शिवपुरी: कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बदरवास के ग्राम टीलाकलां में दूषित पानी पीने से कई लोग बीमार हो गए. वहीं, रविवार को राजाराम आदिवासी की 2 वर्षीय बच्ची की उल्टी-दस्त से मौत हो गई. जबकि 60 से अधिक लोग बीमार हो गए. मंगलवार को प्रशासनिक अमला गांव पहुंचा, जहां से कई मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है. बीमार सभी लोगों में उल्टी दस्त की शिकायत सामने आई है.
गांव में मेडिकल कैंप लगाकर की गई जांच
गांव में हैजा फैलने की खबर जैसे ही प्रशासनिक अमले तक पहुंची तो वे मौके पर जांच के लिए पहुंचे. चिकित्सकीय टीम ने गांव में कैंप लगाकर मरीजों की जांच की, जिसमें उल्टी-दस्त के 28, पेट दर्द के 9, बुखार के 12 और अन्य बीमारी के 17 मरीज पाए गए. सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. जिसके बाद सभी की हालात सामान्य है. जबकि बल्लू आदिवासी की बेटी अनीता आदिवासी (15), बैजू आदिवासी की पुत्री निशा (13) को तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें: खंडवा के आदिवासी गांव में फैला डायरिया, 1 की मौत, 5 की हालत गंभीर मैहर जिले के कई गांवों में उल्टी-दस्त का प्रकोप, डायरिया से बचने के लिए डॉक्टर्स ने ये उपाय बताए |
कुएं का दूषित पानी पीने से बिगड़ी स्थिति
ग्रामीणों का कहना है कि 'गांव में एक कुआं है जिसके पास में ही तालाब है. इस तालाब से दूषित पानी का रिसाव होकर कुआं में पहुंच गया. इसी पानी को पीने से ग्रामीण बीमार होते चले गए. वहीं, मंगलवार को गांव में पहुंचे अमले ने तालाब और कुआं में दवा डलवाई है. इसके अलावा गांव में 2 बोरवेल में हैंडपंप लगवाए गया और गांव वालों को पानी उबाल कर पीने की सलाह दी गई है.'