शिमला: हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है. एक अप्रैल से शिमला जिले में पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. महिला-पुरुष वर्ग की ये भर्ती प्रक्रिया 11 अप्रैल तक चलेगी. इससे पहले 11 मार्च से शुरू होने वाले पुलिस भर्ती के ग्राउंड टेस्ट को स्थगित कर दिया गया था. पुलिस लाइन भराड़ी में सुबह छह बजे से ग्राउंड टेस्ट होगा. पुलिस विभाग में 1088 पदों पर कांस्टेबल की भर्ती होगी.
जिला शिमला में पुलिस भर्ती के लिए करीब 13 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. पुलिस भर्ती के ग्राउंड टेस्ट के लिए 250 जवानों और पुलिस अधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा. 1 अप्रैल से 4 अप्रैल तक महिला अभ्यर्थियों की भर्ती होगी. इसमें 1 अप्रैल को 800 महिला अभ्यर्थियों को ग्राउंड टेस्ट के लिए बुलाया गया है. जिसमें 22025746 से 22026545 रोल नंबर तक महिला अभ्यर्थी ग्राउंड टेस्ट देंगी.

इसी तरह 2 अप्रैल को 1200 महिला अभ्यर्थी टेस्ट देगी. इस दिन 22026546 रोल नंबर से 22027745 महिला अभ्यर्थी ग्राउंड टेस्ट देंगी. 3 अप्रैल को भी 1200 महिलाओं का ग्राउंड टेस्ट होगा. इसमें 22027746 रोल नंबर से 22028945 तक महिला उम्मीदवार भाग लेंगी. 4 अप्रैल को 1243 महिलाओं को बुलाया गया है. इसमें 22028946 रोल नंबर से 22030188 तक महिला अभ्यर्थी टेस्ट देंगी.
5 अप्रैल से पुरुष उम्मीदवारों की होगी भर्ती.
इसके बाद पांच अप्रैल से पुरुष वर्ग की भर्ती शुरू होगी. इसमें 10 अप्रैल तक लगातार प्रतिदिन 1200 अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा. वहीं, 11 अप्रैल को 1152 अभ्यर्थी ग्राउंड टेस्ट देंगे. 5 अप्रैल को रोल नंबर 21060965 से 21062164 रोल नंबर तक, 6 अप्रैल को 21062165 रोल नंबर से 21063364 रोल नंबर तक, 7 अप्रैल को 21063365 से 21063365 रोल नंबर 21064564 तक, 8 अप्रैल को 21064565 रोल नंबर से 21065764 रोल नंबर तक, 9 अप्रैल को 21065765 रोल नंबर से 21066964 रोल नंबर तक, 10 अप्रैल को 21066965 रोल नंबर से 21068164 रोल नंबर तक और 11 अप्रैल को 21068165 रोल नंबर से 21069316 रोल नंबर तक उम्मीदवार ग्राउंड टेस्ट में भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें: पूर्व और सेवारत सैनिकों के बच्चों को करवाया जाएगा निशुल्क क्रैश कोर्स, इन परीक्षाओं की मिलेगी कोचिंग