रायसेन: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को रायसेन के ग्राम खंडेरा पहुंचे थे. जहां उन्होंने प्रसिद्ध देवी मंदिर माता छोले वाली की पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित भी किया. जहां उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं में सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को गरीब मुस्लिमों के लिए कल्याणकारी बताया.
कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण
रविवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान केंद्रीय कृषि विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने संसदीय क्षेत्र में आने वाली सांची विधानसभा के ग्राम खंडेरा पहुंचे. जहां शिवराज सिंह ने छोले वाली माता के प्रसिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद कृषि मंत्री ने अंचल में हुए कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया. इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी विकास की पर्याय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है."
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में हम 'गरीबी मुक्त गांव' बनाएंगे...
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 6, 2025
- माननीय श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/Zqq91ZAnNY
- शिवराज सिंह ने किसान नेता जगजीत डल्लेवाल से की ये अपील, 4 मई को करेंगे मुलाकात
- देवास में मृतकों के परिजनों से मिले शिवराज सिंह, बेटी की पढ़ाई का उठाया जिम्मा
'वक्फ बोर्ड संशोधन बिल मुस्लिमों के लिए कल्याणकारी'
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा, "हर गांव में विकास का खाका गढ़ने के लिए हर जिले में बैठक करेंगे. पदयात्रा करके जन जागरण करूंगा. इसमें जनता का सहयोग भी जरूरी है. जनता जो विकास का खाका बनाकर देगी हम उसको पूरा करने का पूरा प्रयास करेंगे." उन्होंने कहा "खंडेरा पंचायत में गरीबों के 56 मकान बन चुके हैं. हम फिर से जरूरतमंदों का सर्वे करा रहे हैं. फिर से आवास बनाने का कार्य किया जाएगा." शिवराज सिंह ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को गरीब मुस्लिमों के लिए हितकारी बताया और कहा "अगर यह ठीक ढंग से उपयोग किया जाएगा तो गरीब मुस्लिम भाई बहनों का कल्याण होगा."