ETV Bharat / state

शिमला समर फेस्टिवल: 150 महिलाओं ने मालरोड पर डाली महानाटी - SUMMER FESTIVAL 2025

शिमला में समर फेस्टिवल 2025 के अवसर पर 150 महिलाओं ने मालरोड पर महानाटी डाली.

Shimla Summer Festival 2025
शिमला समर फेस्टिवल 2025 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : June 2, 2025 at 1:08 PM IST

2 Min Read

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में समर फेस्टिवल 2025 शुरू हो गया है. 01 से 05 जून 2025 तक शिमला समर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान रविवार को समर फेस्टिवल के पहले दिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की थीम पर शिमला के मालरोड पर महानाटी का आयोजन किया गया. जिसमें शिमला शहरी और मशोबरा प्रोजेक्ट की लगभग 150 महिलाओं ने भाग लिया. इस महानाटी में एडीसी अभिषेक वर्मा और एडीएम प्रोटोकोल ज्योति राणा भी मौजूद रही.

मालरोड पर महानाटी प्रस्तुत करती महिलाएं (ETV Bharat)

"समर फेस्टिवल में महानाटी का लक्ष्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. आज महिलाएं हर क्षेत्र में लोहा मनवा रही हैं. देश दुनिया की अर्थव्यवस्था में अग्रणी भूमिका में महिलाओं की सहभागिता बढ़ रही है. जिले भर में महिला मंडल सामाजिक कार्यों के साथ स्वरोजगार को विकसित करते हुए घर द्वार पर आर्थिकी अर्जित कर रही हैं." - एडीसी अभिषेक वर्मा

Shimla Summer Festival 2025
शिमला में 150 महिलाओं की महानाटी (ETV Bharat)

गायिका निधि रस्तोगी रही आकर्षण का केंद्र

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ममता पॉल ने बताया कि शिमला समर फेस्टिवल के दौरान पांच दिन तक महिलाएं महानाटी में हिस्सा लेंगी. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड के जवानों ने भी अपनी मधुर धुनों से लोगों का खूब मनोरंजन किया. समर फेस्टिवल की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया. इसके अलावा प्रसिद्ध पार्श्व गायिका निधि रस्तोगी सांस्कृतिक संध्या की मुख्य आकर्षण रही. उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला से 3 राज्यों के सांस्कृतिक दलों ने प्रस्तुतियां दी. जिसमें हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर राज्य के दल शामिल रहे.

ये भी पढ़ें: ये है हिमाचल का 15 मंजिला 'ताजमहल', टूटे दिल से राजा ने 'अमर' कर दिया था अपना प्रेम

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में समर फेस्टिवल 2025 शुरू हो गया है. 01 से 05 जून 2025 तक शिमला समर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान रविवार को समर फेस्टिवल के पहले दिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की थीम पर शिमला के मालरोड पर महानाटी का आयोजन किया गया. जिसमें शिमला शहरी और मशोबरा प्रोजेक्ट की लगभग 150 महिलाओं ने भाग लिया. इस महानाटी में एडीसी अभिषेक वर्मा और एडीएम प्रोटोकोल ज्योति राणा भी मौजूद रही.

मालरोड पर महानाटी प्रस्तुत करती महिलाएं (ETV Bharat)

"समर फेस्टिवल में महानाटी का लक्ष्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. आज महिलाएं हर क्षेत्र में लोहा मनवा रही हैं. देश दुनिया की अर्थव्यवस्था में अग्रणी भूमिका में महिलाओं की सहभागिता बढ़ रही है. जिले भर में महिला मंडल सामाजिक कार्यों के साथ स्वरोजगार को विकसित करते हुए घर द्वार पर आर्थिकी अर्जित कर रही हैं." - एडीसी अभिषेक वर्मा

Shimla Summer Festival 2025
शिमला में 150 महिलाओं की महानाटी (ETV Bharat)

गायिका निधि रस्तोगी रही आकर्षण का केंद्र

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ममता पॉल ने बताया कि शिमला समर फेस्टिवल के दौरान पांच दिन तक महिलाएं महानाटी में हिस्सा लेंगी. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड के जवानों ने भी अपनी मधुर धुनों से लोगों का खूब मनोरंजन किया. समर फेस्टिवल की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया. इसके अलावा प्रसिद्ध पार्श्व गायिका निधि रस्तोगी सांस्कृतिक संध्या की मुख्य आकर्षण रही. उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला से 3 राज्यों के सांस्कृतिक दलों ने प्रस्तुतियां दी. जिसमें हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर राज्य के दल शामिल रहे.

ये भी पढ़ें: ये है हिमाचल का 15 मंजिला 'ताजमहल', टूटे दिल से राजा ने 'अमर' कर दिया था अपना प्रेम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.