ETV Bharat / state

मोजे में छिपाकर रखी थी 25 लाख की स्मैक ड्रग्स, सप्लाई करने से पहले पुलिस ने दबोचा - SHIVPURI SMACK DRUGS RECOVERED

शिवपुरी में 102 ग्राम प्रतिबंधित स्मैक बरामद की गई है. आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया.

SHIVPURI SMACK DRUGS RECOVERED
मौजे में छिपाकर रखा था 25 लाख का स्मैक ड्रग्स (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 13, 2025 at 2:26 PM IST

2 Min Read

शिवपुरी: पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 25 लाख रुपए कीमत की 102 ग्राम प्रतिबंधित स्मैक बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के पास स्थित पाम पार्क के पास से सप्लाई करने की फिराक में था. इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया और गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

मोजे में छुपा रखी थी 25 लाख की स्मैक

जानकारी के अनुसार, मुखबिर ने सूचना दी थी कि आरोपी प्रतिबंधित स्मैक सप्लाई करने के फिराक में था. जिसके पास पुलिस एक्टिव हुई. मुखबिर की सूचना के आधार पर मेडिकल कॉलेज के पास मौजूद पाम पार्क से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि आरोपी ने अपने जूते के मोजे में प्रतिबंधित स्मैक छुपाई थी. जिसकी कीमत करीब 25 लाख बताई जा रही है.

एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी को भेजा जेल (ETV Bharat)

एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी को भेजा जेल

एडिशनल एसपी संजीव मुले ने बताया कि "कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुना निवासी नीरज राणा के पास से प्रतिबंधित स्मैक जब्त की है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह स्मैक कहां से लाया है और किसे देने जा रहा था. आरोपी के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं." फिलहाल एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेजा दिया गया है.

शिवपुरी: पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 25 लाख रुपए कीमत की 102 ग्राम प्रतिबंधित स्मैक बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के पास स्थित पाम पार्क के पास से सप्लाई करने की फिराक में था. इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया और गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

मोजे में छुपा रखी थी 25 लाख की स्मैक

जानकारी के अनुसार, मुखबिर ने सूचना दी थी कि आरोपी प्रतिबंधित स्मैक सप्लाई करने के फिराक में था. जिसके पास पुलिस एक्टिव हुई. मुखबिर की सूचना के आधार पर मेडिकल कॉलेज के पास मौजूद पाम पार्क से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि आरोपी ने अपने जूते के मोजे में प्रतिबंधित स्मैक छुपाई थी. जिसकी कीमत करीब 25 लाख बताई जा रही है.

एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी को भेजा जेल (ETV Bharat)

एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी को भेजा जेल

एडिशनल एसपी संजीव मुले ने बताया कि "कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुना निवासी नीरज राणा के पास से प्रतिबंधित स्मैक जब्त की है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह स्मैक कहां से लाया है और किसे देने जा रहा था. आरोपी के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं." फिलहाल एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेजा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.