शिवपुरी: शहरी क्षेत्र में निवास करने वाला श्रवण बाधित (मूकबधिर) हसनैन कुरैशी अब बोल व सुन सकेगा. सिरसौद की माधुरी की जान बच सकेगी. इन दोनों के ऑपरेशन के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत विधायक देवेन्द्र जैन ने 7 लाख रुपए के स्वीकृति पत्रों का वितरण अपने आवास पर किया. जन्म से 18 बर्ष तक के बच्चों में 4 डी अर्थात डिफेक्ट ऑफ बर्थ डिसीज, डिफीशीयनसी एवं डिसीज के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है.
विधायक देवेंद्र जैन ने बांटे 7 लाख के स्वीकृति पत्र
इस कार्यक्रम के तहत हर साल दो लाख से अधिक बच्चों का स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज किया जाता है. इसके अलावा ऐसे बच्चे जिन्हें ऑपरेशन की जरूरत है. उनका पूर्व निर्धारित पैकेज के अनुसार ट्रीटमेंट कराया जा रहा है. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना बच्चों के जीवन में वरदान साबित हो रही है. उनके लिए जीवन रक्षक बन रही है. शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले शहरी क्षेत्र सिरसौद में निवास करने वाले ऐसे ही दो बच्चों को शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन ने ऑपरेशन कराने के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 7 लाख रुपए के स्वीकृति पत्र बांटे. जिसमें शिवपुरी के सईसपुरा में निवास करने वाला हसनैन कुरैशी मूकबधिर है.
अब बोल सुन सकेगा हसनैन
हसनैन की उम्र 2 वर्ष से अधिक हो जाने के बाद भी वह न तो बोल पाता है और न ही सुन पा रहा है. ऐसे में आरबीएसके चिकित्सकों ने आंगनबाडी केन्द्र पर उसका टेस्ट किया और सीएमएचओ कार्यालय आवेदन देने की समझाइश दी. हसनैन के कॉकलीयर इम्पलांट सर्जरी के लिए 6 लाख 50 हजार रुपए का स्वीकृति पत्र वितरण किया गया. जिससे उसका ग्वालियर के अग्रवाल अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर में ऑपरेशन हो सकेगा. इस सर्जरी के बाद वह बोल व सुन पाएगा.
इसी प्रकार जन्म से ही पीठ पर फोड़ा अर्थात न्यूरल टयूब डिफेक्ट के साथ जन्मी माधुरी का इलाज नहीं होता, तो वह कैंसर जैसी भयावह बीमारी से ग्रसित हो सकती थी. उसे विधायक देवेन्द्र जैन द्वारा 55 हजार रुपए का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया. जिससे उसका इंदौर के मल्टी स्पेशल्टी नोबल हॉस्पिटल इंदौर में ऑपरेशन संभव हो सकेगा. माधुरी के पिता किसान हैं, उनकी माली हालत ऐसी नहीं कि वह इतने पैसे खर्च कर उसका ऑपरेशन करा सकते थे.