शिवपुरी: माधव टाइगर रिजर्व में वन्य प्राणियों का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को यहां एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है. वन परिक्षेत्र पूर्व में एक हथिनी ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. जिसके बाद अब माधव टाइगर रिजर्व में हाथियों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है. उम्मीद है वन्य प्राणियों की बढ़ते कुनबे के कारण माधव टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी और उन्हें आसानी से इनके दीदार होंगे.
हथिनी लक्ष्मी ने नर बच्चे को दिया जन्म
शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व में सोमवार को हथिनी लक्ष्मी ने एक नर बच्चे को जन्म दिया है. जिससे माधव टाइगर रिजर्व के प्रबंधन में खुशी का माहौल है. डीएफओ प्रियांशी सिंह ने बताया कि "माधव टाइगर रिजर्व में टाइगर ट्रेकिंग के लिए जून 2023 में एक हाथी सिद्धनाथ व हथिनी लक्ष्मी को लाया गया था. जिनकी उम्र करीब 14 साल की है. इन दोनों ने वंश वृद्धि करते हुए हथिनी लक्ष्मी ने स्वस्थ नर बच्चे को जन्म दिया है."
- बांधवगढ़ का टाइगर शिवपुरी में मारेगा दहाड़, माधव राष्ट्रीय उद्यान में किया गया शिफ्ट
- बाघों का बादशाह मध्य प्रदेश, टाइगर कपल ला माधव नेशनल पार्क बनेगा 9वां टाइगर रिजर्व
हाल ही में 2 बाघ शावकों ने लिया था जन्म
इससे पहले हाल ही में माधव टाइगर रिजर्व में लाए गए टाइगर ने 2 शावकों को जन्म दिया था. जिसके बाद अब हथिनी ने एक बच्चे को जन्म दिया है. जिससे माधव टाइगर रिजर्व में वन्य प्राणियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बाघों की सुरक्षा के लिए पिछले महीने यानी मार्च में ही माधव नेशनल पार्क को माधव टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है. जो मध्य प्रदेश का 9 वां टाइगर रिजर्व बन गया है. बीते 23 मार्च को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पन्ना की बाघिन एमटी-4 को माधव नेशनल पार्क में छोड़ा था.