ETV Bharat / state

DAP नहीं मिलेगी, सुन भड़के शिवपुरी के किसान, चक्का जामकर काटा बवाल - SHIVPURI FARMERS BLOCKED ROAD

शिवपरी में डीएपी खाद नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने सड़क जामकर किया हंगामा, टोकन देकर परेशान करने का लगाया आरोप.

SHIVPURI FARMERS BLOCKED ROAD
डीएपी खाद न मिलने से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 30, 2025 at 7:27 PM IST

3 Min Read

शिवपुरी: जिले में डीएपी खाद का संकट लगातार बना हुआ है. खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों का शुक्रवार को धैर्य छूट गया. नाराज किसानों ने जगतपुर तिराहे पर सड़क जामकर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए. वहीं सूचना मिलते ही कोलारस पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन नाराज किसान सड़क से उठने के लिए तैयार नहीं थे. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से किसानों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया, तब जाकर स्थिति कंट्रोल में आई.

खाद ना मिलने से किसान नाराज

किसानों का आरोप है कि उन्हें पिछले कई दिनों से खाद नहीं मिल रही है. वे रोज सुबह खाद के लिए लाइन में लग जाते हैं और देर शाम तक लाइन में लगे रहने के बाद भी खाद नहीं मिल पाती है और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है. बीते रोज खाद वितरण केंद्र कोलारस द्वारा उन्हें 30 मई के लिए अस्थाई टोकन दिया गया था.

shivpuri Kisan Protest for dap
सड़क जामकर किसानों ने काटा हंगामा (ETV Bharat)

सुबह 5 बजे से लाइन में लगे किसान

साथ ही अधिकारियों ने कहा था कि उस दिन आपको टोकन के साथ खाद दिया जाएगा. जब 30 मई शुक्रवार को किसान खाद लेने पहुंचे तो उनसे यह कह दिया गया कि अभी खाद नहीं आई है. यही वजह थी कि सुबह 5:00 बजे से लाइन में लगे किसान नाराज होकर सड़कों पर प्रदर्शन करने लगे.

Shortage of DAP fertilizer in MP
डीएपी खाद न मिलने से किसानों में आक्रोश (ETV Bharat)

'अधिकारी परेशानी सुनने के तैयार नहीं'

मामले को बिगड़ता देख पुलिस ने मौके पर पहुंची और नाराज किसानों को समझा बुझाया. पुलिस अधिकारी की समझाइश के बाद स्थिति कुछ कंट्रोल में आई. हालांकि, किसान बगैर डीएपी खाद लिए घर लौटने को राजी नहीं हैं. प्रदर्शन कर रहे किसान मृदुल सुर्यवंशी का कहना है, " 14 मई से खाद का टोटन लेकर घूम रहा हूं, अब तक खाद नहीं मिल पाई है. बारिश हो जाने से खेत बुवाई के लिए तैयार हो गए हैं. जिम्मेदार अधिकारी हमारी परेशानी सुनने को तैयार नहीं हैं."

farmers angry for fertilizer tokens
खाद की लाइन में पत्थर रख नबंर का इतंजार करते किसान (ETV Bharat)

'जल्द से जल्द सभी को खाद दी जाएगी'

कोलारस तहसीलदार सचिन भार्गव ने कहा, "डीएपी खाद की मांग को लेकर किसानों द्वारा चक्का जाम किए जाने की जानकारी मिली थी. जैसे ही वितरण केंद्र में डीएपी खाद आती है, हम प्रेस में जानकारी दे देते हैं कि इन टोकन नंबर वालों को खाद दी जाएगी और अगले दिन लाइन लगवाकर किसान को खाद वितरित कर दी जाती है. जैसे खाद आती है सभी को खाद उपलब्ध करवा दी जाएगी."

शिवपुरी: जिले में डीएपी खाद का संकट लगातार बना हुआ है. खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों का शुक्रवार को धैर्य छूट गया. नाराज किसानों ने जगतपुर तिराहे पर सड़क जामकर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए. वहीं सूचना मिलते ही कोलारस पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन नाराज किसान सड़क से उठने के लिए तैयार नहीं थे. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से किसानों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया, तब जाकर स्थिति कंट्रोल में आई.

खाद ना मिलने से किसान नाराज

किसानों का आरोप है कि उन्हें पिछले कई दिनों से खाद नहीं मिल रही है. वे रोज सुबह खाद के लिए लाइन में लग जाते हैं और देर शाम तक लाइन में लगे रहने के बाद भी खाद नहीं मिल पाती है और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है. बीते रोज खाद वितरण केंद्र कोलारस द्वारा उन्हें 30 मई के लिए अस्थाई टोकन दिया गया था.

shivpuri Kisan Protest for dap
सड़क जामकर किसानों ने काटा हंगामा (ETV Bharat)

सुबह 5 बजे से लाइन में लगे किसान

साथ ही अधिकारियों ने कहा था कि उस दिन आपको टोकन के साथ खाद दिया जाएगा. जब 30 मई शुक्रवार को किसान खाद लेने पहुंचे तो उनसे यह कह दिया गया कि अभी खाद नहीं आई है. यही वजह थी कि सुबह 5:00 बजे से लाइन में लगे किसान नाराज होकर सड़कों पर प्रदर्शन करने लगे.

Shortage of DAP fertilizer in MP
डीएपी खाद न मिलने से किसानों में आक्रोश (ETV Bharat)

'अधिकारी परेशानी सुनने के तैयार नहीं'

मामले को बिगड़ता देख पुलिस ने मौके पर पहुंची और नाराज किसानों को समझा बुझाया. पुलिस अधिकारी की समझाइश के बाद स्थिति कुछ कंट्रोल में आई. हालांकि, किसान बगैर डीएपी खाद लिए घर लौटने को राजी नहीं हैं. प्रदर्शन कर रहे किसान मृदुल सुर्यवंशी का कहना है, " 14 मई से खाद का टोटन लेकर घूम रहा हूं, अब तक खाद नहीं मिल पाई है. बारिश हो जाने से खेत बुवाई के लिए तैयार हो गए हैं. जिम्मेदार अधिकारी हमारी परेशानी सुनने को तैयार नहीं हैं."

farmers angry for fertilizer tokens
खाद की लाइन में पत्थर रख नबंर का इतंजार करते किसान (ETV Bharat)

'जल्द से जल्द सभी को खाद दी जाएगी'

कोलारस तहसीलदार सचिन भार्गव ने कहा, "डीएपी खाद की मांग को लेकर किसानों द्वारा चक्का जाम किए जाने की जानकारी मिली थी. जैसे ही वितरण केंद्र में डीएपी खाद आती है, हम प्रेस में जानकारी दे देते हैं कि इन टोकन नंबर वालों को खाद दी जाएगी और अगले दिन लाइन लगवाकर किसान को खाद वितरित कर दी जाती है. जैसे खाद आती है सभी को खाद उपलब्ध करवा दी जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.