शिवपुरी : मध्यप्रदेश के अमरपाटन से कांग्रेस विधायक राजेंद्र कुमार सिंह ने साधु-संतों पर विवादास्पद टिप्पणी की. जैसे ही विधायक की बात सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो साधु-सतों में आक्रोश फैल गया. पूरे प्रदेश में साधु-संत कांग्रेस विधायक का विरोध कर रहे हैं. उज्जैन के बाद शिवपुरी जिले में भी साधु-संतों ने कांग्रेस विधायक को कड़ी चेतावनी देकर सबक सिखाने की बात कही है. साधु-संतों का कहना है कि विधायक को समय आने पर मुंहतोड़ जवाब देंगे.
कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में की टिप्पणी
गौरतलब है कि सतना में कांग्रेस कार्यकर्ता के सम्मेलन में विधायक राजेंद्र कुमार सिंह ने साधु-संतों पर विवादित टिप्पणी की. शिवपुरी जिले की बदरवास क्षेत्र के गुढाल सरकार के मंदिर पर पहुंचे साधु-संतों ने कांग्रेस विधायक के बारे में कहा "ऐसे बुद्धिहीन लोगों को सनातन और साधु संतों का अपमान करना महंगा पड़ेगा. कुंभ पर सवाल खड़े करने वाले ऐसे विधायक सिर्फ सनातन को मिटाने के लिए काम करते हैं. विधायक की मति भगवान ने हर ली है. क्योंकि जब बुरा समय आने वाला होता है तो भगवान मति हर लेता है."
- साधु संत हैं 'सांड'? भड़के महामंडलेश्वर तो कांग्रेस विधायक की सिट्टी पिट्टी गुम
- गायें हुईं लापता तो बगलामुखी संत का ऐलान, जमीन कब्रिस्तान श्मशान को दे हिमालय जाएंगे
सनातन विरोधी ताकतों से सावधान रहें
अनिल जी महाराज, आनंद जी महाराज, पुरषोत्तम महाराज ने एक स्वर में कहा "ऐसे लोगों को समाज में रहने का हक नही है, जो इस प्रकार का जहर उगल रहा हो. सनातन और साधुओं के खिलाफ जो भी सामने आया है तो उसके वंश का नाश हो गया है. रावण और कंस जैसे उदाहरण हमारे सामने हैं. सनातन धर्म के विरोध में कुछ ताकतें लगातार काम कर रही हैं. समाज के सभी लोगों को ऐसी ताकतों से सचेत रहने की जरूरत है. ऐसे समाज विरोधी लोगों का बॉयकॉट किया जाना चाहिए."