ETV Bharat / state

पति को छोड़ा फिर रॉन्ग नंबर से हुआ प्यार, अब आशिक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप - SHIVPURI MOLESTATION CASE

शिवपुरी के कोलारस में शादीशुदा महिला ने युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पति को छोड़कर अलग रह रही थी महिला.

SHIVPURI MOLESTATION CASE
मिलने आया था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 11, 2025 at 4:07 PM IST

3 Min Read

शिवपुरी : कोलारस थानांतर्गत रॉन्ग नंबर से प्यार और दुष्कर्म की कहानी सामने आई है. यहां रहने वाली एक महिला पिछले कुछ सालों से पति से अलग रहने लगी थी, इस दौरान एक रॉन्ग नंबर कॉल पर उसकी बात होने लगी. रॉन्ग नंबर वाले युवक से महिला की नजदीकियां तेजी से बढ़ी और दोनों के बीच संबंध बन गए लेकिन अब महिला ने युवक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.

पति को छोड़ा, रॉन्ग नंबर से हुई मोहब्बत

कोलारस पुलिस के मुताबिक, खटीक मोहल्ला में निवासरत एक शादीशुदा महिला को अनजाने नंबर से कॉल आया था. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और बात शादी तक पहुंच गई, महिला पहले से शादी शुदा थी और जब लड़के ने शादी से इंकार कर दिया तो महिला ने उसपर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

Molestatio case shivpuri
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (Etv Bharat)

पति से अलग रह रही थी, आशिक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

दरअसल, कोलारस क्षेत्र में रहने वाली एक 37 वर्षीय महिला की शादी अधिकारी स्तर के एक व्यक्ति से हुई थी, परंतु पति-पत्नी के बीच संबंध अच्छे नहीं थे. लड़ाई झगड़े के चलते बात तलाक तक पहुंच गई. केस कोर्ट में चल रहा है, इस बीच महिला ने पति का घर छोड़ दिया, इधर उसके माता-पिता ने भी उसका साथ देने से इंकार कर दिया, तो वह कोलारस कस्बे के खटीक मोहल्ला में आकर रहने लगी. इसी दौरान एक रॉन्ग नंबर उसकी जिंदगी में आया.

यूपी का रहने वाला है आरोपी

पांच साल पहले महिला के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया और महिला से उसकी दोस्ती हो गई. महिला के आमंत्रण पर उत्तरप्रदेश के ग्राम जोहरपुर का निवासी 27 वर्षीय युवक उससे मिलने आ पहुंचा. इसके बाद दोनों के बीच संबंध बनने लगे. युवक का महिला के घर आना जाना होने लगा. महिला का आरोप है कि युवक ने उससे शादी का वादा किया था पर उसका दैहिक शोष करने के बाद वह शादी से मुकर गया. महिला ने इसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.

मिलने आया था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान के मुताबिक, '' महिला ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है, जिसपर दुष्कर्म समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. गुरुवार को जब युवक फिर महिला से मिलने के लिए कोलारस पहुंचा तो पुलिस ने पड़ोरा चौराहे से उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक उप्र में टोल टैक्स पर काम करता है, न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें -

शिवपुरी : कोलारस थानांतर्गत रॉन्ग नंबर से प्यार और दुष्कर्म की कहानी सामने आई है. यहां रहने वाली एक महिला पिछले कुछ सालों से पति से अलग रहने लगी थी, इस दौरान एक रॉन्ग नंबर कॉल पर उसकी बात होने लगी. रॉन्ग नंबर वाले युवक से महिला की नजदीकियां तेजी से बढ़ी और दोनों के बीच संबंध बन गए लेकिन अब महिला ने युवक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.

पति को छोड़ा, रॉन्ग नंबर से हुई मोहब्बत

कोलारस पुलिस के मुताबिक, खटीक मोहल्ला में निवासरत एक शादीशुदा महिला को अनजाने नंबर से कॉल आया था. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और बात शादी तक पहुंच गई, महिला पहले से शादी शुदा थी और जब लड़के ने शादी से इंकार कर दिया तो महिला ने उसपर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

Molestatio case shivpuri
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (Etv Bharat)

पति से अलग रह रही थी, आशिक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

दरअसल, कोलारस क्षेत्र में रहने वाली एक 37 वर्षीय महिला की शादी अधिकारी स्तर के एक व्यक्ति से हुई थी, परंतु पति-पत्नी के बीच संबंध अच्छे नहीं थे. लड़ाई झगड़े के चलते बात तलाक तक पहुंच गई. केस कोर्ट में चल रहा है, इस बीच महिला ने पति का घर छोड़ दिया, इधर उसके माता-पिता ने भी उसका साथ देने से इंकार कर दिया, तो वह कोलारस कस्बे के खटीक मोहल्ला में आकर रहने लगी. इसी दौरान एक रॉन्ग नंबर उसकी जिंदगी में आया.

यूपी का रहने वाला है आरोपी

पांच साल पहले महिला के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया और महिला से उसकी दोस्ती हो गई. महिला के आमंत्रण पर उत्तरप्रदेश के ग्राम जोहरपुर का निवासी 27 वर्षीय युवक उससे मिलने आ पहुंचा. इसके बाद दोनों के बीच संबंध बनने लगे. युवक का महिला के घर आना जाना होने लगा. महिला का आरोप है कि युवक ने उससे शादी का वादा किया था पर उसका दैहिक शोष करने के बाद वह शादी से मुकर गया. महिला ने इसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.

मिलने आया था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान के मुताबिक, '' महिला ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है, जिसपर दुष्कर्म समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. गुरुवार को जब युवक फिर महिला से मिलने के लिए कोलारस पहुंचा तो पुलिस ने पड़ोरा चौराहे से उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक उप्र में टोल टैक्स पर काम करता है, न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.