ETV Bharat / state

सचिवालय के बाहर दृष्टिबाधितों ने किया चक्का जाम, विभिन्न विभागों में कोटे के तहत भर्ती करने की मांग - SHIMLA VISUALLY IMPAIRED PROTESTS

शिमला में दृष्टिबाधितों ने चक्का जाम किया और सरकार से विभिन्न विभागों में 4 फीसदी कोटे पर जल्द भर्ती करने की मांग की.

शिमला में दृष्टिबाधितों का चक्का जाम
शिमला में दृष्टिबाधितों का चक्का जाम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 27, 2025 at 9:49 PM IST

2 Min Read

शिमला: पिछले 523 दिनों से शिमला में प्रदर्शन कर रहे दृष्टिबाधितों ने आज सचिवालय के नजदीक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन और चक्का जाम किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार से विभिन्न विभागों में दृष्टिबाधितों के खाली पदों को जल्द से जल्द भरने की मांग की.

शिमला में दृष्टिबाधित सड़क के बीचो-बीच धरने पर बैठ गए और दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस उन्हें हटाने लगी तो खींचतान में एक दृष्टिबाधित सड़क से नीचे खाई में गिर गया, जिसे गंभीर चोटें आई है. घायल को इलाज के लिए आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया.

इसके बाद सभी दृष्टिबाधित बीच सड़क में बैठ गए और दोनों तरफ से वाहनों की आवाज आई बंद कर दी, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दृष्टिबाधितों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो सचिवालय के बाहर ही अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर देंगे.

दृष्टिबाधित राजेश ठाकुर ने कहा कि वे शिमला में 523 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी उनकी सुध लेने नहीं आ रहा है. आज यहां पर हम प्रदर्शन करने पहुंचे तो पुलिस ने हमारे एक साथी को धक्का देकर नीचे गिरा दिया. जिसकी हालत गंभीर है. वहीं, एक महिला को भी धक्का लगने से बाजू में चोटें आई है. वहीं, उन्होंने धक्का मुक्की करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग भी उठाई.

दृष्टिबाधित राजेश ठाकुर ने कहा, "संघ की ओर से प्रदेश सरकार से विभिन्न विभागों में दृष्टिबाधितों के लिए जो 4 फीसदी कोटा रखा गया है, उसे जल्द भरने की मांग की जा रही है. लेकिन सरकार की ओर से आश्वासन ही दिए जा रहे हैं. वहीं, अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती तो वे यहीं पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ जाएंगे".

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा के बाहर भाजपा का हल्ला बोल, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर सरकार को घेरा

शिमला: पिछले 523 दिनों से शिमला में प्रदर्शन कर रहे दृष्टिबाधितों ने आज सचिवालय के नजदीक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन और चक्का जाम किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार से विभिन्न विभागों में दृष्टिबाधितों के खाली पदों को जल्द से जल्द भरने की मांग की.

शिमला में दृष्टिबाधित सड़क के बीचो-बीच धरने पर बैठ गए और दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस उन्हें हटाने लगी तो खींचतान में एक दृष्टिबाधित सड़क से नीचे खाई में गिर गया, जिसे गंभीर चोटें आई है. घायल को इलाज के लिए आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया.

इसके बाद सभी दृष्टिबाधित बीच सड़क में बैठ गए और दोनों तरफ से वाहनों की आवाज आई बंद कर दी, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दृष्टिबाधितों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो सचिवालय के बाहर ही अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर देंगे.

दृष्टिबाधित राजेश ठाकुर ने कहा कि वे शिमला में 523 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी उनकी सुध लेने नहीं आ रहा है. आज यहां पर हम प्रदर्शन करने पहुंचे तो पुलिस ने हमारे एक साथी को धक्का देकर नीचे गिरा दिया. जिसकी हालत गंभीर है. वहीं, एक महिला को भी धक्का लगने से बाजू में चोटें आई है. वहीं, उन्होंने धक्का मुक्की करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग भी उठाई.

दृष्टिबाधित राजेश ठाकुर ने कहा, "संघ की ओर से प्रदेश सरकार से विभिन्न विभागों में दृष्टिबाधितों के लिए जो 4 फीसदी कोटा रखा गया है, उसे जल्द भरने की मांग की जा रही है. लेकिन सरकार की ओर से आश्वासन ही दिए जा रहे हैं. वहीं, अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती तो वे यहीं पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ जाएंगे".

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा के बाहर भाजपा का हल्ला बोल, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर सरकार को घेरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.