लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम साफ चल रहा है. जिसके चलते जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में सड़कों से बर्फ हटाई जा रही है. ऐसे में बीआरओ द्वारा सड़कों को खोलने का काम किया जा रहा है. वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि एक सप्ताह के अंदर शिंकुला दर्रे से भी बर्फ हटा दी जाएगी. जिसके बाद लद्दाख की जांस्कर घाटी को भी गाड़ियों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जाएगा. इसके अलावा माइनस तापमान में भी बीआरओ की टीम मनाली लेह सड़क मार्ग से बर्फ हटाने में जुटी हुई है. ऐसे में इन दोनों सड़कों के बहाल होने से लाहौल घाटी के साथ-साथ पर्यटन नगरी मनाली के कारोबार में भी तेजी आएगी.
घाटी में एवलांच का खतरा
प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के कारण विभिन्न जगहों पर एवलांच का खतरा बना हुआ है. मनाली के सोलंगनाला से अटल-टनल के साउथ पोर्टल तक जगह-जगह एवलांच का खतरा बना हुआ है. बीते दिनों भी यहां पर एवलांच हुआ था. जिससे घाटी में खतरा लगातार मंडरा रहा है. वहीं, मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश में आगामी दिनों के लिए मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. ऐसे में प्रदेश में तापमान भी बढ़ सकता है.

पहाड़ियों पर बिछी बर्फ की मोटी चादर
लाहौल घाटी के ग्रामीण तेंजिन व दोरजे ने बताया कि घाटी में अभी बर्फबारी नहीं हो रही है, लेकिन पहाड़ियों पर बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है. ऐसे में अब गर्मियों में पानी की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं, उन्हें उम्मीद है कि इस साल यहां का कृषि सीजन भी काफी अच्छा रहेगा.
"लाहौल घाटी में अच्छी बर्फबारी हुई है और पेयजल स्रोत भी रिचार्ज हुए हैं. अब मौसम खुलने के बाद किसान अपने कृषि कार्यों में भी जुट गए हैं. वहीं, बर्फबारी के बाद अब लाहौल घाटी में सैलानियों का आना-जाना भी जारी हो गया है. जल्द ही शिंकुला दर्रे से भी बर्फ को हटा दिया जाएगा और लोगों की आवाजाही दर्रे से जांस्कर घाटी होते हुए कारगिल तक आसान हो जाएगी." - कुंगा बौद्ध, जिला परिषद सदस्य, लाहौल-स्पीति