शिवपुरी: जिले में डीएपी खाद का संकट लगातार बना हुआ है. खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों का शुक्रवार को धैर्य छूट गया. नाराज किसानों ने जगतपुर तिराहे पर सड़क जामकर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए. वहीं सूचना मिलते ही कोलारस पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन नाराज किसान सड़क से उठने के लिए तैयार नहीं थे. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से किसानों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया, तब जाकर स्थिति कंट्रोल में आई.
खाद ना मिलने से किसान नाराज
किसानों का आरोप है कि उन्हें पिछले कई दिनों से खाद नहीं मिल रही है. वे रोज सुबह खाद के लिए लाइन में लग जाते हैं और देर शाम तक लाइन में लगे रहने के बाद भी खाद नहीं मिल पाती है और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है. बीते रोज खाद वितरण केंद्र कोलारस द्वारा उन्हें 30 मई के लिए अस्थाई टोकन दिया गया था.

सुबह 5 बजे से लाइन में लगे किसान
साथ ही अधिकारियों ने कहा था कि उस दिन आपको टोकन के साथ खाद दिया जाएगा. जब 30 मई शुक्रवार को किसान खाद लेने पहुंचे तो उनसे यह कह दिया गया कि अभी खाद नहीं आई है. यही वजह थी कि सुबह 5:00 बजे से लाइन में लगे किसान नाराज होकर सड़कों पर प्रदर्शन करने लगे.

'अधिकारी परेशानी सुनने के तैयार नहीं'
मामले को बिगड़ता देख पुलिस ने मौके पर पहुंची और नाराज किसानों को समझा बुझाया. पुलिस अधिकारी की समझाइश के बाद स्थिति कुछ कंट्रोल में आई. हालांकि, किसान बगैर डीएपी खाद लिए घर लौटने को राजी नहीं हैं. प्रदर्शन कर रहे किसान मृदुल सुर्यवंशी का कहना है, " 14 मई से खाद का टोटन लेकर घूम रहा हूं, अब तक खाद नहीं मिल पाई है. बारिश हो जाने से खेत बुवाई के लिए तैयार हो गए हैं. जिम्मेदार अधिकारी हमारी परेशानी सुनने को तैयार नहीं हैं."

- शिवपुरी में खाद ने रोक दी वाहनों की रफ्तार, टोकन के लिए किसानों में मार कुटाई
- अशोगनर में DAP नहीं मिलने से किसान परेशान, बीजेपी नेता ने उठाया ऐसा कदम, उड़े होश
'जल्द से जल्द सभी को खाद दी जाएगी'
कोलारस तहसीलदार सचिन भार्गव ने कहा, "डीएपी खाद की मांग को लेकर किसानों द्वारा चक्का जाम किए जाने की जानकारी मिली थी. जैसे ही वितरण केंद्र में डीएपी खाद आती है, हम प्रेस में जानकारी दे देते हैं कि इन टोकन नंबर वालों को खाद दी जाएगी और अगले दिन लाइन लगवाकर किसान को खाद वितरित कर दी जाती है. जैसे खाद आती है सभी को खाद उपलब्ध करवा दी जाएगी."