शिवपुरी। जिले के पोहरी जनपद की ग्राम पंचायत गाजीगढ़ में पंचायत द्वारा करीब 30 बीघा में तालाब बनाया गया है. रविवार सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण ये तालाब ओवरफ्लो हो गया. तालाब का पानी खेतों में भर गया. पानी के दबाब के कारण तालाब के बधान में भी दरार आ गई है. इस दरार से भी पानी तालाब से बाहर आना शुरू हो गया है, जिसकी वजह से खेतों में और गांव में पानी जा रहा है. गांव वालों ने फिलहाल इस दरार में मिट्टी-पत्थर आदि डालकर पानी को रोकने का प्रयास किया है.
निचली बस्तियों पर संकट बढ़ा
ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर तालाब से पानी बहने को कम किया है. गांव वालों का कहना है कि बारिश लगातार जारी है. ऐसे में अगर तालाब में पानी और बढ़ता है तो पानी खेतों में भरना तय है. तालाब का बधान फूटने पर गांव के प्रजापति व जाटव मोहल्ले में पानी भर जाएगा. इन दोनों बस्तियों में सौ से अधिक घर हैं, जो जलमग्न हो सकते हैं. ग्रामीणों के अनुसार तालाब ओवरफ्लो होने और बधान में दरार आने के कारण खेतों में पानी भर गया है और खेत भी तालाब का रूप ले चुके हैं.
और बारिश हुई तो बढ़ेगी ग्रामीणों की परेशानी
ग्रामीणों के अनुसार खेतों में पानी भरने से फसलों पर संकट है. फिलहाल हालात चिंताजनक बने हुए हैं. सरपंच भूरी धाकड़ का कहना है "लगातार बारिश के कारण तालाब ओवरफ्लो हो गया है. इस कारण तालाब से पानी बाहर आकर खेतों में भर गया है. पार की दरार को तो फिलहाल भरने का प्रयास किया है, लेकिन अभी भी बारिश हो रही है. ऐसे में अभी यह नहीं कहा सकता कि क्या हालात बनेंगे." बता दें कि क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से किसानों का भारी नुकसान हो रहा है.