ETV Bharat / state

सपने हुए राख, बेटी की शादी के लिए खरीदा था सामान, आग ने सबकुछ किया खाक - SHIVPURI MAHADEV VILLAGE FIRE

किसान पर आफत बनकर आई आग 20 अप्रैल को होनी है बेटी की शादी, आग में सबकुछ जल गया.

FIRE ACCIDENT SHIVPURI
बेटी की शादी के लिए खरीदा था सामान, सबकुछ हुआ तबाह (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 7, 2025 at 8:18 PM IST

2 Min Read

शिवपुरी : जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के अखाई महादेव गांव में आग ने एक परिवार के सपनों को राख कर दिया. यहां शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई, जिसमें बेटी की शादी के लिए खरीदकर रखा गया पूरा सामान राख हो गया. इतना ही नहीं, किसान के घर के साथ ही उसके गेहूं-चना की फसल और पशुओं के लिए रखा भूसा तक जलकर खाक हो गया. आफत बनी इस आग ने किसान परिवार को चारों ओर से तोड़कर रख दिया.

Shivpuri Mahadev Village Fire
मौके पर मौजूद ग्रामीण (Etv Bharat)

कैसे लगी भीषण आग?

दरअसल, अखाई महादेव गांव में राजेश कुशवाह का कच्चा मकान है. आरोपी है कि गांव के कुछ लोगों ने पानी की मोटर चलाने के लिए अवैध रूप से बिजली के तार डाले थे, जो राजेश के कच्चे घर की छत से होकर गुजर रहे थे. इन बिजली के तारों में शार्ट सर्किट के कारण चिंगारी कच्चे मकान की छत पर गिरी, जिससे आग भड़क गई. अंदर राजेश का पूरा परिवार था जो समय रहते बाहर निकल आया. लेकिन आगजनी में बेटी की शादी के लिए खरीदा गया पूरा सामान जल गया. और साथ ही जल गए 4 क्विंटल गेहूं, 22 क्विंटल चना और भूसा.

Badarwas fire news
घर, गृहस्थी के साथ फसलें भी राख (Etv Bharat)

शादी का निमंत्रण देने गया था राजेश, वापस आकर देखा मंजर

पीड़ित किसान राजेश कुशवाह बेटी की शादी का निमंत्रण देने गांव से बाहर गया था. जब स्वजनों ने फोन पर घर में आग लगने की सूचना दी तो वह तुरंत लौटकर आया.

पीड़ित राजेश ने बताया, '' बेटी का विवाह 20 अप्रैल को है. ऐसे में उसे देने के लिए पलंग, बिस्तर, बर्तन और कपड़े आदि खरीदे गए थे. इस सामान को घर के दूसरे कमरे में रखा गया था. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ भी नहीं बच पाया.'' पीड़ित राजेश कुशवाह ने परिवार पर आई इस आफत के लिए प्रशासन से मुआवजा की मांग की है, जिससे वह बेटी की शादी के लिए फिर इंतजाम कर सके. देखना होगा कि इस मामले में जिला प्रशासन की क्या प्रतिक्रिया आती है.

यह भी पढ़ें -

शिवपुरी : जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के अखाई महादेव गांव में आग ने एक परिवार के सपनों को राख कर दिया. यहां शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई, जिसमें बेटी की शादी के लिए खरीदकर रखा गया पूरा सामान राख हो गया. इतना ही नहीं, किसान के घर के साथ ही उसके गेहूं-चना की फसल और पशुओं के लिए रखा भूसा तक जलकर खाक हो गया. आफत बनी इस आग ने किसान परिवार को चारों ओर से तोड़कर रख दिया.

Shivpuri Mahadev Village Fire
मौके पर मौजूद ग्रामीण (Etv Bharat)

कैसे लगी भीषण आग?

दरअसल, अखाई महादेव गांव में राजेश कुशवाह का कच्चा मकान है. आरोपी है कि गांव के कुछ लोगों ने पानी की मोटर चलाने के लिए अवैध रूप से बिजली के तार डाले थे, जो राजेश के कच्चे घर की छत से होकर गुजर रहे थे. इन बिजली के तारों में शार्ट सर्किट के कारण चिंगारी कच्चे मकान की छत पर गिरी, जिससे आग भड़क गई. अंदर राजेश का पूरा परिवार था जो समय रहते बाहर निकल आया. लेकिन आगजनी में बेटी की शादी के लिए खरीदा गया पूरा सामान जल गया. और साथ ही जल गए 4 क्विंटल गेहूं, 22 क्विंटल चना और भूसा.

Badarwas fire news
घर, गृहस्थी के साथ फसलें भी राख (Etv Bharat)

शादी का निमंत्रण देने गया था राजेश, वापस आकर देखा मंजर

पीड़ित किसान राजेश कुशवाह बेटी की शादी का निमंत्रण देने गांव से बाहर गया था. जब स्वजनों ने फोन पर घर में आग लगने की सूचना दी तो वह तुरंत लौटकर आया.

पीड़ित राजेश ने बताया, '' बेटी का विवाह 20 अप्रैल को है. ऐसे में उसे देने के लिए पलंग, बिस्तर, बर्तन और कपड़े आदि खरीदे गए थे. इस सामान को घर के दूसरे कमरे में रखा गया था. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ भी नहीं बच पाया.'' पीड़ित राजेश कुशवाह ने परिवार पर आई इस आफत के लिए प्रशासन से मुआवजा की मांग की है, जिससे वह बेटी की शादी के लिए फिर इंतजाम कर सके. देखना होगा कि इस मामले में जिला प्रशासन की क्या प्रतिक्रिया आती है.

यह भी पढ़ें -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.