शिवपुरी: ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना के पराक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. शिवपुरी में इसका आगाज केंद्रीय दूरसंचार मंत्री की अगुवाई में हुआ. केंद्रीय मंत्री सिंधिया के साथ शहर के हजारों लोगों ने तिरंगा यात्रा में शिरकत की. इस यात्रा में शामिल सभी लोगों ने सेना को सलामी दी और तिरंगा यात्रा को सफल बनाया.
तीनों सेनाओं के पराक्रम को बताया श्रेष्ठ
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "भारतीय सेना ने जो पराक्रम दिखाया है, उसके लिए हम न केवल सेवा का अभिवादन करते हैं बल्कि देश की सीमाओं की सुरक्षा करने के लिए हमारी सेना को हम धन्यवाद देते हैं.'' उन्होंने तीनों सेनाओं के पराक्रम को श्रेष्ठ बताया.

'पाक के मस्तिष्क में खौफ बैठना चाहिए'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा और भारतीय सेना के पराक्रम का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, "दुश्मन देश पाक के मस्तिष्क में हमारा यह खौफ बैठना चाहिए कि हम शांति के अग्रदूत हैं. परंतु अपनी आत्मरक्षा करना अच्छी तरह जानते हैं. यदि दुश्मन देश ने हम पर बुरी आंख डालने की कोशिश की, आतंकवादी हमला किया तो भारतीय सेना उसे युद्ध के रूप में जवाब देगी. जिस तरह से भारतीय सरकार और हमारे सैनिकों ने जो कदम आगे बढ़ाए हैं वह पीछे नहीं लिए जाएंगे."
भारतीय सेना ने आतंक के हर ठिकाने को उसके जड़ से मिटा डाला। #OperationSindoor pic.twitter.com/L02X9jiRsD
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) May 17, 2025
सेना ने आतंक के हर ठिकाने मिटा डाले
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस कार्यक्रम से जुड़ी सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, "ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता, मां भारती के मान-स्वाभिमान की रक्षा के संकल्प और उसकी विजय का उद्घोष है. आज शिवपुरी में आयोजित तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होकर भारतीय सेनाओं के अदम्य साहस, शौर्य एवं पराक्रम को नमन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. शिवपुरी में उमड़ा यह जनसैलाब भारतीय सेना की वीरता, देश की एकता, अखंडता और देशवासियों के अटूट विश्वास व देशभक्ति का प्रतीक है."
वहीं, एक दूसरे एक्स पोस्ट में मंच से बोलते हुए उन्होंने वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है "भारतीय सेना ने आतंक के हर ठिकाने को उसके जड़ से मिटा डाला."
'खून और पानी एक साथ नहीं बहाएंगे'
तिरंगा यात्रा के दौरान क्षेत्रीय जनता और सेना के जवानों को संबोधित कर रहे सिंधिया ने साफ तौर पर कहा, "भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि वह किसी तरह का कोई कदम पीछे नहीं लेगी. हम दुश्मन पाक के साथ न पानी का संबंध रखेंगे न चिट्ठी का और न व्यापार का. दुश्मन देश से आए आतंकवादियों ने कई बार हमारे देश के मासूम लोगों को निशाना बनाकर खून बहाया है. लेकिन अब भारत सरकार और सेना दोनों ने तय किया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बहाएंगे."
- महाकाल की नगरी में सेना का सम्मान, घोड़े पर सवार होकर निकले मोहन यादव
- हमारी सेना ने पाकिस्तानी मिसाइलों को बनाया दीवाली का पटाखा, तिरंगा यात्रा में बोले मोहन यादव
तिरंगा यात्रा को शहर भर में घुमाया गया और लोगों ने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया. सैनिकों की वीरता के लिए तिरंगा यात्रा में शामिल सीआरपीएफ जवानों के ऊपर लोगों ने फूल बरसाए और भारत की गौरवशाली सेना को धन्यवाद दिया.