शिवपुरी : मध्य प्रदेश के बहुचर्चित आरक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में मुन्नाभाई लगातार पकड़े जा रहे हैं. मुरैना में 12 केसों का पर्दाफाश होने के साथ ही शिवपुरी में भी 6 मामलों का खुलासा हुआ है. पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए अब शिवपुरी पुलिस अधीक्षक ने SIT का गठन किया है. एसआईटी एक माह के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपेंगी. माना जा रहा है कि ग्वालियर-चंबल में गिरोह का बड़ा नेटवर्क है. इसी नेटवर्क की जड़ तक जाने के लिए मुरैना और शिवपुरी पुलिस लगातार जुटी है.
शिवपुरी में 6 नवनियुक्त आरक्षकों पर केस
मामले के अनुसार शिवपुरी जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र में अब तक 6 ऐसे नवनियुक्त आरक्षकों के खिलाफ साल्वर की मदद से परीक्षा देने का मामला दर्ज किया जा चुका है. पुलिस को लगता है कि पूरे मामले में सॉल्वर, अभ्यर्थी की पूरी गैंग है, जो पकड़ में आना जरूरी है. प्राथमिक जानकारी में पुलिस के पास में सॉल्वर्स के नाम हैं. साथ ही कुछ आरोपी गिरफ्त में भी आ चुके हैं, जिनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है.
आरक्षक भर्ती घोटाले में शिवपुरी में 6 केस दर्ज
वर्ष 2023 में एसएएफ की 18वीं बटालियन शिवपुरी में आरक्षक के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. घाटीगांव के भंवरपुरा के जखौदा गांव के निर्भय पुत्र सुघर सिंह गुर्जर और डबरा के रजियादार निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र रामलखन सिंह गुर्जर भी शामिल हुए दोनों ने लिखित और शारीरिक परीक्षा दी. इस दौरान लगाए गए आधार कार्ड के फिंगरप्रिंट और शारीरिक परीक्षा में लगाए गए फिंगरप्रिंट में अंतर पाया गया. दरअसल, ये गड़बड़ी पुलिस मुख्यालय ने पकड़ी, जब दोनों फोटो का मिलान किया तो ये मिसमैच पाए गए.
- पुलिस आरक्षक भर्ती घोटाले का केंद्र बना मुरैना, अब तक 12 मुन्नाभाई गिरफ्त में
- अपनी जगह सॉल्वर बैठा बन गए कांस्टेबल, ज्वाइनिंग के दौरान खुली पोल
आधार कार्ड और हस्ताक्षर में फर्जीवाड़ा
रामनरेश, भूपेंद्र, धर्मेंद्र, मोनू रावत, अंकेश रावत और निर्भय सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि इनके आधार कार्ड और हस्ताक्षर मूल रूप से प्रमाणित नहीं हैं. यही वजह है कि अब इनसे पूछताछ की जा रही है. इस मामले मे पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ का कहना है "सतनबाड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है. अब तक हमारे सामने कुल 6 ऐसे संदिग्ध आरोपी हैं, जिनके संबंध में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. कुछ साल्वर के नाम पता लगा लिए हैं. कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है, जिसका खुलासा जल्द करेंगे."