ETV Bharat / state

शिवपुरी में खाना खाते वक्त गिरा जयदीप, हार्ट अटैक से 14 साल के लड़के की मौत - SHIVPURI 9TH CLASS BOY DEATH

शिवपुरी में 14 साल के लड़के की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई. डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की आशंका जताई.

SHIVPURI 9TH CLASS BOY DEATH
हार्ट अटैक से 14 साल के लड़के की मौत (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 13, 2025 at 10:28 PM IST

2 Min Read

शिवपुरी: आजकल बच्चे, युवाओं से लेकर बुजुर्ग हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं. रात में सोते वक्त, शादी में डांस करते वक्त, जिम में एक्सरसाइज तो स्कूल में बैठे हुए लोगों को दिल का दौरा पड़ रहा है. हार्ट अटैक के केस रोज-रोज बढ़ते जा रहे हैं. वहीं मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में भी एक मामला सामने आया है. जहां 14 साल के छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

खाना खाते वक्त बेहोश होकर गिरा जयदीप

दरअसल, शिवपुरी के फिजिकल थाना क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी निवासी एक 14 वर्षीय छात्र की शनिवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक जयदीप राठौर कक्षा 9वीं का छात्र था. परिजनों के अनुसार, रात करीब 10 बजे जब जयदीप घर पर खाना खा रहा था, तभी अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. जिसके बाद परिजन तुरंत उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे.

नहीं कराया पोस्टमार्टम

जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. फिलहाल जयदीप की मौत का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन आशंका है कि उसे साइलेंट हार्ट अटैक आया होगा. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है. इससे मौत के कारण को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. जयदीप की असमय मौत से परिवार में शोक का माहौल है. वहीं, मोहल्ले में भी मातम पसरा हुआ है.

Shivpuri 9th Class Boy Death
जयदीप राठौर की संदिग्ध परिस्थति में मौत (ETV Bharat)

डॉक्टर ने जताई हार्ट अटैक की आशंका

इस पूरे मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जिला अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर का कहना है कि "देखिए मामले में जिस तरह से बच्चे को लाया गया था उसे देखकर और जो परिवार वालों ने सिमटम बताए थे, उस पर यह कहा जा सकता है कि उसे हृदयघात यानि हार्ट अटैक हुआ था, लेकिन शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ, इसलिए सिर्फ आशंका के अलावा स्पष्ट कुछ भी नहीं कहा जा सकता है."

इसके अलावा फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव का कहना है कि "परिजनों द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई थी. रात को बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे थे और शव को बिना पोस्टमार्टम कराए वापस ले गए थे."

शिवपुरी: आजकल बच्चे, युवाओं से लेकर बुजुर्ग हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं. रात में सोते वक्त, शादी में डांस करते वक्त, जिम में एक्सरसाइज तो स्कूल में बैठे हुए लोगों को दिल का दौरा पड़ रहा है. हार्ट अटैक के केस रोज-रोज बढ़ते जा रहे हैं. वहीं मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में भी एक मामला सामने आया है. जहां 14 साल के छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

खाना खाते वक्त बेहोश होकर गिरा जयदीप

दरअसल, शिवपुरी के फिजिकल थाना क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी निवासी एक 14 वर्षीय छात्र की शनिवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक जयदीप राठौर कक्षा 9वीं का छात्र था. परिजनों के अनुसार, रात करीब 10 बजे जब जयदीप घर पर खाना खा रहा था, तभी अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. जिसके बाद परिजन तुरंत उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे.

नहीं कराया पोस्टमार्टम

जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. फिलहाल जयदीप की मौत का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन आशंका है कि उसे साइलेंट हार्ट अटैक आया होगा. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है. इससे मौत के कारण को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. जयदीप की असमय मौत से परिवार में शोक का माहौल है. वहीं, मोहल्ले में भी मातम पसरा हुआ है.

Shivpuri 9th Class Boy Death
जयदीप राठौर की संदिग्ध परिस्थति में मौत (ETV Bharat)

डॉक्टर ने जताई हार्ट अटैक की आशंका

इस पूरे मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जिला अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर का कहना है कि "देखिए मामले में जिस तरह से बच्चे को लाया गया था उसे देखकर और जो परिवार वालों ने सिमटम बताए थे, उस पर यह कहा जा सकता है कि उसे हृदयघात यानि हार्ट अटैक हुआ था, लेकिन शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ, इसलिए सिर्फ आशंका के अलावा स्पष्ट कुछ भी नहीं कहा जा सकता है."

इसके अलावा फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव का कहना है कि "परिजनों द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई थी. रात को बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे थे और शव को बिना पोस्टमार्टम कराए वापस ले गए थे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.