ETV Bharat / state

दफनाने के बजाए परिजन ने नदी में फेंक दिया मासूम का शव, पुलिस का हैरान कर देने वाला खुलासा - Shivpuri Child Drowned In River

शिवपुरी के मोहनी डैम में एक मासूम का शव पाया गया. बताया गया कि शव को प्लास्टिक के बोरे में डालकर पत्थर के सहारे नदी में फेंका गया था. जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और इसकी जांच करते हुए मामले का खुलासा किया है.

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 7:40 AM IST

Updated : Sep 14, 2024, 9:50 AM IST

KARAIRA DAM INNOCENT DEAD BODY
करैरा डैम से बोरे में बंद मासूम का शव मिला (ETV Bharat)

शिवपुरी: करैरा विधानसभा के नरवर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनी डैम में गुरुवार की दोपहर एक प्लास्टिक के बोरे में बंधा हुआ अज्ञात बालक का शव पाया गया था. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव का मर्ग कायम कर, पोस्टमार्टम हाऊस में भेजा और शव की शिनाख्त करनी शुरू की. पुलिस ने इसकी जांच करते हुए 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर दिया.

पत्थर बांध बच्चे को नदी में डूबाया (ETV Bharat)

बीमारी के कारण हुई थी मौत

करैरा एसडीओपी शिवनारायण मुकाती ने बताया कि "मोहनी डैम में बालक के शव मिलने के बाद नरवर थाना प्रभारी केदार सिंह यादव द्वारा मामले की जांच की गई. जिसमें पता चला कि बोरे में बंद शव 7 वर्षीय मासूम रवि वंशकार पिता राज वंशकार का था. बालक के पिता रवि वंशकार, नरवर के वार्ड 15 सिकंदरपुर में रहते हैं. उनसे पूछताछ में पता चला कि मासूम बालक बुखार से पीड़ित था. जिसके बाद इलाज के दौरान नरवर अस्पताल में 9 सितंबर को उसकी मौत हो गई थी."

ये भी पढ़ें:-

मासूम बच्चे की लिफ्ट के गड्ढे में गिरने से मौत, परिजन ने टाउनशिप के ठेकेदार को ठहराया जिम्मेदार

खेलते-खेलते घर से अचानक गायब हो गए दो मासूम, अगले दिन आई खौफनाक खबर, क्या हुआ बच्चों के साथ

परंपरा के अनुसार नदी में किया प्रवाह

उन्होंने आगे कहा कि "7 साल के बालक राज वंशकार की मौत के बाद परिजन ने उसके शव को न दफनाया और न ही उसका अंतिम संस्कार किया. परिजन पुरानी प्रथा के तहत बालक के शव को मोहनी डैम में 9 सितंबर को ही प्रवाह कर गए थे. जहां उन्होंने प्लास्टिक के कट्टे में पत्थर बांधकर मासूम बालक के शव को नदी में डाल दिया था. जिसके बाद बाढ़ आने से शव पानी के ऊपर आ गया. जब लोगों ने इसे देखा तो पुलिस को सूचना दी."

शिवपुरी: करैरा विधानसभा के नरवर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनी डैम में गुरुवार की दोपहर एक प्लास्टिक के बोरे में बंधा हुआ अज्ञात बालक का शव पाया गया था. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव का मर्ग कायम कर, पोस्टमार्टम हाऊस में भेजा और शव की शिनाख्त करनी शुरू की. पुलिस ने इसकी जांच करते हुए 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर दिया.

पत्थर बांध बच्चे को नदी में डूबाया (ETV Bharat)

बीमारी के कारण हुई थी मौत

करैरा एसडीओपी शिवनारायण मुकाती ने बताया कि "मोहनी डैम में बालक के शव मिलने के बाद नरवर थाना प्रभारी केदार सिंह यादव द्वारा मामले की जांच की गई. जिसमें पता चला कि बोरे में बंद शव 7 वर्षीय मासूम रवि वंशकार पिता राज वंशकार का था. बालक के पिता रवि वंशकार, नरवर के वार्ड 15 सिकंदरपुर में रहते हैं. उनसे पूछताछ में पता चला कि मासूम बालक बुखार से पीड़ित था. जिसके बाद इलाज के दौरान नरवर अस्पताल में 9 सितंबर को उसकी मौत हो गई थी."

ये भी पढ़ें:-

मासूम बच्चे की लिफ्ट के गड्ढे में गिरने से मौत, परिजन ने टाउनशिप के ठेकेदार को ठहराया जिम्मेदार

खेलते-खेलते घर से अचानक गायब हो गए दो मासूम, अगले दिन आई खौफनाक खबर, क्या हुआ बच्चों के साथ

परंपरा के अनुसार नदी में किया प्रवाह

उन्होंने आगे कहा कि "7 साल के बालक राज वंशकार की मौत के बाद परिजन ने उसके शव को न दफनाया और न ही उसका अंतिम संस्कार किया. परिजन पुरानी प्रथा के तहत बालक के शव को मोहनी डैम में 9 सितंबर को ही प्रवाह कर गए थे. जहां उन्होंने प्लास्टिक के कट्टे में पत्थर बांधकर मासूम बालक के शव को नदी में डाल दिया था. जिसके बाद बाढ़ आने से शव पानी के ऊपर आ गया. जब लोगों ने इसे देखा तो पुलिस को सूचना दी."

Last Updated : Sep 14, 2024, 9:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.