ETV Bharat / state

शातिर के निशाने पर PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह का बैंक खाता, खुद को बताया सचिवालय का कर्मचारी - HIMACHAL FRAUD CASE

हिमाचल प्रदेश में शातिर द्वारा लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के खाते से लाखों की ठगी का असफल प्रयास किया गया.

Shimla Fraud Case
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : April 6, 2025 at 2:04 PM IST

2 Min Read

शिमला: हिमाचल प्रदेश में ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. आए दिन शातिर अलग-अलग तरीकों से ठगी को अंजाम दे रहे हैं. आम लोगों से लेकर प्रदेश के अधिकारियों तक को ये शातिर अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. अब ये शातिर मंत्रियों को भी ठगी का शिकार बनाने के फिराक में है. ताजा मामले में प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बैंक खाते से एक ठग ने धोखाधड़ी करने के प्रयास का मामला सामने आया है. शातिर ने पीडब्ल्यूडी मंत्री के बैंक खाते से पैसे निकालने की नाकाम कोशिश की.

शातिर ने खुद को बताया सचिवालय का कर्मचारी

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि मामला हिमाचल प्रदेश विधानसभा में यूको बैंक की शाखा में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह के खाते का है. यूको बैंक की मुख्य प्रबंधक प्रिया छाबड़ा ने बालूगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने बैंक में फोन किया था. उसने खुद को सचिवालय का कर्मचारी बताया और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के खाते की शेष राशि जानने की कोशिश की.

ऐसे नाकाम हुई ठगी की कोशिश

इसके बाद उसने 7 लाख 85 हजार 521 रुपये का आरटीजीएस ट्रांसफर करने को कहा, लेकिन बैंक प्रबंधक ने जब कॉलर की पहचान की जांच की तो मामला संदिग्ध लगा. इस दौरान मंत्री के निजी सचिव को बैंक ने संपर्क किया. जिसके बाद उनके हस्तक्षेप से यह धोखाधड़ी का प्रयास नाकाम हो गया. पुलिस ने बैंक प्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

"पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह के खाते से लाखों की ठगी का असफल प्रयास किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है और किसने कॉल किया, इसका पता लगाया जा रहा है." - संजीव गांधी, एसपी शिमला

ये भी पढ़ें: पकड़े गए कानूनगो और पटवारी 'साहब', एक साथ खुला दोनों का राज

शिमला: हिमाचल प्रदेश में ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. आए दिन शातिर अलग-अलग तरीकों से ठगी को अंजाम दे रहे हैं. आम लोगों से लेकर प्रदेश के अधिकारियों तक को ये शातिर अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. अब ये शातिर मंत्रियों को भी ठगी का शिकार बनाने के फिराक में है. ताजा मामले में प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बैंक खाते से एक ठग ने धोखाधड़ी करने के प्रयास का मामला सामने आया है. शातिर ने पीडब्ल्यूडी मंत्री के बैंक खाते से पैसे निकालने की नाकाम कोशिश की.

शातिर ने खुद को बताया सचिवालय का कर्मचारी

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि मामला हिमाचल प्रदेश विधानसभा में यूको बैंक की शाखा में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह के खाते का है. यूको बैंक की मुख्य प्रबंधक प्रिया छाबड़ा ने बालूगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने बैंक में फोन किया था. उसने खुद को सचिवालय का कर्मचारी बताया और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के खाते की शेष राशि जानने की कोशिश की.

ऐसे नाकाम हुई ठगी की कोशिश

इसके बाद उसने 7 लाख 85 हजार 521 रुपये का आरटीजीएस ट्रांसफर करने को कहा, लेकिन बैंक प्रबंधक ने जब कॉलर की पहचान की जांच की तो मामला संदिग्ध लगा. इस दौरान मंत्री के निजी सचिव को बैंक ने संपर्क किया. जिसके बाद उनके हस्तक्षेप से यह धोखाधड़ी का प्रयास नाकाम हो गया. पुलिस ने बैंक प्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

"पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह के खाते से लाखों की ठगी का असफल प्रयास किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है और किसने कॉल किया, इसका पता लगाया जा रहा है." - संजीव गांधी, एसपी शिमला

ये भी पढ़ें: पकड़े गए कानूनगो और पटवारी 'साहब', एक साथ खुला दोनों का राज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.