ETV Bharat / state

पति-पत्नी का कमरे में शव मिलने से हड़कंप, 1 साल पहले हुई थी शादी - SHIVPURI HUSBAND WIFE FOUND DEAD

पत्नी की हत्या करने के बाद पति द्वारा आत्महत्या करने की आशंका, पोस्टमॉर्ट रिपोर्ट से सुलझेगी पति-पत्नी की मौत की गुत्थी

SHIVPURI HUSBAND WIFE FOUND DEAD
एक साल पहले ही हुई थी शादी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : June 11, 2025 at 11:16 AM IST

2 Min Read

शिवपुरी : जिले के तेंदुआ थानांतर्गत ग्राम चिलावद में एक नवदंपत्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पत्नी का शव जहां बिस्तर पर मिला, तो वहीं प्रथम दृष्टया पति द्वारा आत्महत्या किया जाना स्पष्ट नजर आ रहा है. पत्नी की मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन उसके गले पर गहरे निशान मिले हैं. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पति ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या की होगी, इसके बाद खुद आत्महत्या कर ली.

एक साल पहले ही हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार चिलावद निवासी दीपक पुत्र रामस्वरूप जाटव (25) की शादी एक साल पहले राजस्थान के ग्राम सढ़ निवासी रानी जाटव (22) के साथ हुई थी. मृतक के भाई सुगर सिंह के अनुसार, '' शादी के बाद परिवार में सब कुछ अच्छा चल रहा था. दोनों हंसी खुशी रह रहे थे. दोनों के बीच कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ. सोमवार को भी दोनों ने खेत पर पूरे परिवार के साथ काम किया. शाम को दोनों लौटकर घर आ गए जबकि पूरा परिवार खेत पर ही रूक गया. मंगलवार को पिता रामस्वरूप जब खेत से घर पर आए तो किसी ने गेट नहीं खोला, बाद में गेट तोड़ तो कमरे में दोनों की लाश मिली.''

पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

प्रारंभिक जांच में यही माना जा रहा है कि जो कुछ भी हुआ है वह दीपक और रानी के बीच में ही हुआ है. लेकिन रानी ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गई है, यह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. कमरे में कोई सुसाइड नोट या अन्य कोई ऐसी सामग्री नहीं मिली है, जिससे घटना के बारे में अधिक जानकारी मिल सके. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में तेंदुआ थानां प्रभारी विवेक यादव ने कहा, '' दोनों शवों को पीएम के लिए भेज कर मर्ग कायम कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.''

यह भी पढ़ें -

शिवपुरी : जिले के तेंदुआ थानांतर्गत ग्राम चिलावद में एक नवदंपत्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पत्नी का शव जहां बिस्तर पर मिला, तो वहीं प्रथम दृष्टया पति द्वारा आत्महत्या किया जाना स्पष्ट नजर आ रहा है. पत्नी की मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन उसके गले पर गहरे निशान मिले हैं. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पति ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या की होगी, इसके बाद खुद आत्महत्या कर ली.

एक साल पहले ही हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार चिलावद निवासी दीपक पुत्र रामस्वरूप जाटव (25) की शादी एक साल पहले राजस्थान के ग्राम सढ़ निवासी रानी जाटव (22) के साथ हुई थी. मृतक के भाई सुगर सिंह के अनुसार, '' शादी के बाद परिवार में सब कुछ अच्छा चल रहा था. दोनों हंसी खुशी रह रहे थे. दोनों के बीच कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ. सोमवार को भी दोनों ने खेत पर पूरे परिवार के साथ काम किया. शाम को दोनों लौटकर घर आ गए जबकि पूरा परिवार खेत पर ही रूक गया. मंगलवार को पिता रामस्वरूप जब खेत से घर पर आए तो किसी ने गेट नहीं खोला, बाद में गेट तोड़ तो कमरे में दोनों की लाश मिली.''

पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

प्रारंभिक जांच में यही माना जा रहा है कि जो कुछ भी हुआ है वह दीपक और रानी के बीच में ही हुआ है. लेकिन रानी ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गई है, यह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. कमरे में कोई सुसाइड नोट या अन्य कोई ऐसी सामग्री नहीं मिली है, जिससे घटना के बारे में अधिक जानकारी मिल सके. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में तेंदुआ थानां प्रभारी विवेक यादव ने कहा, '' दोनों शवों को पीएम के लिए भेज कर मर्ग कायम कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.''

यह भी पढ़ें -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.