ETV Bharat / state

शिवपुरी जिले के पोहरी में लगातार बारिश, गाजीगढ़ में तालाब ओवरफ्लो होने से खतरा बढ़ा - shivpuri heavy rain

शिवपुरी जिले के पोहरी क्षेत्र में तेज बारिश का दौर जारी है. जिले के गाजीगढ़ में तालाब ओवरफ्लो होने से पानी खेतों में भर रहा है. इससे फसलें नष्ट होने का खतरा है. साथ ही तालाब का पानी निचली बस्तियों में भरने का भी खतरा बढ़ गया है.

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 9:27 AM IST

shivpuri heavy rain
शिवपुरी जिले के पोहरी में लगातार बारिश (ETV BHARAT)

शिवपुरी। जिले के पोहरी जनपद की ग्राम पंचायत गाजीगढ़ में पंचायत द्वारा करीब 30 बीघा में तालाब बनाया गया है. रविवार सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण ये तालाब ओवरफ्लो हो गया. तालाब का पानी खेतों में भर गया. पानी के दबाब के कारण तालाब के बधान में भी दरार आ गई है. इस दरार से भी पानी तालाब से बाहर आना शुरू हो गया है, जिसकी वजह से खेतों में और गांव में पानी जा रहा है. गांव वालों ने फिलहाल इस दरार में मिट्टी-पत्थर आदि डालकर पानी को रोकने का प्रयास किया है.

शिवपुरी जिले के पोहरी में लगातार बारिश (ETV BHARAT)

निचली बस्तियों पर संकट बढ़ा

ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर तालाब से पानी बहने को कम किया है. गांव वालों का कहना है कि बारिश लगातार जारी है. ऐसे में अगर तालाब में पानी और बढ़ता है तो पानी खेतों में भरना तय है. तालाब का बधान फूटने पर गांव के प्रजापति व जाटव मोहल्ले में पानी भर जाएगा. इन दोनों बस्तियों में सौ से अधिक घर हैं, जो जलमग्न हो सकते हैं. ग्रामीणों के अनुसार तालाब ओवरफ्लो होने और बधान में दरार आने के कारण खेतों में पानी भर गया है और खेत भी तालाब का रूप ले चुके हैं.

ALSO READ:

मध्य प्रदेश के 47 जिलों में मौसमी आफत, ढेरों शहरों में स्कूल आंगनबाड़ी बंद, रेड ऑरेंज और येलो अलर्ट

बारिश से स्विमिंग पूल बनी सिंगरौली की सड़कें, मंदसौर में मछलियां पकड़ने गया युवक टापू पर फंसा

और बारिश हुई तो बढ़ेगी ग्रामीणों की परेशानी

ग्रामीणों के अनुसार खेतों में पानी भरने से फसलों पर संकट है. फिलहाल हालात चिंताजनक बने हुए हैं. सरपंच भूरी धाकड़ का कहना है "लगातार बारिश के कारण तालाब ओवरफ्लो हो गया है. इस कारण तालाब से पानी बाहर आकर खेतों में भर गया है. पार की दरार को तो फिलहाल भरने का प्रयास किया है, लेकिन अभी भी बारिश हो रही है. ऐसे में अभी यह नहीं कहा सकता कि क्या हालात बनेंगे." बता दें कि क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से किसानों का भारी नुकसान हो रहा है.

शिवपुरी। जिले के पोहरी जनपद की ग्राम पंचायत गाजीगढ़ में पंचायत द्वारा करीब 30 बीघा में तालाब बनाया गया है. रविवार सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण ये तालाब ओवरफ्लो हो गया. तालाब का पानी खेतों में भर गया. पानी के दबाब के कारण तालाब के बधान में भी दरार आ गई है. इस दरार से भी पानी तालाब से बाहर आना शुरू हो गया है, जिसकी वजह से खेतों में और गांव में पानी जा रहा है. गांव वालों ने फिलहाल इस दरार में मिट्टी-पत्थर आदि डालकर पानी को रोकने का प्रयास किया है.

शिवपुरी जिले के पोहरी में लगातार बारिश (ETV BHARAT)

निचली बस्तियों पर संकट बढ़ा

ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर तालाब से पानी बहने को कम किया है. गांव वालों का कहना है कि बारिश लगातार जारी है. ऐसे में अगर तालाब में पानी और बढ़ता है तो पानी खेतों में भरना तय है. तालाब का बधान फूटने पर गांव के प्रजापति व जाटव मोहल्ले में पानी भर जाएगा. इन दोनों बस्तियों में सौ से अधिक घर हैं, जो जलमग्न हो सकते हैं. ग्रामीणों के अनुसार तालाब ओवरफ्लो होने और बधान में दरार आने के कारण खेतों में पानी भर गया है और खेत भी तालाब का रूप ले चुके हैं.

ALSO READ:

मध्य प्रदेश के 47 जिलों में मौसमी आफत, ढेरों शहरों में स्कूल आंगनबाड़ी बंद, रेड ऑरेंज और येलो अलर्ट

बारिश से स्विमिंग पूल बनी सिंगरौली की सड़कें, मंदसौर में मछलियां पकड़ने गया युवक टापू पर फंसा

और बारिश हुई तो बढ़ेगी ग्रामीणों की परेशानी

ग्रामीणों के अनुसार खेतों में पानी भरने से फसलों पर संकट है. फिलहाल हालात चिंताजनक बने हुए हैं. सरपंच भूरी धाकड़ का कहना है "लगातार बारिश के कारण तालाब ओवरफ्लो हो गया है. इस कारण तालाब से पानी बाहर आकर खेतों में भर गया है. पार की दरार को तो फिलहाल भरने का प्रयास किया है, लेकिन अभी भी बारिश हो रही है. ऐसे में अभी यह नहीं कहा सकता कि क्या हालात बनेंगे." बता दें कि क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से किसानों का भारी नुकसान हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.