHOOTING

फिल्म ‘राहु-केतु’ की यूनिट 21 और 22 मई की रात कुल्लू के ढालपुर मैदान में शूटिंग करेगी. मैदान में मेले जैसा सेट तैयार किया गया.

ढालपुर मैदान में फिल्म 'राहु-केतु' की शूटिंग
ढालपुर मैदान में फिल्म 'राहु-केतु' की शूटिंग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 20, 2025 at 11:31 AM IST

2 Min Read

कुल्लू- हिमाचल प्रदेश की कुल्लू की वादियों में बॉलीवुड की एक्शन और कैमरे की आवाजें गूंजेगी. कुल्लू के ढालपुर मैदान में वरुण शर्मा और चंकी पांडे जैसे बड़े सितारे आएंगे. फिल्म ‘राहु-केतु’ की शूटिंग 21 और 22 मई की रात को ढालपुर में होगी, जहां लोकल युवाओं को भी अभिनय का मंच मिलेगा.

गर्मियों के सीजन में जहां हिमाचल सैलानियों की पसंदीदा मंजिल बना रहता है, वहीं अब बॉलीवुड भी कुल्लू की वादियों की ओर आकर्षित हो रहा है. इसी कड़ी में फिल्म ‘राहु-केतु’ की यूनिट 21 और 22 मई की रात कुल्लू के ढालपुर मैदान में शूटिंग करेगी. इसके लिए मैदान में मेले जैसा सेट तैयार किया जा रहा है.

ढालपुर मैदान में फिल्म 'राहु-केतु' की शूटिंग के लिए सजता मेले का सेट
ढालपुर मैदान में फिल्म 'राहु-केतु' की शूटिंग के लिए सजता मेले का सेट (ETV BHARAT)

शूटिंग के दौरान अभिनेता वरुण शर्मा, चंकी पांडे और अन्य कलाकार मौजूद रहेंगे. स्थानीय कलाकारों के लिए भी यह एक सुनहरा मौका है, क्योंकि फिल्म यूनिट ने करीब 300 युवाओं को शूटिंग में भाग लेने का अवसर दिया है. इससे न केवल युवाओं को बड़ा मंच मिलेगा, बल्कि कुल्लू के लोकल टैलेंट को भी एक मंच मिलेगा.

शूटिंग की तैयारियां जोरों पर हैं. ढालपुर रथ मैदान में मेले का सेट तैयार किया जा रहा है. स्थानीय कोऑर्डिनेटर मोहित ने बताया कि इतने बड़े स्टार्स के साथ इस तरह की शूटिंग पहली बार हो रही है, जिससे स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह है.

फिल्म की अगली शूटिंग लोकेशन:

राहु-केतु की अगली शूटिंग कसोल (मणिकर्ण घाटी) में की जाएगी. फिल्म यूनिट ने वहां भी दृश्य फिल्माने की योजना बनाई है. साथ ही, जानकारी मिली है कि आने वाले दिनों में कई और फिल्म यूनिट्स कुल्लू का रुख कर सकती हैं, जिससे जिले को पर्यटन के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी लाभ होगा.

कुल्लू की वादियों में एक बार फिर बॉलीवुड की हलचल देखने को मिलेगी. न सिर्फ बड़े सितारे यहां आएंगे, बल्कि स्थानीय युवाओं को भी एक मंच मिलेगा. ढालपुर मैदान अब सिर्फ मेलों के लिए नहीं, बल्कि बड़े परदे की कहानियों का हिस्सा बनने जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सिरमौर से सटे जंगलों में गूंजने लगी दुर्लभ पक्षियों की चहचहाहट, सर्वे में सामने आई अनोखी प्रजातियां

कुल्लू- हिमाचल प्रदेश की कुल्लू की वादियों में बॉलीवुड की एक्शन और कैमरे की आवाजें गूंजेगी. कुल्लू के ढालपुर मैदान में वरुण शर्मा और चंकी पांडे जैसे बड़े सितारे आएंगे. फिल्म ‘राहु-केतु’ की शूटिंग 21 और 22 मई की रात को ढालपुर में होगी, जहां लोकल युवाओं को भी अभिनय का मंच मिलेगा.

गर्मियों के सीजन में जहां हिमाचल सैलानियों की पसंदीदा मंजिल बना रहता है, वहीं अब बॉलीवुड भी कुल्लू की वादियों की ओर आकर्षित हो रहा है. इसी कड़ी में फिल्म ‘राहु-केतु’ की यूनिट 21 और 22 मई की रात कुल्लू के ढालपुर मैदान में शूटिंग करेगी. इसके लिए मैदान में मेले जैसा सेट तैयार किया जा रहा है.

ढालपुर मैदान में फिल्म 'राहु-केतु' की शूटिंग के लिए सजता मेले का सेट
ढालपुर मैदान में फिल्म 'राहु-केतु' की शूटिंग के लिए सजता मेले का सेट (ETV BHARAT)

शूटिंग के दौरान अभिनेता वरुण शर्मा, चंकी पांडे और अन्य कलाकार मौजूद रहेंगे. स्थानीय कलाकारों के लिए भी यह एक सुनहरा मौका है, क्योंकि फिल्म यूनिट ने करीब 300 युवाओं को शूटिंग में भाग लेने का अवसर दिया है. इससे न केवल युवाओं को बड़ा मंच मिलेगा, बल्कि कुल्लू के लोकल टैलेंट को भी एक मंच मिलेगा.

शूटिंग की तैयारियां जोरों पर हैं. ढालपुर रथ मैदान में मेले का सेट तैयार किया जा रहा है. स्थानीय कोऑर्डिनेटर मोहित ने बताया कि इतने बड़े स्टार्स के साथ इस तरह की शूटिंग पहली बार हो रही है, जिससे स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह है.

फिल्म की अगली शूटिंग लोकेशन:

राहु-केतु की अगली शूटिंग कसोल (मणिकर्ण घाटी) में की जाएगी. फिल्म यूनिट ने वहां भी दृश्य फिल्माने की योजना बनाई है. साथ ही, जानकारी मिली है कि आने वाले दिनों में कई और फिल्म यूनिट्स कुल्लू का रुख कर सकती हैं, जिससे जिले को पर्यटन के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी लाभ होगा.

कुल्लू की वादियों में एक बार फिर बॉलीवुड की हलचल देखने को मिलेगी. न सिर्फ बड़े सितारे यहां आएंगे, बल्कि स्थानीय युवाओं को भी एक मंच मिलेगा. ढालपुर मैदान अब सिर्फ मेलों के लिए नहीं, बल्कि बड़े परदे की कहानियों का हिस्सा बनने जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सिरमौर से सटे जंगलों में गूंजने लगी दुर्लभ पक्षियों की चहचहाहट, सर्वे में सामने आई अनोखी प्रजातियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.