शिमला: राजधानी शिमला में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी. हादसे में एचआरटीसी की बस की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल शिमला के ओल्ड बस स्टैंड में मंगलवार देर शाम को एचआरटीसी की एक बस शिमला से नालहटी के लिए जा रही थी. जब ये हादसा हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतक की नहीं हुई पहचान
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि मंगलवार शाम को एचआरटीसी बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बस अभी बस स्टैंड से निकली ही थी की एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद व्यक्ति घायल हो गया. जिसे पुलिस द्वारा फौरन इलाज के लिए डीडीयू जोनल अस्पताल शिमला ले जाया गया. जहां व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मृतक की पहचान पता करने में जुटी हुई है.
बस ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय व्यक्ति राजिंदर कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि एचआरटीसी की एक बस तेज गति और लापरवाही से ओल्ड बस स्टैंड से बाहर की ओर आ रही थी. इस दौरान बस ने शौचालय के पास एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. जिसके चलते व्यक्ति बस और वहां लगे एक खंभे के बीच में बुरी तरह से फंस गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
"हादसे में व्यक्ति को छाती और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई थी. जिसके बाद उसे तुरंत डीडीयू जोनल अस्पताल शिमला ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे वहां मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मोटर वाहन अधिनियम की धारा 281 और 106(1) के तहत मामले की जांच कर रही है. मृतक की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं." - संजीव गांधी, एसपी शिमला
पहले भी हो चुके हैं हादसे
गौरतलब है कि ओल्ड बस स्टैंड शिमला में ये पहला हादसा नहीं है. इससे पहले भी दो बड़े हादसों में एक महिला और एक पुरुष की बस की चपेट में आने से मौत हो चुकी है. बावजूद इसके बस अड्डे पर बस ड्राइवर की लापरवाही के चलते हादसे नहीं रुक रहे हैं. जिससे मासूम लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं.