शिवपुरी: जिले में इन दिनों न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की जा रही है. इसी क्रम में खनियाधाना के मुहारीकलां खरीदी केंद्र पर शनिवार को पिछोर विधायक ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि किसानों से तुलाई के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. विधायक ने मामले की शिकायत एसडीएम से की और कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
प्रति बोरी 50 रुपए वसूली का आरोप
जानकारी के अनुसार, मुहारीकलां में मां भगवती वेयरहाउस पर सेवा सहकारी संस्था मुहारीकलां द्वारा किसानों की फसल खरीदी जा रही है. शनिवार को पिछोर विधायक प्रीतम लोधी अपने क्षेत्रीय दौरे के क्रम में इस खरीदी केंद्र पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसानों से बात की और हालातों को जानकारी ली.
जिसमें पाया कि मुंहारीकलां खरीदी केंद्र पर किसानों से तुलाई के नाम पर अवैध वसूली की जा रही हैं. किसानों ने आरोप लगाया कि 50 रुपये प्रति बोरी के मान से वसूली हो रही है. जिसके बाद विधायक ने मौके से ही एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारियों को फोन लगाकर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
- विधायक से वसूली करने पहुंचा कमीशन एजेंट, MLA ने कर दी खटिया खड़ी
- चंबल के लोगों ने शान पर गुस्ताखी देख फटाफट भरे बकाया बिजली बिल, अब कटेंगे कनेक्शन
'सरकार देती है तुलाई के पैसे'
विधायक प्रीतम लोधी ने कहा "मैं आज अपने भ्रमण के दौरान मुहारीकलां खरीद केंद्र पर पहुंचा. वहां देखा कि जिम्मेदार गायब थे. प्राइवेट आदमी खरीद व तौल में लगे हुए थे. किसानों से 50 रुपये बोरी के मान से अवैध वसूली तुलाई के नाम पर की जा रही थी. जबकि उसका पैसा सरकार देती है. मैंने मामले की शिकायत एसडीएम से की है."