ETV Bharat / state

ज्योतिरादित्य सिंधिया की पकोड़े की प्रीमियम दावत, झूमते देख पार्टी में टूटे लोग - SCINDIA ORGANIZED CHAUPAL SHIVPURI

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में चौपाल लगाई थी. जहां उन्होंने जमीन पर बैठकर लोगों की शिकायतें सुनी और महिलाओं को खुद पकोड़े भी परोसे.

SCINDIA SERVED PAKORAS TO WOMEN
सिंधिया ने अपने हाथों से महिलाओं को परोसा पकौड़ा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 10, 2025 at 10:38 AM IST

Updated : April 10, 2025 at 1:24 PM IST

2 Min Read

शिवपुरी: केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. जहां वो लगातार जनता के बीच जा रहे हैं और उनसे मिल रहे हैं और एक-एक करके उनकी शिकायते सुन रहे हैं. सिंधिया ने बुधवार को रायश्री गांव में चौपाल लगाकर सबकी शिकायतें सुनीं. इस दौरान महिलाओं द्वारा गाए गए लोकगीतों पर सिंधिया जमकर तालियां बजाते भी नजर आए. चौपाल खत्म होने के बाद उन्होंने अपने हाथों से महिलाओं को पकोड़े भी परोसे.

सिंधिया ने अपने हाथों से महिलाओं को परोसे पकोड़े

ज्योतिरादित्य सिंधिया 3 दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र आए हैं. जहां उन्होंने बुधवार को शिवपुरी के रायश्री गांव में चौपाल लगाई. यहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर उनकी शिकायतें सुनी. इस दौरान वहां उपस्थित महिलाओं ने लोकगीत और लंगुरिया गीतों की प्रस्तुति की. सिंधिया ने इन गीतों पर मंत्रमुग्ध होकर तालियां बजाई. कार्यक्रम में नाश्ते की भी व्यवस्था की गई थी. जब महिलाएं वहां से उठकर जाने को तैयार हुई तो सिंधिया ने उनको रोका और उन्हें अपने हाथों से पकोड़े परोसे. केंद्रीय मंत्री को अपने बीच में पाकर और उनके हाथों से पकोड़े लेकर महिलाएं काफी खुश नजर आईं.

लोकगीतों पर जमकर झूमें सिंधिया (ETV Bharat)

'एक-एक को पत्र लिख दे रहा हूं जानकारी'

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि "कोलारस जनसुनवाई में आवेदन आए थे. पात्रता के अनुसार उनका समाधान भी किया गया है. अब मैं खुद एक-एक आवेदक को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दे रहा हूं." वहीं विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि "शासकीय भूमि पर कहीं भी अतिक्रमण नहीं होना चाहिए, यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने 25 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन व 15 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड का भूमिपूजन किया. कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाले 86 वर्षीय रतन बल्लभ कटारे और परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया.

शिवपुरी: केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. जहां वो लगातार जनता के बीच जा रहे हैं और उनसे मिल रहे हैं और एक-एक करके उनकी शिकायते सुन रहे हैं. सिंधिया ने बुधवार को रायश्री गांव में चौपाल लगाकर सबकी शिकायतें सुनीं. इस दौरान महिलाओं द्वारा गाए गए लोकगीतों पर सिंधिया जमकर तालियां बजाते भी नजर आए. चौपाल खत्म होने के बाद उन्होंने अपने हाथों से महिलाओं को पकोड़े भी परोसे.

सिंधिया ने अपने हाथों से महिलाओं को परोसे पकोड़े

ज्योतिरादित्य सिंधिया 3 दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र आए हैं. जहां उन्होंने बुधवार को शिवपुरी के रायश्री गांव में चौपाल लगाई. यहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर उनकी शिकायतें सुनी. इस दौरान वहां उपस्थित महिलाओं ने लोकगीत और लंगुरिया गीतों की प्रस्तुति की. सिंधिया ने इन गीतों पर मंत्रमुग्ध होकर तालियां बजाई. कार्यक्रम में नाश्ते की भी व्यवस्था की गई थी. जब महिलाएं वहां से उठकर जाने को तैयार हुई तो सिंधिया ने उनको रोका और उन्हें अपने हाथों से पकोड़े परोसे. केंद्रीय मंत्री को अपने बीच में पाकर और उनके हाथों से पकोड़े लेकर महिलाएं काफी खुश नजर आईं.

लोकगीतों पर जमकर झूमें सिंधिया (ETV Bharat)

'एक-एक को पत्र लिख दे रहा हूं जानकारी'

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि "कोलारस जनसुनवाई में आवेदन आए थे. पात्रता के अनुसार उनका समाधान भी किया गया है. अब मैं खुद एक-एक आवेदक को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दे रहा हूं." वहीं विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि "शासकीय भूमि पर कहीं भी अतिक्रमण नहीं होना चाहिए, यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने 25 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन व 15 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड का भूमिपूजन किया. कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाले 86 वर्षीय रतन बल्लभ कटारे और परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया.

Last Updated : April 10, 2025 at 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.