ETV Bharat / state

ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से चालक की दर्दनाक मौत, बिखरे प्याज ने किया 4 कारों का एक्सीडेंट - SHIVPURI TRACTOR TROLLEY OVERTURNED

शिवपुरी में प्याज भरी ट्रैक्टर ट्राली आधी रात को पलटी, प्याज बिखरने से अन्य कारें असुंतिल होकर हुई हादसे का शिकार.

Shivpuri Tractor Trolley Overturned
कार की टक्कर से पलटी ट्रैक्टर ट्राली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 24, 2025 at 8:06 PM IST

2 Min Read

शिवपुरी: कोलारस थाना अंतर्गत गांधी पेट्रोल पंप के पास बुधवार-गुरुवार की दरमयानी रात एक प्याज से भरे ट्रैक्टर-ट्राली का एक्सीडेंट हो गया. वहीं, सड़क पर फैले प्याज के कारण एक के बाद 4 कार दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है, जबकि करीब 17-18 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की विवेचना शुरू कर दी है.

कार की टक्कर से पलटी ट्रैक्टर-ट्राली

जानकारी के अनुसार इंदार थाना के ग्राम आरी निवासी ओमप्रकाश कोली (25) अपने एक अन्य साथी कृष्णभान कुशवाह के साथ ट्रैक्टर-ट्राली में प्याज भरकर बेचने के लिए शिवपुरी कृषि उपज मंडी जा रहा था. जब ट्रैक्टर आधी रात को गांधी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही एक कार ने अनियंत्रित होकर ट्राली में टक्कर मार दी. तेज रफ्तार कार की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई.

प्याज भरी ट्रैक्टर ट्रॉली आधी रात बीच सड़क पर पलटी (ETV Bharat)

इस हादसे में ट्रैक्टर सवार ओमप्रकाश कोली और कृष्णभान कुशवाह ट्रैक्टर के नीचे दब गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया. जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान चालक ओमप्रकाश की मौत हो गई.

Onion loded tractor accident
प्याज लदा ट्रैक्टर पलटा (ETV Bharat)

बिखरे प्याज के कारण 4 कारें हुई हादसे का शिकार

इस घटना के बाद प्याज सड़क पर पूरी तरह से बिखर गई. गाड़ियों के नीचे दबने से प्याज के रस ने भी सड़क को चिकना कर दिया. जिससे एक के बाद एक 4 कार हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि एक कार अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गया. जबकि एक अन्य कार ट्रक के नीचे जा घुसा. हालांकि कार के एयर बैग खुल जाने से बड़ी घटना नहीं हुई, लेकिन इस पूरे हादसे में करीब 17-18 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद कई लोग बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पतालों में चले गए.

Shivpuri 4 car accident
बिखरे प्याज के कारण 4 कारें हुई हादसे का शिकार (ETV Bharat)

कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि "बुधवार-गुरुवार की रात प्याज से भरे ट्रैक्टर-ट्राली में कार ने पीछे टक्कर मार दी थी. ट्रैक्टर पलटने से ट्रॉली में भरी प्याज सड़क पर फैल गई. जिसकी वजह से सड़क चिकनी हो गई और पीछे से आ रहे अन्य वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत हुई है."

शिवपुरी: कोलारस थाना अंतर्गत गांधी पेट्रोल पंप के पास बुधवार-गुरुवार की दरमयानी रात एक प्याज से भरे ट्रैक्टर-ट्राली का एक्सीडेंट हो गया. वहीं, सड़क पर फैले प्याज के कारण एक के बाद 4 कार दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है, जबकि करीब 17-18 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की विवेचना शुरू कर दी है.

कार की टक्कर से पलटी ट्रैक्टर-ट्राली

जानकारी के अनुसार इंदार थाना के ग्राम आरी निवासी ओमप्रकाश कोली (25) अपने एक अन्य साथी कृष्णभान कुशवाह के साथ ट्रैक्टर-ट्राली में प्याज भरकर बेचने के लिए शिवपुरी कृषि उपज मंडी जा रहा था. जब ट्रैक्टर आधी रात को गांधी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही एक कार ने अनियंत्रित होकर ट्राली में टक्कर मार दी. तेज रफ्तार कार की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई.

प्याज भरी ट्रैक्टर ट्रॉली आधी रात बीच सड़क पर पलटी (ETV Bharat)

इस हादसे में ट्रैक्टर सवार ओमप्रकाश कोली और कृष्णभान कुशवाह ट्रैक्टर के नीचे दब गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया. जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान चालक ओमप्रकाश की मौत हो गई.

Onion loded tractor accident
प्याज लदा ट्रैक्टर पलटा (ETV Bharat)

बिखरे प्याज के कारण 4 कारें हुई हादसे का शिकार

इस घटना के बाद प्याज सड़क पर पूरी तरह से बिखर गई. गाड़ियों के नीचे दबने से प्याज के रस ने भी सड़क को चिकना कर दिया. जिससे एक के बाद एक 4 कार हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि एक कार अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गया. जबकि एक अन्य कार ट्रक के नीचे जा घुसा. हालांकि कार के एयर बैग खुल जाने से बड़ी घटना नहीं हुई, लेकिन इस पूरे हादसे में करीब 17-18 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद कई लोग बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पतालों में चले गए.

Shivpuri 4 car accident
बिखरे प्याज के कारण 4 कारें हुई हादसे का शिकार (ETV Bharat)

कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि "बुधवार-गुरुवार की रात प्याज से भरे ट्रैक्टर-ट्राली में कार ने पीछे टक्कर मार दी थी. ट्रैक्टर पलटने से ट्रॉली में भरी प्याज सड़क पर फैल गई. जिसकी वजह से सड़क चिकनी हो गई और पीछे से आ रहे अन्य वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत हुई है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.