ETV Bharat / state

शिवपुरी में लिफ्ट के बहाने ब्लैकमेलिंग, बनाया अश्लील वीडियो फिर की बड़ी डिमांड - SHIVPURI BUSINESSMAN BLACKMAIL CASE

शिवपुरी में गल्ला व्यवसायी एक महिला के झांसे में आ गया. घर छोड़ने के बहाने अपने साथियों के साथ बंधक बनाकर बनाया अश्लील वीडियो.

SHIVPURI BUSINESSMAN BLACKMAIL CASE
शिवपुरी में गल्ला व्यापारी से ब्लैकमेलिंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 9, 2025 at 1:44 PM IST

2 Min Read

शिवपुरी: करैरा थाना क्षेत्र के एक कस्बे के रहने वाले गल्ला व्यापारी का अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. यह वीडियो उसी की पहचान की एक महिला ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बनाया. इन लोगों ने इसी वीडियो से गल्ला व्यापारी को ब्लैकमेल कर डेढ़ लाख रुपयों की मांग की. व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार की तलाश की जा रही है.

लिफ्ट मांगकर व्यवसायी को बनाया बंधक

करैरा कस्बे के 33 साल के एक गल्ला व्यवसायी 7 अप्रैल की दोपहर अपने घर से निकल कर कहीं जा रहे थे. इसी दौरान उसे रास्ते में बांसगढ़ की रहने वाली उसकी पहचान की एक महिला मिली. महिला ने व्यवसायी से लिफ्ट मांगते हुए टीला रोड पर छोड़ने के लिए कहा तो वह तैयार हो गया. व्यवसायी ने महिला को उसके बताए घर पर छोड़ दिया. इस महिला के कहने पर चाय पीने व्यवसायी उसके घर के अंदर चला गया. यहां महिला ने पहले से ही बनाई योजना के अनुसार अपने 2 साथियों शिरू रावत और भरत तिवारी को पहले से बुलाकर रखा था. तीनों ने व्यवसायी को बंधक बनाकर डराया धमकाया और उस महिला के साथ जबरन उसका अश्लील वीडियो बना लिया.

अश्लील वीडियो बनाकर करने लगे ब्लैकमेल

महिला के साथ अश्लील वीडियो बनाने के बाद तीनों ने व्यापारी से डेढ़ लाख रुपये की मांग की. इसके साथ ही धमकी दी कि अगर रुपये नहीं दिए तो वह इस अश्लील वीडियो को वायरल कर देंगे. यह व्यापारी रुपये देने के आश्वासन पर किसी तरह महिला और उसके साथियों के चंगुल से छूटकर अपने भाईयों के पास मंडी पहुंचा. उन्हें पूरा घटनाक्रम बताया. इसके बाद व्यापारी अपने भाइयों के साथ थाने पहुंचा और पुलिस को पूरा मामला बताकर एफआईआर दर्ज कराई.

शिकायत के बाद 2 लोग गिरफ्तार

करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि "व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया और तफ्तीश के बाद महिला और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसके एक साथी की तलाश की जा रही है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है."

शिवपुरी: करैरा थाना क्षेत्र के एक कस्बे के रहने वाले गल्ला व्यापारी का अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. यह वीडियो उसी की पहचान की एक महिला ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बनाया. इन लोगों ने इसी वीडियो से गल्ला व्यापारी को ब्लैकमेल कर डेढ़ लाख रुपयों की मांग की. व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार की तलाश की जा रही है.

लिफ्ट मांगकर व्यवसायी को बनाया बंधक

करैरा कस्बे के 33 साल के एक गल्ला व्यवसायी 7 अप्रैल की दोपहर अपने घर से निकल कर कहीं जा रहे थे. इसी दौरान उसे रास्ते में बांसगढ़ की रहने वाली उसकी पहचान की एक महिला मिली. महिला ने व्यवसायी से लिफ्ट मांगते हुए टीला रोड पर छोड़ने के लिए कहा तो वह तैयार हो गया. व्यवसायी ने महिला को उसके बताए घर पर छोड़ दिया. इस महिला के कहने पर चाय पीने व्यवसायी उसके घर के अंदर चला गया. यहां महिला ने पहले से ही बनाई योजना के अनुसार अपने 2 साथियों शिरू रावत और भरत तिवारी को पहले से बुलाकर रखा था. तीनों ने व्यवसायी को बंधक बनाकर डराया धमकाया और उस महिला के साथ जबरन उसका अश्लील वीडियो बना लिया.

अश्लील वीडियो बनाकर करने लगे ब्लैकमेल

महिला के साथ अश्लील वीडियो बनाने के बाद तीनों ने व्यापारी से डेढ़ लाख रुपये की मांग की. इसके साथ ही धमकी दी कि अगर रुपये नहीं दिए तो वह इस अश्लील वीडियो को वायरल कर देंगे. यह व्यापारी रुपये देने के आश्वासन पर किसी तरह महिला और उसके साथियों के चंगुल से छूटकर अपने भाईयों के पास मंडी पहुंचा. उन्हें पूरा घटनाक्रम बताया. इसके बाद व्यापारी अपने भाइयों के साथ थाने पहुंचा और पुलिस को पूरा मामला बताकर एफआईआर दर्ज कराई.

शिकायत के बाद 2 लोग गिरफ्तार

करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि "व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया और तफ्तीश के बाद महिला और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसके एक साथी की तलाश की जा रही है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.